TMC सांसद ने धनखड़ की उतारी नकल, सभापति, सरकार और भाजपा ने विपक्ष को घेरा; बताया किसानों और जाटों का अपमान
विपक्षी सांसदों के निलंबन के बाद मंगलवार को टीएमसी सांसद कल्याण बनर्जी ने उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ की नकल उतारी। उन्होंने संसद भवन के बाहर राज्यसभा के सभापति की मिमिक्री की जिसे कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने अपने मोबाइल में रिकॉर्ड किया। इसका वीडियो वायरल हो गया और कांग्रेस समेत विपक्ष की जमकर आलोचना हो रही है। इस मामले पर सरकार ने भी बयान जारी किया है।
धनखड़ की नकल पर प्रह्लाद जोशी ने सदन में दिया बयान
टीएमसी सांसद कल्याण बनर्जी राज्यसभा के सभापति और उपराष्ट्रपति की नकल में शामिल थे। जगदीप धनखड़ और कांग्रेस पार्टी के नेता इसे बढ़ावा देने की कोशिश कर रहे थे। कांग्रेस पार्टी शुरू से ही जानबूझकर हमारे राष्ट्रपति का अपमान करती रही है, जो आदिवासी समुदाय से आती हैं। मैं इस रवैये की कड़ी निंदा करता हूं। विपक्षी नेताओं को उन नेताओं की ओर से इस सदन में माफी मांगनी चाहिए।
#WATCH | Parliamentary Affairs Minister Pralhad Joshi says, "With pain and agony I stand here to condemn the incident of some of the senior leaders' behaviour in the premises of the Parliament. TMC MP Kalyan Banerjee was indulged in the mimicry of Rajya Sabha Chairman and Vice… https://t.co/g3SZZ9gNX2 pic.twitter.com/xU72kynC1T
— ANI (@ANI) December 19, 2023
कल्याण बनर्जी ने सभापति धनखड़ का उड़ाया मजाक
उपराष्ट्रपति धनखड़ ने इसे अपनी किसान और जाट पृष्ठभूमि का अपमान बताते हुए विपक्षी सांसदों के इस आचरण को शर्मनाक कहा है। उन्होंने यह भी कहा कि आज हमें विरोध का सबसे निचला स्तर देखने को मिला है। तृणमूल कांग्रेस के लोकसभा सदस्य कल्याण बनर्जी ने दोनों सदनों के लगभग साठ विपक्षी सांसदों की मौजूदगी में मकर द्वार की सीढि़यों पर धनखड़ के बोलने की शैली, शब्द और यहां तक कि शारीरिक भाषा की मिमिक्री की।#WATCH | TMC MP Kalyan Banerjee mimics Rajya Sabha Chairman Jagdeep Dhankhar in Parliament premises pic.twitter.com/naabLIzibY
— ANI (@ANI) December 19, 2023
सभापति धनखड़ ने किसान और जाट का बताया अपमान
विपक्षी सदस्यों के इस आचरण का सभापति ने न केवल संज्ञान लिया, बल्कि बेहद कड़े शब्दों में अपनी नाराजगी भी जाहिर की। दिन के दूसरे स्थगन के बाद जब सभा की कार्यवाही दोपहर दो बजे शुरू हुई तो धनखड़ ने कहा कि मैंने सदन स्थगित कर दिया है, लेकिन लोगों के मन में इसकी किस तरह प्रतिक्रिया है, इसका आप लोगों (विपक्षी सदस्यों को) को अंदाजा भी नहीं है। यह सबसे निचला स्तर है। उन्होंने कांग्रेस नेता पी. चिदंबरम को संबोधित करते हुए कहा-आप बहुत वरिष्ठ सदस्य हैं। सोचिए मेरे दिल पर क्या गुजरी होगी जब आपके एक वरिष्ठ नेता एक सांसद द्वारा सभापति का मजाक उड़ाने की वीडियोग्राफी कर रहे थे। यह मुझ पर व्यक्तिगत हमला है। यह एक किसान और एक (जाट) समुदाय का अपमान भर नहीं है, यह सभापति के पद का निरादर है और वह भी एक ऐसी पार्टी के सदस्य द्वारा जिसने इतने लंबे समय तक शासन किया हो। यह भी पढ़ेंः राहुल गांधी ने बनाया वीडियो, भड़के उपराष्ट्रपति ने सदन में लगाई फटकार; बोले- उन्हें सद्बुद्धि आएसाफ तौर पर खिन्न और क्षोभ से भरे नजर आ रहे धनखड़ ने कहा,एक वरिष्ठ सदस्य दूसरे की वीडियोग्राफी करता है। किसलिए। मुझे बहुत तकलीफ हुई। धनखड़ ने चिदंबरम की ओर ही मुखातिब होते हुए ही यह भी कहा कि आपकी पार्टी ने एक वीडियो (मिमिक्री वाला) इंस्टाग्राम पर डाला, जिसे बाद में डिलीट किया। आपने मुझे अपमानित करने, मेरे पद का अपमान करने के लिए कांग्रेस के एक्स हैंडल का इस्तेमाल किया गया।