सर्दी बढ़ने के साथ ही बिजली की खपत भी बढ़ गई है। सर्दी के मौसम में पहली बार अधिकतम मांग 57 सौ मेगावाट से ऊपर पहुंच गई है। स्टेट लोड डिस्पैच सेंटर के वास्तविक समय के आंकड़ों के अनुसार, शुक्रवार पूर्वाह्न 10.49 बजे दिल्ली में अधिकतम बिजली मांग 5,701 मेगावाट थी।
यहां पढ़ें पूरी खबर- Delhi News: सर्दी के साथ दिल्ली में बिजली की खपत ने तोड़ा रिकॉर्ड, लोगों ने एक दिन में खर्च की इतनी बिजली
भारत-अमेरिका के बीच वीजा और दुर्लभ खनिजों को लेकर हुई चर्चा
भारत और अमेरिका के बीच शुक्रवार को वीजा, दुर्लभ खनिजों, जीएसपी के तहत निर्यात लाभों को फिर से शुरू करने और फार्मा व समुद्री उत्पादों का व्यापार बढ़ाने संबंधी मुद्दों पर चर्चा की गई। वाणिज्य एवं उद्योग मंत्री पीयूष गोयल व अमेरिका की व्यापार मंत्री कैथरीन ताई के बीच 14वीं ट्रेड पालिसी फोरम (टीपीएफ) के दौरान दोनों देशों ने इन मुद्दों पर चर्चा की।
यहां पढ़ें पूरी खबर- India-US: भारत-अमेरिका के बीच वीजा और दुर्लभ खनिजों को लेकर हुई चर्चा, आयात के नए नियमों का भी उठाया मुद्दा
थौबल से शुरू होगी राहुल की भारत जोड़ो न्याय यात्रा
कांग्रेस नेता राहुल गांधी के नेतृत्व में भारत जोड़ो न्याय यात्रा की शुरुआत मणिपुर के थौबल स्थित एक निजी मैदान से होगी। कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे हरी झंडी दिखाकर यात्रा को रवाना करेंगे। मणिपुर से 14 जनवरी को यात्रा शुरू होकर 20 मार्च को मुंबई में समाप्त होगी।
यहां पढ़ें पूरी खबर- Bharat Jodo Nyaya Yatra: इंफाल की जगह थौबल से शुरू होगी राहुल की भारत जोड़ो न्याय यात्रा, खरगे यात्रा को दिखाएंगे हरी झंडी
उत्तर भारत में पड़ रही कड़ाके की ठंड
पूरा उत्तर भारत कड़ाके की ठंड से ठिठुर रहा है तो कोहरा और घना होता जाता है। हरियाणा के हिसार में तापमान शून्य के करीब पहुंच गया। दिल्ली का न्यूनतम तापमान 3.9 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो 2018 के बाद इस तारीख का सबसे कम तापमान था। दिल्ली में इस मौसम का सबसे घना कोहरा रहा, जिसकी वजह यातायात सेवाएं बुरी तरह बाधित रहीं।
यहां पढ़ें पूरी खबर- Weather Update Today: कड़ाके की ठंड से ठिठुरा उत्तर भारत, कोहरे से विमान-ट्रेन प्रभावित; हिसार में शून्य तक पहुंचा पारा
मॉरीशस में 22 जनवरी को अवकाश घोषित
अयोध्या में 22 जनवरी को राम मंदिर उद्घाटन के मौके पर मॉरीशस सरकार ने भी सार्वजनिक अवकाश की घोषणा की है। देश की सरकार ने मॉरीशस में काम करने वाले हिंदूओं के लिए 22 जनवरी को दो घंटे की अवकाश की घोषणा की है। ताकि वो प्राण प्रतिष्ठा के मौके पर वहां होने वाले आयोजनों में शामिल हो सकें।
यहां पढ़ें पूरी खबर- Ram Mandir: मॉरीशस में भी होगी राम मंदिर के प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम की धूम, 22 जनवरी को सार्वजनिक अवकाश घोषित
बाइडन ने हूती विद्रोहियों को बताया 'आतंकी'
अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन में इरान समर्थित हाउती विद्रोहियों को आतंकवादी समूह करार दिया है। अपने एक बयान में उन्होंने कहा है कि अगल हाउती लाल सागर में अपनी हरकतों को जारी रखते हैं, तो अमेरिका उनके खिलाफ जवाबी कार्रवाई करता रहेगा।
