Tirumala Tirupati Laddu: 'मुस्लिमों और सिखों की तरह...', तिरुपति लड्डू विवाद से नाराज श्री श्री रविशंकर ने दी खास सलाह
Tirumala Tirupati Laddu Case तिरुपति मंदिर के लड्डू प्रसादम में मिलावट की बात से हर कोई नाराज है। लड्डू में जानवरों की चर्बी मिले होने की बात पर हंगामा मचा है। इस बीच लड्डू विवाद पर आध्यात्मिक गुरु श्री श्री रविशंकर का बयान सामने आया है। श्री श्री रविशंकर ने कहा कि इस लड्डू से हिंदुओं की भावनाएं कितनी आहत हुई हैं।
विवाद पर गहरी नाराजगी जताई
हमने इतिहास की किताबों में पढ़ा है कि 1857 में सिपाही विद्रोह कैसे हुआ था और अब हम देखते हैं कि इस लड्डू से हिंदुओं की भावनाएं कितनी आहत हुई हैं। यह ऐसी चीज है जिसे माफ नहीं किया जा सकता।
ये लालच की पराकाष्ठा, दोषियों को मिले कड़ी सजा
श्री श्री रविशंकर ने कहा कि जिसने भी यहा काम किया है, वो दुर्भावनापूर्ण है। इस मिलावट के कार्य में शामिल लोगों के लालच की पराकाष्ठा है। आध्यात्मिक गुरु ने कहा कि दोषियों को कड़ी सजा मिलनी चाहिए। उनकी सारी संपत्ति जब्त कर ली जानी चाहिए और जो भी इस प्रक्रिया में दूर-दूर तक शामिल है, उसे जेल में डाल दिया जाना चाहिए।#WATCH | Switzerland: On Tirupati Laddu Prasadam row, spiritual leader and founder of The Art of Living, Sri Sri Ravi Shankar says, "We have read in history books how in 1857, the sepoy mutiny happened. And now we see how the sentiments of Hindus are deeply wounded by this laddu.… pic.twitter.com/Y5SKef44la
— ANI (@ANI) September 22, 2024
हर खाद्य उत्पाद की जांच करने की जरूरत
श्री श्री रविशंकर ने दी खास सलाह
- श्री श्री रविशंकर ने कहा कि मंदिर प्रबंधन के लिए हमें यह देखने की जरूरत है कि यह संतों, स्वामियों और आध्यात्मिक नेताओं की निगरानी में हो। हमें एक समिति बनाने की जरूरत है।
- उन्होंने कहा कि उत्तर और दक्षिण दोनों में आध्यात्मिक लीडर को ही मंदिर की देखरेख करनी चाहिए।
- सरकार की ओर से भी एक व्यक्ति होना चाहिए, लेकिन उसे छोटी भूमिका निभानी होगी।