Move to Jagran APP

TN: बिजली विभाग के मंत्री वी सेंथिल बालाजी के आवास पर ईडी ने की छापेमारी, मनी लॉन्ड्रिंग मामले में हुई तलाशी

TN News तमिलनाडु के बिजली विभाग के मंत्री वी सेंथिल बालाजी और उनके कुछ करीबियों के आवास पर ईडी ने तलाशी ली। दरअसल सुप्रीम कोर्ट ने पुलिस और ईडी को तलाशी की अनुमति दे दी है। पिछले महीने भी मंत्री के करीबियों के आवास पर छापेमारी हुई है।

By AgencyEdited By: Shalini KumariUpdated: Tue, 13 Jun 2023 11:42 AM (IST)
Hero Image
तमिलनाडु के बिजली विभाग के मंत्री के आवास पर ईडी की छापेमारी
चेन्नई, पीटीआई। प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने मंगलवार को तमिलनाडु के बिजली विभाग के मंत्री वी सेंथिल बालाजी और कुछ अन्य लोगों के खिलाफ मनी लॉन्ड्रिंग जांच के तहत तलाशी ली। आधिकारिक सूत्रों ने मंगलवार को इस बात की जानकारी दी है।

बालाजी के परिसरों पर छापेमारी

राजधानी चेन्नई और करूर में बालाजी के परिसरों पर छापेमारी की जा रही है। सुप्रीम कोर्ट ने पिछले महीने बालाजी के खिलाफ एक कथित नौकरी के बदले नकदी घोटाले की जांच के लिए पुलिस और ईडी अनुमति दी थी। बालाजी के पास वर्तमान में मद्यनिषेध और उत्पाद शुल्क विभाग भी है।

मंत्री के करीबियों के आवास पर छापेमारी

अधिकारी ने बताया कि धनशोधन रोकथाम अधिनियम (पीएमएलए) के प्रावधानों के तहत छापेमारी की जा रही है। 26 मई को भी आयकर विभाग ने राज्य में बालाजी के करीबी लोगों की तलाशी ली थी। सूत्रों के हवाले से मिली जानकारी के अनुसार, बालाजी के साथ कथित तौर पर संबंध रखने वाले विभिन्न सरकारी ठेकेदारों के आवासों और दफ्तरों में करीब 40 स्थानों पर तमिलनाडु भर में आयकर विभाग के अधिकारियों ने छापेमारी की थी।

डीएमके कार्यकर्ताओं और अधिकारियों में झड़प

सेंथिल बालाजी के भाई अशोक के घर में तलाशी लेने पहुंची टीम के साथ डीएमके कार्यकर्ताओं ने झड़प शुरू कर दी। सेंथिल बालाजी के खास और करीबी रिश्तेदार व कुछ ठेकेदार कथित तौर पर मंत्री के साथ कथित भ्रष्टाचार में शामिल थे, जिस कारण इनकम टैक्स विभाग ने बिजली मंत्री के करीबियों के यहां छापेमारी की थी।