Pro-Tem Speaker Row: TMC, कांग्रेस और DMK ने मिलाया हाथ, भाजपा सांसद भर्तृहरि महताब का साथ देने का ठुकराया प्रस्ताव
Pro tem Speaker Row प्रोटेम स्पीकर के मुद्दे को लेकर केंद्र सरकार और विपक्षी के बीच घमासान मचा हुआ है। कांग्रेस सांसद के सुरेश तृणमूल कांग्रेस के सांसद सुदीप बंद्योपाध्याय और डीएमके के टीआर बालू को प्रोटेम स्पीकर भर्तृहरि महताब की सहायता के लिए दी गई भूमिका को इंडिया ब्लॉक खारिज कर सकता है। तीनों दलों के वरिष्ठ नेताओं के बीच टेलीफोन पर बातचीत के बाद यह फैसला लिया गया।
ऑनलाइन डेस्क, कोलकाता। Pro tem Speaker Row: 18वीं लोकसभा के पहले सत्र से पहले प्रोटेम स्पीकर के मुद्दे को लेकर केंद्र सरकार और विपक्ष आमने-सामने हैं। सरकार ने 20 जून को कटक से भाजपा सांसद भर्तृहरि महताब को प्रोटेम स्पीकर नियुक्त किया था। इसे लेकर कांग्रेस ने आपत्ति दर्ज की थी और कहा था कि कांग्रेस के आठ बार के सांसद कोडिकुन्निल सुरेश की जगह सात बार के सांसद भर्तृहरि महताब को प्रोटेम स्पीकर नियुक्त करना लोकसभा के नियमों का उल्लंघन है।
सुरेश, बंद्योपाध्याय और टीआर बालू ने लिया ये फैसला
कांग्रेस सांसद के सुरेश, तृणमूल कांग्रेस के सांसद सुदीप बंद्योपाध्याय और डीएमके के टीआर बालू को प्रोटेम स्पीकर भर्तृहरि महताब की सहायता के लिए दी गई भूमिका को इंडिया ब्लॉक खारिज कर सकता है। तीनों दलों के वरिष्ठ नेताओं के बीच टेलीफोन पर बातचीत के बाद शनिवार को यह फैसला लिया गया।भारतीय ब्लॉक ने इस बात का कड़ा विरोध किया है कि किस तरह से केरल से आठ बार सांसद रहे सुरेश को नजरअंदाज कर कटक से सात बार विधायक रहे भाजपा सांसद महताब को अध्यक्ष बनाया गया। परंपरा के अनुसार, सबसे वरिष्ठ सांसद को प्रोटेम स्पीकर नियुक्त किया जाता है।
26 जून को होंगे लोकसभा अध्यक्ष के चुनाव
प्रोटेम स्पीकर और उनकी सहायता के लिए नियुक्त किए गए लोग 24 जून से 26 जून तक नवनिर्वाचित लोकसभा सदस्यों को शपथ दिलाएंगे।26 जून को लोकसभा अध्यक्ष का चुनाव होने की उम्मीद है। पिछले सप्ताह राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने महताब को अध्यक्ष के चुनाव तक लोकसभा के पीठासीन अधिकारी के कर्तव्यों का निर्वहन करने के लिए नियुक्त किया था।
वरिष्ठ सांसदों - सुरेश, बालू, बंद्योपाध्याय और भाजपा सांसदों राधा मोहन सिंह और फग्गन सिंह कुलस्ते के एक पैनल को महताब की सहायता के लिए नियुक्त किया गया था।