Hindi News Today: छत्तीसगढ़ में आज हो सकता है विष्णुदेव साय के मंत्रिमंडल का विस्तार, श्रमजीवी एक्सप्रेस ट्रेन बम मामले में आएगा फैसला
Todays Hindi News Breakfast With News में पढ़िए वो खबरें जिस पर आज रहेगी देश-दुनिया की नजरें। छत्तीसगढ़ में विष्णुदेव साय की मंत्रिमंडल का विस्तार शुक्रवार को हो सकता है। साय मंत्रिमंडल में कौन-कौन विधायक शामिल होंगेयह तय हो जाएगा। वहीं आज श्रमजीवी एक्सप्रेस ट्रेन में हुए बम विस्फोट पर भी फैसला आएगा। यहां एक नजर में पढ़िए आज देश और दुनिया में क्या- क्या हैं बड़े इवेंट्स।
Breakfast With News में पढ़िए दिन भर की बड़ी खबरें
- छत्तीसगढ़ में विष्णुदेव साय के मंत्रिमंडल का विस्तार शुक्रवार को हो सकता है। साय मंत्रिमंडल में कौन-कौन विधायक शामिल होंगे,यह तय हो जाएगा। इसके लिए राजभवन में शपथ समारोह कराने की तैयारी है। सुबह पार्टी की ओर से समय निर्धारित करते ही राजभवन में नए मंत्रियों को शपथ दिलाई जा सकती है।
- संसद के दोनों सदन के 142 सांसदों के निलंबन के विरोध में कांग्रेस द्वारा धरना प्रदर्शन किया जाएगा। जिला कांग्रेस कमेटी द्वारा 22 दिसंबर को दोपहर 12 बजे शहर के घंटाघर चौक धरना दिया जाएगा।
- सिंगरामऊ के हरपालगंज रेलवे स्टेशन के पास श्रमजीवी एक्सप्रेस ट्रेन में 28 जुलाई 2005 को हुए बम विस्फोट के मामले में आज फैसला आएगा। पिछले बुधवार को फैसले की तारीख बदल दी गई थी।
- मंत्रिमंडल विस्तार की कवायद के बीच मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डा. मोहन यादव ने गुरुवार को दिल्ली में प्रदेश के सांसदों को रात्रि भोज दिया। इसमें 26 सांसद शामिल हुए। इस दौरान विकसित भारत संकल्प यात्रा के समन्वय।
इन खबरों पर सबकी नजरें टिकी रहेंगी; उससे पहले आज का राशिफल, मौसम और हमारा संपादकीय आलेख यहां पढ़ें:
दिल्ली की हवा जहरीली
राजधानी में प्रदूषण से दो दिन थोड़ी राहत के बाद बृहस्पतिवार को प्रदूषण स्तर बढ़ने से हवा की गुणवत्ता एक बार फिर 300 के पार पहुंच गया है। शुक्रवार की सुबह दिल्ली में एक्यूआई 450 दर्ज किया गया। इस वजह से दिल्ली में हवा की गुणवत्ता बेहद खराब श्रेणी में रही। इसका कारण हवा की गति कम और स्थानीय परिस्थितियां हैं। यहां पढ़ें पूरी खबर- Delhi Air Pollution: दिल्ली में फिर गहराया 'सांसों का संकट', 450 के पार पहुंचा AQI; NCR में कोहरे और ठंड से भी हाल बेहाल
स्टाफ नर्स पर चयनित उम्मीदवारों को मिलेगा नियुक्ति पत्र
स्टाफ नर्स पर चयनित उम्मीदवारों को मिलेगा नियुक्ति पत्र
प्रदेश में स्टाफ नर्स पद पर चयनित होने वाले अभ्यर्थियों का नियुक्ति को लेकर इंतजार अब समाप्त होने जा रहा है। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी रविवार 24 दिसंबर को चयनित अभ्यर्थियों को नियुक्ति पत्र प्रदान करेंगे। यद्यपि, शासन ने इनमें से उन आठ अभ्यर्थियों के नियुक्ति पत्र फिलहाल रोक दिए हैं, जिनके दस्तावेजों को लेकर शिकायतें आई हैं। दस्तावेजों की विस्तृत जांच के बाद सही पाए जाने पर ही उन्हें नियुक्ति प्रदान की जाएगी।
यहां पढ़ें पूरी खबर- Uttarakhand: खत्म हुई इंतजार की घड़ियां! स्टाफ नर्स पर चयनित उम्मीदवारों को सीएम धामी 24 दिसंबर को सौंपेंगे नियुक्ति पत्र
अयोध्या में आज होटलों की बुकिंग कैंसिल
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गुरुवार को अयोध्या में राम मंदिर में रामलला के प्राण प्रतिष्ठा समारोह की तैयारियां परखीं। योगी ने 30 दिसंबर के कार्यक्रम को 22 जनवरी का रिहर्सल बताया।
यहां पढ़ें पूरी खबर- Ayodhya News: अयोध्या में 22 जनवरी की होटलों की बुकिंग कैंसिल, प्राण प्रतिष्ठा में केवल VVIP गेस्ट रहेंगे; CM योगी का निर्देश जारी