यहां पढ़ें पूरी खबर- बाइडन ने हाउती विद्रोहियों को बताया 'आतंकी', बोले- लाल सागर में हमले नहीं रुके तो अमेरिका फिर करेगा कार्रवाई
Dhruv Jurel ने ईशान को किया रिप्लेस
भारत ने इंग्लैंड के खिलाफ हैदराबाद और विशाखापत्तनम में होने वाले पहले दो टेस्ट मैचों के लिए उत्तर प्रदेश के विकेटकीपर-बल्लेबाज ध्रुव जुरेल को अपनी 16 सदस्यीय टीम में शामिल किया है। 22 वर्षीय ध्रुव जुरेल को केएल राहुल और केएस भरत के साथ टीम में तीसरे विकेटकीपर के रूप में शामिल किया है। वहीं, ईशान किशन को टीम से बाहर रखा गया है।
यहां पढ़ें पूरी खबर- IND vs ENG: इंग्लिश खिलाड़ियों को विकेट के पीछे से घेरेंगे Dhruv Jurel, ईशान को रिप्लेस कर इंडियन टेस्ट टीम में बनाई जगह
सीट बंटवारे के लिए सपा ने घोषित किया पांच सदस्यीय पैनल
सपा ने विपक्षी गठबंधन आइएनडीआइए की बैठकों में सीटों के बंटवारे के फार्मूले पर चर्चा के लिए पांच सदस्यीय पैनल घोषित कर दिया है। सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे को पत्र लिखकर सीटों के बंटवारे व अन्य मुद्दों पर बातचीत करने के लिए बने इस पैनल की जानकारी दी है।
यहां पढ़ें पूरी खबर- UP Politics: सीट बंटवारे के लिए सपा ने घोषित किया पांच सदस्यीय पैनल, अखिलेश ने कांग्रेस अध्यक्ष को लिखा पत्र
हिट एंड रन मामलों में मुआवजे को लेकर पुलिस देगी पीड़ितों को जानकारी
हिट एंड रन सड़क दुर्घटना में जान गंवाने वालों और घायलों को मुआवजा सुनिश्चित करने के लिए सुप्रीम कोर्ट ने अहम फैसला सुनाया है। सुप्रीम कोर्ट ने शुक्रवार को पुलिस से लेकर सरकार तक को दिशा निर्देश जारी किए ताकि पीड़ित और उसके परिवार को मुआवजा मिलना सुनिश्चित हो।
यहां पढ़ें पूरी खबर- हिट एंड रन मामलों में पुलिस करेगी पीड़ित को मुआवजा योजना के बारे में सूचित, सुप्रीम कोर्ट का अहम फैसला
न्यूयॉर्क टाइम्स और तीन पत्रकारों को चार लाख डॉलर देंगे ट्रंप
अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की परेशानी कम होने का नाम नहीं ले रही हैं। पहले दो राज्यों से मतदान को लेकर प्रतिबंध लगा दिया। वहीं, अब उनको एक अमेरिकी अदालत ने एक धोखाधड़ी मामले में न्यूयॉर्क टाइम्स और तीन पत्रकारों को चार लाख डॉलर देने का आदेश दिया गया है।
यहां पढ़ें पूरी खबर- US News: न्यूयॉर्क टाइम्स और तीन पत्रकारों को चार लाख डॉलर देंगे ट्रंप, अमेरिकी कोर्ट ने दिया आदेश
पुराने मित्र से होगी मुलाकात, पढ़ें दैनिक राशिफल
राशिफल के अनुसार, आज यानी 13 जनवरी 2024, शनिवार का दिन का सभी राशियों के लिए मिश्रित रह सकता है। जहां कुछ राशियों के लिए आज का दिन कुछ शानदार रहेगा, तो वहीं, कुछ राशियों को परिवार और मित्रों का पूर्ण सहयोग प्राप्त होगा। कोई बहुत पुराना रुका हुआ कार्य आज पूरा हो सकता है।
यहां पढ़ें पूरी खबर- Aaj Ka Rashifal 13 January 2024: पुराने मित्र से होगी मुलाकात, वाद-विवाद से रहे दूर, पढ़िए दैनिक राशिफल