Move to Jagran APP

सिक्किम में सेना के जवानों को ले जा रहा ट्रक खाई में गिरा, तीन की मौत, तीन गंभीर रूप से जख्‍मी

पूर्वी सिक्किम में सेना के जवानों को ले जा रहा एक ट्रक भीषण हादसे का शिकार हो गया। समाचार एजेंसी पीटीआइ की रिपोर्ट के मुताबिक बुधवार को यह ट्रक खाई में गिर गया जिससे तीन जवानों की मौत हो गई...

By Krishna Bihari SinghEdited By: Updated: Wed, 30 Jun 2021 08:20 PM (IST)
Hero Image
पूर्वी सिक्किम में सेना के जवानों को ले जा रहा एक ट्रक भीषण हादसे का शिकार हो गया।
गंगटोक, एजेंसियां। पूर्वी सिक्किम में सेना के जवानों को ले जा रहा एक ट्रक भीषण हादसे का शिकार हो गया। समाचार एजेंसी पीटीआइ की रिपोर्ट के मुताबिक बुधवार को यह ट्रक खाई में गिर गया जिससे तीन जवानों की मौत हो गई जबकि तीन अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए। पुलिस ने बताया कि यह दुर्घटना न्यू जवाहलाल नेहरू रोड पर हुई। एक अधिकारी ने बताया कि यह मार्ग गंगटोक को सोमगो झील और भारत-चीन सीमा के निकट नाथुला से जोड़ता है।  

अधिकारी के मुताबिक ट्रक में कुमाऊं रेजिमेंट के छह जवान सवार थे जो गंगटोक की तरफ जा रहे थे। यह हादसा चालक के वाहन से नियंत्रण खोने के चलते हुआ। वाहन 600 फुट गहरी खाई में जा गिरा। चालक एवं दो अन्य जवानों की मौत मौके पर ही हो गई। सेना, बीआरओ, पुलिस और स्थानीय लोगों ने इस दुर्गम क्षेत्र में खराब मौसम के बीच बचाव अभियान चलाया। तीन घायल जवानों को गंगटोक के सेना अस्पताल में भर्ती कराया। बाद में घायल जवानों को गंगटोक के सेना अस्पताल से बंगाल के सिलीगुड़ी में इलाज के लिए भेजा गया।

इस बीच देश में सबसे लंबे वक्त तक कोरोना से मुक्त रहा सिक्किम अब उन राज्यों में शामिल हो गया है जहां संक्रमण की दर 10 फीसद से अधिक है। सिक्किम में पिछले साल मई में कोरोना का पहला मामला मिला था। इसके बाद से अबतक राज्‍य में 20,0334 मामले सामने आ चुके हैं। यही नहीं 1,62,824 नमूनों की जांच की जा चुकी है। इस छोटे से हिमालयी राज्य में पिछले हफ्ते औसत संक्रमण दर 16 फीसद दर्ज की गई जो राष्ट्रीय साप्ताहिक दर 2.81 फीसद से ज्‍यादा है। वहीं विपक्षी दलों ने महामारी को रोकने के लिए राज्य सरकार की कोशिशों पर नाराजगी जताई है।