Telangana: कहर बनकर गिरी आकाशीय बिजली, तीन लोगों की मौत; भारी बारिश ने भी बढ़ाई लोगों की मुश्किलें
तेलंगाना के अलग-अलग इलाकों में आकाशीय बिजली की चपेट में आने से तीन लोगों की मौत हो गई है। राजधानी हैदराबाद समेत कई इलाकों में भारी बारिश भी हुई है। बारिश के कारण जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है।
By AgencyEdited By: Manish NegiUpdated: Tue, 27 Sep 2022 03:07 PM (IST)
हैदराबाद, एजेंसी। तेलंगाना के कुछ इलाकों में आकाशीय बिजली कहर बनकर गिरी है। अलग-अलग जगह पर बिजली गिरने से तीन लोगों की मौत हो गई है। बता दें कि राजधानी हैदराबाद समेत कई इलाकों में भारी बारिश हो रही है। भारी बारिश के चलते जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है।
इन जिलों में गिरी आकाशीय बिजली समाचार एजेंसी से मिली जानकारी के मुताबिक, भद्राद्री कोठागुडेम, खम्मम और हनमकोंडा में बीती रात आकाशीय बिजली गिरने से तीन लोगों की मौत हुई है। भद्राद्री कोठागुडेम में एक किसान अपने खेतों से घर लौट रहा था, तभी बिजली गिरने से उसकी मौत हो गई। खम्मम में एक महिला घर के आंगन में थी, इस दौरान बिजली गिरी और वो उसकी चपेट में आ गई। वहीं, तीसरा मामला हनमकोंडा का है। यहां एक आदमी पर उस वक्त बिजली गिरी जब वो पेड़ के नीचे खड़ा था।
हैदराबाद में रिकार्ड बारिश गौरतलब है कि सोमवार को हैदराबाद समेत कई इलाकों में भारी बारिश हुई। हैदराबाद में सड़कों पर पानी भर गया है। जानकारी के मुताबिक, राजधानी में सिर्फ तीन घंटों में 9.1 से 12.7 सेंटीमीटर बारिश दर्ज की गई। हैदराबाद में सितंबर महीने में एक दशक में यह सबसे अधिक बारिश है। बारिश के चलते कई इलाकों में नाले उफान पर हैं। सड़कों पर पानी भर गया है। सड़कों पर लंबा जाम भी लगा। जाम से वाहन चालकों को काफी परेशानी भी हुई।
बिजली सप्लाई भी बाधित बारिश के चलते कुछ इलाकों में बिजली सप्लाई भी बाधित हुई। कुछ कॉलोनियों में तो घरों में पानी घुस गया है।इसी बीच, हैदराबाद मौसम विज्ञान केंद्र ने अगले चार दिनों में राज्य में बारिश का अनुमान जताया है।ये भी पढ़ें:Weather Forecast Update: मानसून की विदाई के बीच पहाड़ों पर बर्फबारी शुरू, जानें- ठंड कब देगी दस्तक?
Dhanbad Weather Update: ना तेज धूप और ना ही तेज बारिश... मौसम के बदलते रंग के बीच धनबाद में मनेगा दुर्गाेत्सव