Flying Ban: इंडिगो ने तीन शख्स पर लगाया प्रतिबंध, केरल मुख्यमंत्री के खिलाफ प्लेन मे लगाए थे नारे
केरल के मुख्यमंत्री के खिलाफ नारे लगाना यूथ कांग्रेस के कार्यकर्ताओं को महंगा पड़ गया। इंडिगो की ओर से मामले की जांच के लिए गठित समिति ने दो सप्ताह के लिए इनकी हवाई यात्रा पर प्रतिबंध लगा दिया है।
By Monika MinalEdited By: Updated: Mon, 18 Jul 2022 12:28 PM (IST)
नई दिल्ली, एजेंसी। केरल की सत्तारूढ़ लेफ्ट डेमोक्रेटिक फ्रंट के संयोजक इ पी जयराजन और दो युवा कांग्रेस कार्यकर्ताओं के खिलाफ एयरलाइंस इंडिगो (IndiGo) ने कार्रवाई की है। इसके तहत एक निश्चित अवधि के लिए इन सभी की हवाई यात्रा पर प्रतिबंध लगा दिया गया है। 13 जून को यूथ कांग्रेस के दो कार्यकर्ताओं ने कन्नूर से उड़ान भरने वाली इंडिगो प्लेन में मुख्यमंत्री के खिलाफ नारे लगाए थे।
कन्नूर से तिरुअनंतपुरम की थी उड़ान
तिरुअनंतपुरम एयरपोर्ट पर लैंडिंग के बाद प्लेन में सवार जयाराजन ने कथित तौर पर इन दो प्रदर्शनकारियों को धक्का दिया था। सूत्रों का कहना है कि एयरलाइन ने एक आंतरिक कमिटी का गठन किया जिसने कम से कम दो सप्ताह के लिए तीनों शख्स की हवाई यात्रा को प्रतिबंधित करने का फैसला लिया है। हालांकि इंडिगो की ओर से मामले पर कोई बयान नहीं आया है।
यूथ कांग्रेस के वर्कर ने की नोटिस मिलने की पुष्टि
सोमवार को जयराजन ने कहा कि उन्हें अब तक इस बारे में कोई नोटिस नहीं मिली है। वहीं यूथ कांग्रेस के एक वर्कर फरजीन माजिद ( Farzeen Majid) ने मलयालम टीवी चैनल को नोटिस मिलने के बारे में बताया और कहा कि दो सप्ताह के लिए उनकी हवाई यात्रा को प्रतिबंधित कर दिया गया है।ज्योतिरादित्य सिंधिया ने पिछले माह ही कार्रवाई का दिया था निर्देश
पिछले माह नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कहा था कि कन्नूर तिरुअनंतपुरम प्लेन में हुई घटना पर मंत्रालय जल्द ही कार्रवाई करेगी। एयरलाइंस के पास DGCA की नियमों के तहत यह अधिकार होता है कि वह यात्रियों के दुर्व्यवहार के आधार पर प्रतिबंध जैसी कार्रवाई कर सकता है। जब इस तरह की कोई शिकायत आती है तो मामला एयरलाइन द्वारा संबंधित इंटरनल कमिटी के पास भेजा जाता है। कमिटी में रिटायर्ड डिस्ट्रिक्ट जज को अध्यक्ष के तौर पर नियुक्त किया जाता है है और उस एयरलाइन से एक प्रतिनिधि होता है।