Move to Jagran APP

TMC सांसद मजाक उड़ाते रहे, हंसते हुए राहुल गांधी बना रहे थे VIDEO; मिमिक्री पर बुरी तरह उखड़े राज्यसभा के उपसभापति

Kalyan Banerjee News संसद में हंगामे के चलते लोकसभा और राज्यसभा से विपक्षी दलों के कई सांसदों को निलंबित कर दिया गया है। निलंबन को लेकर सांसद प्रदर्शन कर रहे हैं। इस दौरान टीएमसी सांसद राज्यसभा के सभापति जगदीप धनखड़ की नकल उतारते हुए पाए गए। धनखड़ ने इस घटना को लेकर नाराजगी जाहिर की है। धनखड़ ने इसे शर्मनाक बताया है।

By Jagran NewsEdited By: Manish NegiUpdated: Tue, 19 Dec 2023 01:30 PM (IST)
Hero Image
टीएमसी सांसद ने राज्यसभा के सभापति की मिमिक्री की है
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। लोकसभा की सुरक्षा में हुई चूक के मुद्दे पर संसद के दोनों सदनों में घमासान जारी है। लोकसभा और राज्यसभा में हंगामे के चलते सोमवार को 78 और सांसदों को निलंबित कर दिया गया। निलंबित होने वाले सांसदों में लोकसभा के 33 और राज्यसभा के 45 सांसद थे।

निलंबित सांसद संसद परिसर में ही प्रदर्शन कर रहे हैं। प्रदर्शन के दौरान टीएमसी के सांसद कल्याण बनर्जी ने राज्यसभा के सभापति और उप राष्ट्रपति जगदीप धनखड़ का मजाक उड़ाया है। कल्याण बनर्जी धनखड़ की मिमिक्री कर रहे थे, जबकि वहीं खड़े कांग्रेस नेता राहुल गांधी हंसते हुए वीडियो बना रहे थे। अपना मजाक उड़ाए जाने पर जगदीप धनखड़ ने सख्त टिप्पणी की है।

ये शर्मनाक है: जगदीप धनखड़

धनखड़ ने इस पूरी घटना पर नाराजगी जाहिर की है। धनखड़ ने कहा कि राज्यसभा और सभापति का कार्यालय बहुत अलग है। राजनीतिक दलों की अपनी धाराएं होंगी, उनके बीच आदान-प्रदान होगा, लेकिन कल्पना करें कि आपकी पार्टी का एक वरिष्ठ नेता किसी अन्य पार्टी के किसी अन्य सदस्य की वीडियो बना रहा है। चेयरमैन की नकल की गई... स्पीकर का मजाक बनाया गया। ये हास्यास्पद, शर्मनाक और अस्वीकार्य है।

वीडियो में क्या है?

दरअसल, लोकसभा और राज्यसभा के निलंबित सांसद संसद के मकर द्वार की सीढ़ियों पर बैठकर प्रदर्शन कर रहे थे। इस दौरान टीएमसी सांसद कल्याण बनर्जी सभापति जगदीप धनखड़ की नकर उतार रहे थे। वीडियो में देख सकते हैं कि राहुल गांधी वहां खड़े होकर हंस रहे हैं और वीडियो भी बना रहे हैं।

ये भी पढ़ें:

Lok Sabha MPs Suspended: डिंपल यादव, थरूर और सुले समेत 49 सांसद लोकसभा से निलंबित, अब तक संसद से 141 सदस्य आउट