PMGKAY Scheme: 'अच्छे दिन के 10 साल बाद भी इसकी जरूरत...', PM की मुफ्त राशन योजना के विस्तार पर कपिल सिब्बल का तंज
PMGKAY Scheme राज्यसभा सांसद कपिल सिब्बल ने सोमवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की इस घोषणा पर कटाक्ष किया कि उनकी सरकार मुफ्त राशन योजना को पांच साल के लिए बढ़ाएगी उन्होंने कहा कि 10 साल के अच्छे दिन के बाद भी इसकी जरूरत थी।
By AgencyEdited By: Babli KumariUpdated: Mon, 06 Nov 2023 10:26 AM (IST)
पीटीआई, नई दिल्ली। प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना के तहत करोड़ों गरीब लोगों को हर महीने मुफ्त राशन मिलता है। प्रधानमंत्री मोदी ने इस योजना को 5 साल और बढ़ाने का एलान किया है। इस योजना के विस्तार को लोग दिवाली का उपहार समझ रहे हैं। इस घोषणा को लेकर राज्यसभा सांसद कपिल सिब्बल ने सोमवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की इस घोषणा पर कटाक्ष किया है। उन्होंने पीएम को तंज कसते हुए कहा कि ''10 साल के अच्छे दिन'' के बाद भी इसकी जरूरत थी।
सोशल मीडिया एक्स (जिस पहले ट्विटर कहा जाता था) पर एक पोस्ट करते हुए कपिल सिब्बल ने कहा, "ग्लोबल हंगर इंडेक्स में भारत 125 देशों में से 111वें स्थान पर है (13 अक्टूबर, 2023)। भारत ने रैंकिंग को खारिज कर दिया। अब पीएम पीएमजीकेए योजना को और 5 साल के लिए बढ़ाते हैं ताकि 'लोगों को भूखा न सोना पड़े।' यह अच्छे दिन के 10 साल बाद? पूर्व केंद्रीय मंत्री ने पीएम मोदी से सवाल किया।
आपको बता दें कि कपिल सिब्बल यूपीए I और II के दौरान केंद्रीय मंत्री थे। उन्होंने पिछले साल मई में कांग्रेस छोड़ दी थी और समाजवादी पार्टी के समर्थन से एक स्वतंत्र सदस्य के रूप में राज्यसभा के लिए चुने गए।