टीएमसी सांसद शत्रुघ्न सिन्हा ने साधा भाजपा पर निशाना, कहा- अपने वादे पूरे करने की न नीयत है और न ही क्षमता
संसद का मानसून सत्र जारी है। केंद्र सरकार द्वारा पेश किए गए बजट को लेकर राज्यसभा और लोकसभा में चर्च चल रही है। इस दौरान विपक्ष की ओर से भी जमकर हंगामा हो रहा है। टीएमसी सांसद शत्रुघ्न सिन्हा ने भाजपा पर निशाना साधा। सिन्हा ने कहा कि बीजेपी जो कहती है वो करती नहीं है। उन्होंने चुनाव से पहले क्या कहा और चुनाव के दौरान क्या वादे किए।
एएनआई, नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाली सरकार ने मंगलवार (23 जुलाई) को पूर्ण बजट का ऐलान किया। इस बजट के बाद से ही विपक्ष लगातार हंगामा कर रहा है।
वहीं, टीएमसी सांसद शत्रुघ्न सिन्हा ने भाजपा पर निशाना साधा। इस दौरान सिन्हा ने कहा कि बीजेपी जो कहती है, वो करती नहीं है। आपने देखा कि उन्होंने चुनाव से पहले क्या कहा और चुनाव के दौरान क्या वादे किए। उनके पास न तो अपने वादे पूरे करने की नीयत है और न ही क्षमता... उन्होंने बिहार को बहुत कुछ नहीं दिया... अभिषेक बनर्जी कल एक रोल मॉडल के तौर पर सामने आए और अपनी और पार्टी की बातों को सामने रखा... जैसे अभिषेक बनर्जी ने कहा कि बीजेपी और पीएम नरेंद्र मोदी उधार के समय पर काम कर रहे हैं।
यह भी पढ़ें- केन्द्रीय मंत्री जोशी ने MUDA घोटाले में सिद्दारमैया से की इस्तीफे की मांग, कहा- शक की सुई CM के परिवार पर#WATCH | Delhi | #MonsoonSession2024 | TMC MP Shatrughan Sinha says, "... BJP does not do what it says. You saw the things they said and the promises they made before and during the elections. They neither have the intent nor the ability to fulfil their promises... They have not… pic.twitter.com/nta5Bf4PKr
— ANI (@ANI) July 25, 2024