कलेक्टर ने छात्रा को अपनी कार में बिठाकर जो़ड़े हाथ!
जिला कलेक्टर केएस कंडासामी ने छात्रा को अपनी कार में बिठाया और उसके सामने हाथ जो़ड़े।
तिरवन्नमलाई, एजेंसी। तमिलनाडु के जिला कलेक्टर केएस कंडासामी ने एक छात्रा को उसका आईएएस बनने का सपना पूरा करने के लिए अनूठे ढंग से प्रेरित किया। उन्होंने उसे अपनी सरकारी कार में बैठाया और गेट के पास खड़े होकर उसे हाथ जो़ड़ नमस्कार करते हुए फोटो खींचवाया।
दरअसल वह चाहते थे कि छात्रा आईएएस बनने के लिए और कड़ी मेहनत करने को प्रेरित हो। कलेक्टर कांडी दसवीं कक्षा के टॉपरों को पुरस्कृत करने स्कूल के कार्यक्रम में गए थे। तभी छात्रा मोनिशा ने उनसे कहा कि वह उनकी तरह आईएएस अफसर बनना चाहती है।
500 में से 491 नंबर लाने वाली मोनिशा ग्रामीण पृष्ठभूमि की है। वह कलेक्टर से बहुत प्रभावित थी। रविवार को हुए कार्यक्रम के बाद कलेक्टर ने उसे बुलाया और बाहर खड़ी अपनी कार में उसे बैठाकर खुद बाहर हाथ जो़ड़कर खड़े हो गए। उन्होंने इसकी फोटो उतरवाई और उसकी एक कॉपी बाद में छात्रा को सौंपते हुए कहा कि इसे वह अपने पास रखे। जब भी यह फोटो देखे तो अपना सपना पूरा करने के लिए और अच्छी पढ़ाई करने की ठान ले। अब 11वीं में आ चुकी छात्रा कलेक्टर की इस पहल से भाव-विभोर हो गई और उनका शुक्रिया अदा किया। वह तिरवन्नमलाई जिले के समीप के चेय्यार कस्बे के सरकारी स्कूल में पढ़ती है।
यह भी पढ़ें: महिलाओं ने चीरा पहाड़ का सीना, बंजर खेतों में हरियाली लौटी