Titan Submarine: समुद्र में पनडुब्बी के उड़े परखच्चे, तस्वीरों के जरिए धमाके का लगाया जा सकता है अंदाजा
Titan Submarine टाइटैनिक मलबा दिखाने गई टाइटन पनडुब्बी समुद्र में अचानक लापता हो गई जिसके बाद अमेरिकी तटरक्षक कनाडाई सैन्य विमान फ्रांसीसी जहाज और टेलीगाइडेड रोबोट ने तलाशी अभियान चलाया गया। इन तस्वीरों को जरिए देखा जा सकता है कि धमाके में पनडुब्बी का क्या हश्र हुआ है। इस मलबे को कनाडा के सेंट जॉन्स बंदरगाह पर होराइजन आर्कटिक जहाज से लाया गया है।
By Piyush KumarEdited By: Piyush KumarUpdated: Thu, 29 Jun 2023 07:35 PM (IST)
नई दिल्ली, ऑनलाइन डेस्क। उत्तरी अटलांटिक में टाइटैनिक जहाज को देखने के ख्वाब से समुद्र की गहराइयों में उतरे पांच लोगों की दर्दनाक मौत हो गई है। 18 जून को टाइटैनिक मलबा दिखाने गई टाइटन पनडुब्बी समुद्र में अचानक लापता हो गई, जिसके बाद अमेरिकी तटरक्षक, कनाडाई सैन्य विमान, फ्रांसीसी जहाज और टेलीगाइडेड रोबोट ने तलाशी अभियान चलाया गया।
(फोटो सोर्स: एपी)
पनडुब्बी में सवार सभी यात्रियों की हुई मौत
तलाशी अभियान के दौरान टाइटैनिक जहाज के पास लापता पनडुब्बी का मलबा मिला। मलबे को कनाडा के सेंट जॉन्स बंदरगाह पर होराइजन आर्कटिक जहाज से लाया गया है यूएस कोस्ट गार्ड ने यह जानकारी दी है।यूएस कोस्ट गार्ड के रियर एडमिरल जॉन माउगर ने एक संवाददाता सम्मेलन में कहा कि टाइटन सबमर्सिबल की खोज के दौरान लगाए गए यंत्रों में धमाकों की आवाज नहीं सुनाई दी, जिससे माना जाता है कि पनडुब्बी में सवार सभी यात्रियों की मौत हो गई है।
(फोटो सोर्स: एपी)