Top News: शहजाद पूनावाला ने कांग्रेस नेता पर कसा तंज, कैंब्रिज विवाद पर आया RSS का बयान; पढ़ें प्रमुख खबरें
Know Top 05 News Stories 14 March 2023 अब सोशल मीडिया पर भी राहुल के बयान को लेकर कांग्रेस-भाजपा में जुबानी जंग छिड़ गई है। कांग्रेस नेता सैम पित्रोदा ने भाजपा द्वारा झूठ फैलाने का आरोप लगाया तो पूनावाला ने तंज कसा है।
By Shashank MishraEdited By: Shashank MishraUpdated: Tue, 14 Mar 2023 04:01 PM (IST)
नई दिल्ली, ऑनलाइन डेस्क। मंगलवार को देश और दुनिया में कई ऐसी घटनाएं घटी जिसने सुर्खियां बटोरी। आइए आज दिन-भर 05 बड़ी खबरों पर एक नजर डालते हैं। राहुल गांधी के ब्रिटेन के कैम्ब्रिज यूनिवर्सिटी में दिए भाषण के खिलाफ आज फिर संसद के दोनों सदनों में खासा हंगामा हुआ। भाजपा नेताओं ने राहुल गांधी की माफी की मांग की तो विपक्ष ने एक सुर में अदाणी मामले में जेपीसी की जांच का मुद्दा उठाया। इस बीच, अब सोशल मीडिया पर भी राहुल के बयान को लेकर कांग्रेस-भाजपा में जुबानी जंग छिड़ गई है।
वही राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) ने कैंब्रिज विवाद पर अपनी प्रतिक्रिया दी है। वही संघ के सर कार्यवाह दत्तात्रेय होसबोले ने मंगलवार को कहा कि कांग्रेस सांसद राहुल गांधी को और अधिक जिम्मेदारी से बात करनी चाहिए और हकीकत देखनी चाहिए। दत्तात्रेय होसबोले ने राहुल गांधी के लंदन में दिए भाषण के बारे में सवाल पूछे जाने पर कहा, ''मुझे लगता है कि इस पर टिप्पणी करने का कोई कारण नहीं है। वे अपने राजनीतिक एजेंडे का पालन करते हैं।''
पढ़ें आज की टॅाप 05 खबरें:1. 'अंकल सैम आप भी...', अब सोशल मीडिया पर राहुल के बयान पर छिड़ी बहस, शहजाद पूनावाला ने कांग्रेस नेता पर कसा तंज
राहुल गांधी के ब्रिटेन के कैम्ब्रिज यूनिवर्सिटी में दिए भाषण के खिलाफ आज फिर संसद के दोनों सदनों में खासा हंगामा हुआ। भाजपा नेताओं ने राहुल गांधी की माफी की मांग की तो विपक्ष ने एक सुर में अदाणी मामले में जेपीसी की जांच का मुद्दा उठाया। इस बीच, अब सोशल मीडिया पर भी राहुल के बयान को लेकर कांग्रेस-भाजपा में जुबानी जंग छिड़ गई है।
कांग्रेस नेता सैम पित्रोदा ने सोशल मीडिया पर लोगों से कांग्रेस सांसद के भाषण के बारे में "झूठ को बढ़ावा देना और प्रचार करना बंद करने" का आग्रह किया, तो वहीं भाजपा नेता ने राहुल गांधी को एक सीरियल अपराधी कहा।पूर्व पीएम मनमोहन सिंह के सलाहकार रहे सैम पित्रोदा ने ट्वीट के जरिए पूछा कि मीडिया के सहयोग से निर्वाचित नेताओं के खिलाफ झूठ और गलत सूचना के आधार पर एक सुनियोजित और सुव्यवस्थित व्यक्तिगत हमले शुरू करने का क्या मतलब है? उन्होंने कहा कि इन सब से राहुल का कुछ नहीं बिगड़ेगा। यहां पढ़ें पूरी खबर
2. VIDEO: कैंब्रिज विवाद पर आया आरएसएस का बयान, दत्तात्रेय होसबोले ने राहुल गांधी को दी यह सलाह
राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) ने कैंब्रिज विवाद पर अपनी प्रतिक्रिया दी है। संघ के सर कार्यवाह दत्तात्रेय होसबोले ने मंगलवार को कहा कि कांग्रेस सांसद राहुल गांधी को और अधिक जिम्मेदारी से बात करनी चाहिए और हकीकत देखनी चाहिए।
दत्तात्रेय होसबोले ने राहुल गांधी के लंदन में दिए भाषण के बारे में सवाल पूछे जाने पर कहा, ''मुझे लगता है कि इस पर टिप्पणी करने का कोई कारण नहीं है। वे अपने राजनीतिक एजेंडे का पालन करते हैं।'' यहां पढ़ें पूरी खबर
3. Advance Tax Payment Calculation 2022-23: कैसे होता है एडवांस टैक्स का कैलकुलेशन, जानिए पूरी डिटेल्सएडवांस टैक्स का एक प्रकार का इनकम टैक्स होता है। इसमें करदाता की ओर से साल में होनी वाली संभावित आय पर लगने वाले टैक्स को एडवांस में ही सरकार के पास जमा करा दिया जाता है। इसकी खास बात यह है कि सामान्य इनकम टैक्स की तरह इसका भुगतान एकमुश्त नहीं, बल्कि किस्तों में किया जाता है। अगर किसी भी व्यक्ति की टैक्स देनदारी 10,000 रुपये अधिक है, तो इनकम टैक्स एक्ट के प्रावधानों के मुताबिक, उसे एडवांस टैक्स का भुगतान करना होता है।
एडवांस टैक्स का नियम वेतनभोगी, फ्रीलांसर, व्यापारियों और अन्य किसी प्रकार से आय अर्जित करने वाले लोगों पर लागू होता है। हालांकि, 60 वर्ष या उससे ऊपर के ऐसे वरिष्ठ नागिरक, जो किसी प्रकार का व्यापार नहीं करते हैं, तो उन्हें एडवांस टैक्स से छूट दी गई है। यहां पढ़ें पूरी खबर
4. दिल्ली मेट्रो में इंस्टा रील्स, डांस वीडियो बनाने पर रोक, DMRC ने कहा- "पैसेंजर बनें, परेशानी नहींं"हाल के समय में दिल्ली मेट्रो के कोच के अंदर इंस्टाग्राम रील और वीडियो बनाने वाले लोगों की संख्या में इजाफा देखने को मिला है। इसको देखते हुए दिल्ली मेट्रो के कोच में वीडियो और रील बनाने पर पाबंदी लगा दी गई है। DMRC की तरफ से वीडियो और रील न बनाने की अपील की गई है।
बता दें कि मेट्रो कोच के अंदर रील, वीडियो बनाना किसी एक के लिए लाइक और व्यूज के लिहाज से सही हो सकता है, हालांकि अन्य यात्रियों को इसके कारण दिक्कत का सामना करना पड़ता है। अब दिल्ली मेट्रो रेल कारपोरेशन ने मेट्रो के अंदर रील, वीडियो बनाने पर सख्त रुख अख्तियार किया है। यहां पढ़ें पूरी खबर
5. China News: रिटायरमेंट की उम्र बढ़ा रहा चीन, 2035 तक 60 साल की उम्र वाले होंगे 40 करोड़ लोगचीन देश की तेजी से बढ़ती उम्र से निपटने के लिए धीरे-धीरे और चरणबद्ध तरीके से अपनी सेवानिवृत्ति आयु बढ़ाने की योजना बना रहा है। सरकारी ग्लोबल टाइम्स ने मंगलवार को चीन के मानव संसाधन मंत्रालय के एक वरिष्ठ विशेषज्ञ के हवाला देते हुए इस बात की जानकारी दी है।
चाइनीज एकेडमी ऑफ लेबर एंड सोशल सिक्योरिटी साइंसेज के अध्यक्ष जिन वेइंग ने कहा कि चीन सेवानिवृत्ति की आयु बढ़ाने के लिए प्रगतिशील और लचीले रास्ते को तलाश रहा है। इसका मतलब है कि शुरुआत में इसमें कुछ महीनों की बढ़ोतरी होगी और बाद में इसे और बढ़ाया जाएगा। यहां पढ़ें पूरी खबर