Hindi News Today: PM मोदी आज 5 राज्यों में 'विकसित भारत संकल्प यात्रा' को दिखाएंगे हरी झंडी, MP-MLA कोर्ट में आज राहुल गांधी की पेशी
Todays Hindi News Breakfast With News में पढ़िए वो खबरें जिस पर आज रहेगी देश-दुनिया की नजरें। कांग्रेस नेता व सांसद राहुल गांधी को गृह मंत्री अमित शाह पर अभद्र टिप्पणी करना भारी पड़ गया है। इस मामले में राहुल आज सुल्तानपुर एमपी-एमएलए कोर्ट में उपस्थित होंगे। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी 18 दिसंबर को आदर्श विकास खंड सेवापुरी के बरकी में जनसभा करेंगे।
By Versha SinghEdited By: Versha SinghUpdated: Sat, 16 Dec 2023 08:05 AM (IST)
Breakfast With News में पढ़िए दिन भर की बड़ी खबरें
- प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी आज शाम 4 बजे वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से ‘विकसित भारत संकल्प यात्रा’ के लाभार्थियों से संवाद करेंगे। प्रधानमंत्री इस अवसर पर उपस्थित लोगों को संबोधित भी करेंगे।
- कांग्रेस नेता व सांसद राहुल गांधी को गृह मंत्री अमित शाह पर अभद्र टिप्पणी करना भारी पड़ गया है। इस मामले में राहुल आज सुल्तानपुर एमपी-एमएलए कोर्ट में उपस्थित होंगे। सहकारी बैंक के पूर्व अध्यक्ष भाजपा नेता विजय मिश्र ने कांग्रेस नेता पर पांच साल पहले विशेष कोर्ट में परिवाद दायर किया था, जिस पर अब निर्णय आया है।
- प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी 18 दिसंबर को आदर्श विकास खंड सेवापुरी के बरकी में जनसभा करेंगे। यह स्थान भदोही, मीरजापुर, मछली शहर लोकसभा से सीधे जुड़ा है। साथ ही यहां का संदेश चंदौली, जौनपुर और गाजीपुर लोकसभा क्षेत्र तक जाएगा।
- जम्मू कश्मीर व लद्दाख में देश के दुश्मनों से लोहा लेने को हरदम तैयार सेना शनिवार को विजय दिवस पर 1971 की ऐतिहासिक जीत से प्रेरणा लेगी। प्रदेश में विजय दिवस के कार्यक्रमों में देश के लिए बलिदान देने वाले वीरों को श्रद्धांजलि दी जाएगी। ठीक 53 साल पहले वर्ष 1971 के भारत-पाक में सेना ने दुश्मन के 93 हजार सैनिकों को आत्मसमर्पण करने के लिए मजबूर कर दिया था।
- देश के उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ के 17 दिसंबर को अंबाला छावनी एयरफोर्स स्टेशन पर आगमन को लेकर डीसी डॉ. शालीन ने शुक्रवार को अपने कार्यालय में एयरफोर्स, पुलिस विभाग व अन्य संबंधित विभागों के अधिकारियों के साथ एक बैठक ली।
- मध्यप्रदेश लोक सेवा आयोग इंदौर द्वारा संचालित राज्य सेवा एवं राज्य वन सेवा प्रारंभिक परीक्षा 17 दिसंबर को आयोजित होगी। इस परीक्षा के लिए श्योपुर जिला मुख्यालय पर तीन परीक्षा केंद्र बनाए गए है, जहां एमपीपीएससी की परीक्षा दो सत्रों में आयोजित की जाएगी।
दिल्ली की हवा जहरीली
दिल्ली में सर्दियों ने दस्तक दे दी है। लेकिन दिल्लीवासियों को प्रदूषण से अभी भी राहत नहीं है। हालांकि दिल्ली के कई क्षेत्रों में एक्यूआई 250 तक दर्ज किया गया है। लेकिन राजधानी में बहुत से इलाकों में एक्यूआई अभी भी 350 से ऊपर दर्ज किया गया है। ऐसा अनुमान है कि दिल्ली में अगले कई दिनों तक बदलाव होने की कोई संभावना नहीं है।
यहां पढ़ें पूरी खबर- Delhi Pollution Update: जहरीली हवा से फूला 'दिल्ली का दम', 400 के पार पहुंचा AQI; कब तक प्रदूषण के दंश को झेलेंगे दिल्लीवासी!
पार्लियामेंट की सुरक्षा को लेकर विपक्ष का सत्ता पक्ष पर हमला
संसद की सुरक्षा में सेंध लगाए जाने की घटना पर गृह मंत्री अमित शाह के बयान की मांग को लेकर सरकार और विपक्ष के बीच राजनीतिक टकराव बढ़ गया है। इस मुद्दे पर अपने 14 सांसदों के निलंबन के बाद भी विपक्ष ने दोनों सदनों में सुरक्षा में चूक का मुद्दा उठाते हुए हंगामा किया जिसके चलते संसद की कार्यवाही पूरे दिन नहीं चल पाई। इतना ही नहीं, विपक्षी गठबंधन आइएनडीआइए के दलों ने यह भी साफ कर दिया है कि सुरक्षा की इस गंभीर चूक से जुड़े सवालों का गृह मंत्री अमित शाह जब तक दोनों सदनों में स्पष्टीकरण नहीं देते, तब तक संसद की कार्यवाही नहीं चल पाएगी।
यहां पढ़ें पूरी खबर- Parliament Security Breach: सुरक्षा में सेंध पर बिफरा विपक्ष, 'आवाज उठाना हमारा संसदीय कर्म और धर्म'