Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ED Raid: बंगाल में TMC विधायक के घर ED की छापामारी, शिक्षक भर्ती घोटाले में हुई गिरफ्तारी

    पश्चिम बंगाल के मुर्शिदाबाद में टीएमसी विधायक जीवन कृष्ण साहा के घर पर ईडी ने छापा मारा। स्कूल शिक्षक भर्ती में कथित अनियमितताओं की जांच के सिलसिले में यह कार्रवाई की गई। विधायक के भागने की कोशिश करने पर उन्हें पकड़ लिया गया और पूछताछ की जा रही है। ईडी ने घोटाले के सिलसिले में साहा की पत्नी से भी पूछताछ की थी।

    By Digital Desk Edited By: Abhinav Tripathi Updated: Mon, 25 Aug 2025 10:17 AM (IST)
    Hero Image
    पश्चिम बंगाल टीएमसी विधायक जीवन कृष्ण साहा के आवास पर ईडी का छापा।

    डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। पश्चिम बंगाल के मुर्शिदाबाद जिले में टीएमसी विधायक जीवन कृष्ण साहा के आवास पर ईडी के अधिकारियों ने छापा मारा और उन्हें गिरफ्तार कर लिया है। प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने स्कूल शिक्षकों की भर्ती में कथित अनियमितताओं की जांच के सिलसिले में ये एक्शन लिया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    एक वरिष्ठ अधिकारी ने इस संबंध में बताया कि जैसे ही विधायक को छापेमारी की जानकारी मिली, उन्होंने कथित तौर पर परिसर की चारदीवारी फांदकर अपने घर से भागने की कोशिश की।

    अधिकारी कर रहे विधायक से पूछताछ

    समाचार एजेंसी ने पीटीआई के अनुसार, एक अधिकारी ने बताया कि जैसे ही विधायक ने भागने की कोशिश की। इस दौरान विधायक का पीछा किया गया और हमारे अधिकारियों ने उन्हें पास के इलाके में पकड़ लिया। अब हमारे अधिकारी उनसे पूछताछ कर रहे हैं।

    ईडी के अधिकारी का कहना है कि कथित स्कूल शिक्षक भर्ती घोटाले के सिलसिले में बीरभूम जिले के एक व्यक्ति द्वारा किए गए धन लेन-देन की सूचना के आधार पर छापेमारी की गई।

    साहा की पत्नी से भी हुई पूछताछ

    वहीं, एक अधिकारी ने इस संबंध में बताया कि बीरभूम जिले का यह व्यक्ति आज सुबह ईडी टीम के साथ साहा के घर गया था। केंद्रीय जांच एजेंसी ने इससे पहले घोटाले के सिलसिले में साहा की पत्नी से पूछताछ की थी।

    पहले CBI ने किया था गिरफ्तार

    गौरतलब है कि सीबीआई ने कथित स्कूल भर्ती घोटाले के सिलसिले में अप्रैल 2023 में टीएमसी विधायक जीवन कृष्ण साहा को गिरफ्तार किया था। इसी साल मई में उन्हें जमानत मिली थी।

    ध्यान देने वाली बात है कि प्रवर्तन निदेशालय कथित घोटाले के धन शोधन पहलू की जांच कर रहा है, जबकि सीबीआई इससे जुड़े आपराधिक संबंधों की जांच कर रही है। (समाचार एजेंसी पीटीआई के इनपुट के साथ)

    यह भी पढ़ें: असम के सीएम को लेकर इंडिगो की फ्लाइट गुवाहाटी के लिए रवाना, खराब मौसम के कारण करनी पड़ी थी डायवर्ट

    यह भी पढ़े: West Bengal: चुनाव आयोग सक्रिय, बंगाल में तेज हुईं एसआईआर की तैयारियां