त्रिपुरा के मुख्यमंत्री बिप्लब कुमार देब की हत्या की कोशिश करने वाले तीन युवक गिरफ्तार, बाल-बाल बचे सीएम
पुलिस के मुताबिक वाहन जैसे ही देब के पास से गुजरा तो वो एक तरफ हो गए और इस घटना में उनका एक सुरक्षाकर्मी मामूली रूप से घायल हो गया। सुरक्षाकर्मियों ने उस वाहन को रोकने की कोशिश की लेकिन वो सफल नहीं हो सके।
By Neel RajputEdited By: Updated: Sat, 07 Aug 2021 03:59 PM (IST)
अगरतला, प्रेट्र। त्रिपुरा के मुख्यमंत्री बिप्लब कुमार देब की हत्या का प्रयास करने के आरोप में तीन व्यक्तियों को गिरफ्तार किया गया है। सीएम देब गुरुवार शाम उस समय बाल-बाल बच गए, जब एक तेज रफ्तार कार से उनको कुचलने की कोशिश की गई। उन्होंने दूसरी तरफ कूदकर अपनी जान बचाई। कार उनके सुरक्षा घेरे में घुस गई थी। इसमें उनका एक सुरक्षाकर्मी घायल हो गया। पुलिस ने शनिवार को बताया कि मुख्यमंत्री देब श्यामा प्रसाद मुखर्जी लेन स्थित अपने सरकारी आवास के निकट गुरुवार शाम टहलने के लिए निकले थे। उसी दौरान कार सवार तीन व्यक्ति उनके सुरक्षा घेरे में घुस गए। कार जैसे ही देब के पास से गुजरी, वह तेजी से दूसरी ओर कूद गए। इस घटना में उनका एक सुरक्षाकर्मी मामूली रूप से घायल हो गया।
सीएम के सुरक्षा दस्ते ने कार को रोकने का प्रयास किया, लेकिन पकड़ में नहीं आई। पुलिस के अनुसार, तीन व्यक्तियों को शहर के केरचाऊमुहानी से गिरफ्तार किया गया। उनकी कार भी जब्त कर ली गई है। तीनों आरोपितों को शुक्रवार को मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट पीपी पाल की अदालत में पेश किया गया, जहां से उन्हें 14 दिन की रिमांड पर जेल भेज दिया गया। सहायक लोक अभियोजक बिद्युत सूत्रधार ने बताया कि तीनों आरोपितों की उम्र 20 वर्ष से ज्यादा है और उनकी मंशा के बारे में अभी कुछ पता नहीं चला है। पुलिस पूछताछ में उनके इरादे का पता लगाने का प्रयास करेगी।
समाचार एजेंसी आइएएनएस के मुताबिक, एक पुलिस अधिकारी ने कहा कि यह घटना कोविड रात्रि कर्फ्यू के दौरान हुई और तीनों युवकों ने न सिर्फ कर्फ्यू नियमों का उल्लंघन किया बल्कि अवैध रूप से छह पुलिस बैरिकेड्स को भी तोड़ा। इसके अलावा शराब के नशे में धुत इन तीन युवकों को रोकने की कोशिश करने वाले एक पुलिसकर्मी पर भी हमला किया।
तीनों के खिलाफ तेज ड्राइविंग, सरकारी कर्मचारियों की ड्यूटी पर बाधा डालने, सरकारी कर्मचारियों को जानबूझकर घायल करने और त्रिपुरा के सीएम की हत्या के प्रयास सहित विभिन्न आरोपों में मामला दर्ज किया गया। पुलिस ने अब कार और उनके मोबाइल फोन जब्त कर लिए हैं और उनके घरों और अन्य स्थानों पर छापेमारी कर रही है।
यह भी पढ़ें : केंद्रीय जलशक्ति मंत्री ने कहा- महिलाओं को सिर पर नहीं ढोना होगा पानी, 2024 तक हर घर पहुंचेगी पाइप लाइन