Move to Jagran APP

Most Surveilled Cities: चीन के इन 20 शहरों में होती है सबसे ज्यादा निगरानी, टॉप 50 में भारत के सिर्फ दो शहर

Most Surveilled Cities in the World वर्ल्ड ऑफ स्टैटिक्स के मुताबिक प्रति वर्ग मील में सबसे अधिक निगरानी कैमरे (CCTV Camera) लगाने के मामले में शेन्जेन दुनिया का पहला शहर बन गया। शेन्जेन में प्रति वर्ग मील 7462 कैमरे इंस्टॉल हैं। वर्ल्ड ऑफ स्टैटिक्स ने 106 शहरों की सूची जारी की। हालांकि टॉप 20 में शहरों में कोई भी भारतीय शहर शुमार नहीं है।

By Anurag GuptaEdited By: Anurag GuptaPublished: Fri, 23 Jun 2023 01:59 AM (IST)Updated: Fri, 23 Jun 2023 01:59 AM (IST)
इन शहरों में होती है सबसे ज्यादा निगरानी

नई दिल्ली, ऑनलाइन डेस्क। विश्व के सबसे ज्यादा निगरानी वाले टॉप 10 या फिर टॉप 20 शहरों की बात करें तो सिर्फ और सिर्फ चीन का ही नाम सामने आता है। चीन ही एकमात्र ऐसा देश है जिसके 20 शहरों में सबसे ज्यादा कैमरे लगे हैं। यह डेटा वर्ल्ड ऑफ स्टैटिक्स ने जारी किया है।

वर्ल्ड ऑफ स्टैटिक्स के मुताबिक, प्रति वर्ग मील में सबसे अधिक निगरानी कैमरे (CCTV Camera) लगाने के मामले में शेन्जेन दुनिया का पहला शहर बन गया। शेन्जेन में प्रति वर्ग मील 7,462 कैमरे इंस्टॉल हैं। वर्ल्ड ऑफ स्टैटिक्स ने 106 शहरों की सूची जारी की। हालांकि, टॉप 20 में शहरों में कोई भी भारतीय शहर शुमार नहीं है।

इस सूची में सियोल, सिंगापुर, न्यूयॉर्क, मॉस्को, लंदन, ढाका, मैक्सिको सिटी, बैंकॉक, लॉस एंजिल्स का भी जिक्र है। सियोल को प्रति वर्ग मील में लगाए गए सीसीटीवी कैमरों की संख्या 618 है। ऐसे में सियोल को 35वां स्थान मिला है।

भारतीय शहरों का क्या है हाल?

भारतीय शहरों की बात की जाए तो टॉप 50 में महज 2 ही शहर शुमार हैं। इनमें राष्ट्रीय राजधानी और हैदराबाद का नाम शामिल हैं। इस सूची में दिल्ली को 22वां, जबकि हैदराबाद को 41वां स्थान मिला है। दिल्ली में प्रति वर्ग मील 1,490 कैमरे लगे हुए हैं। हालांकि, हैदाराबाद में प्रति वर्ग मील में महज 321 कैमरे लगे हैं।

रैंकिंग शहर का नाम कैमरे (प्रति वर्ग मील)
1 शेन्जेन 7,462
2 वुहान 6,488
3 शंघाई 5,239
4-20 चीन के शहर शामिल
21 बीजिंग 1,500
22 दिल्ली 1,490
35 सियोल 618
40 सिंगापुर 387
41 हैदराबाद 321
44 न्यूयॉर्क 235

इन शहरों में लगे हैं सबसे कम कैमरे

चिली की राजधानी सेंटियागो में प्रति वर्ग मील 3 कैमरे लगे हैं। इस संख्या के साथ ही सेंटियागों लिस्ट में सबसे नीचे हैं, जबकि नाइजीरिया के शहर लागोस में प्रति वर्ग मील पर 6 और जापान के टोक्यो में 7 कैमरे लगे हुए हैं।

शहर प्रति वर्ग मील कैमरे
सेंटियागो 3
लागोस 6
टोक्यो 7
रोम 8
तेहरान 8
टोरंटो 9


This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.