दिल्ली, हरियाणा और पंजाब सहित उत्तर भारत के विभिन्न हिस्सों पर अगले सप्ताह एक और पश्चिमी विक्षोभ का असर देखने को मिल सकता है। मौसम विभाग का अनुमान है कि सोमवार के बाद दिल्ली में कहीं-कहीं हल्की वर्षा हो सकती है। हरियाणा और पंजाब में ज्यादा असर दिखाई दे सकता है। इसके चलते दिन के तापमान में अभी बहुत तेजी से इजाफा नहीं होगा।
शंभू बार्डर पर 10वें दिन स्थिति सामान्य जरूर रही, लेकिन इससे पहले नौ दिन किसान संगठनों ने दिल्ली कूच को लेकर बैरिकेड्स को तोड़ने के लगातार प्रयास किए। उपद्रवियों ने सरकारी व निजी संपत्ति को भी काफी नुकसान पहुंचाया। अब हरियाणा पुलिस नुकसान का आंकलन करवा रही है, जिससे इसकी भरपाई प्रदर्शनकारियों से की जा सके।
पढ़ें पूरी खबर- आंदोलनकारियों की संपत्ति की कुर्की व बैंक खातों को सीज कर नुकसान की भरपाई करेगा प्रशासन
G-20 देशों ने की इजरायल-हमास मुद्दे पर चर्चा
ब्राजील में जी-20 देशों की बैठक में विदेश मंत्रियों ने गुरुवार को इजरायल-हमास युद्ध के समाधान के रूप में सर्वसम्मति से द्वि-राष्ट्र सिद्धांत का समर्थन किया और कहा कि यही शांति का एकमात्र मार्ग है।
पढ़ें पूरी खबर- G-20 देशों ने किया इजरायल-हमास के मुद्दे पर द्वि-राष्ट्र समाधान का समर्थन, युद्ध के पश्चिम एशिया में फैलने के खतरे पर व्यक्त की चिंता
दिल्ली में कांग्रेस-AAP एक साथ
मुख्यमंत्री
अरविंद केजरीवाल ने अपने आवास पर पानी के बढ़े बिलों से लोगों को राहत देने के लिए बृहस्पतिवार को सर्वदलीय बैठक बुलाई। इस बैठक में
आम आदमी पार्टी और कांग्रेस साथ-साथ दिखीं। वहीं भाजपा ने बैठक का बहिष्कार कर दिया।
पढ़ें पूरी खबर- दिल्ली में वाटर बिल सेटलमेंट पर कांग्रेस-AAP साथ, केजरीवाल का दावा- BJP लोगों को राहत देने के खिलाफ
जदयू का Tejashwi Yadav पर तीखा हमला
जदयू के मुख्य प्रवक्ता एवं विधान पार्षद नीरज कुमार ने गुरुवार को कहा कि विधानसभा सभा में विरोधी दल के नेता तेजस्वी प्रसाद यादव उस चलते
बजट सत्र से गायब हैं, जहां जनता की मूलभूत समस्याओं के प्रति ध्यान आकृष्ट कराया जाता है, ताकि सरकार उन जनसमस्याओं का समाधान कर सके।
पढ़ें पूरी खबर- '...वो बाज नहीं आ रहे थे', जदयू का Tejashwi Yadav पर तीखा हमला, RJD बोली अपने गिरेबान में झांके
अरविंद केजरीवाल 3-4 दिनों में गिरफ्तार होंगे?
बृहस्पतिवार को ईडी द्वारा अरविंद केजरीवाल को सातवां समन भेजे जाने के बाद आतिशी ने बड़ा दावा किया है। दिल्ली की मंत्री ने प्रेस कॉन्फ्रेंस करके कहा कि आने वाले तीन से चार दिनों में अरविंद केजरीवाल को गिरफ्तार किया जाएगा। उन्होंने दावा किया कि आम आदमी पार्टी को धमकी मिली है।
पढ़ें पूरी खबर- 'अरविंद केजरीवाल 3-4 दिनों में गिरफ्तार होंगे', आतिशी का दावा- कांग्रेस के साथ गठबंधन पर मिली धमकी
बिहार में प्रीमियर लीग के आयोजकों पर छापेमारी
करीब दो वर्ष पहले पटना में बिहार प्रीमियर लीग का आयोजन कराने वाले ओम प्रकाश तिवारी मुसीबत में फंसते दिख रहे हैं। तिवारी शिव सेना के प्रदेश महासचिव भी हैं। उन पर आरोप है कि उन्होंने पटना नगर निगम में कंपनी बनाकर फर्जी तरीके से धन की उगाही की है।
पढ़ें पूरी खबर- बिहार प्रीमियर लीग के आयोजकों के ठिकानों पर ED की छापेमारी, फर्जी तरीके से धन उगाही करने का ये है मामला
ISRO को मिली एक और सफलता
भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (इसरो) ने एक और सफलता प्राप्त करते हुए मौसम संबंधी उपग्रह इनसेट-3डीएस को भू-स्थिर कक्षा में पहुंचा दिया। इसरो ने गुरुवार को कहा एक्स पर पोस्ट किया, मिशन के सभी चार लिक्विड अपोजी मोटर (एलएएम) फायरिंग पूरे हो गए हैं।
पढ़ें पूरी खबर- INSAT-3DS: इसरो की मिली एक और सफलता, Geostationary Orbit में पहुंचा इनसेट-3डीएस
CJI ने बताया अपनी फिटनेस का राज
प्रधान न्यायाधीश डी.वाई. चंद्रचूड़ ने गुरुवार को कहा कि वह आयुर्वेद के समर्थक हैं और लोगों को समग्र रूप से स्वस्थ जीवनशैली अपनानी चाहिए। वह उच्चतम न्यायालय परिसर में आयुष समग्र कल्याण केंद्र के उद्घाटन के मौके पर एक समारोह को संबोधित कर रहे थे।
पढ़ें पूरी खबर- 'मैं आयुर्वेद और समग्र जीवनशैली का समर्थक हूं', CJI चंद्रचूड़ ने पहली बार बताया अपनी फिटनेस का 'सीक्रेट'
मैतेई को ST में शामिल करने का आदेश रद्द
मैतेई समुदाय को अनुसूचित जनजाति (एसटी) में शामिल करने पर विचार करने का आदेश रद करने के मणिपुर हाई कोर्ट के फैसले को कुकी संगठनों ने सही बताते हुए स्वागत किया है। वहीं मैतेयी संगठनों ने कहा कि वे एसटी दर्जे के लिए आंदोलन जारी रखेंगे।
पढ़ें पूरी खबर- कुकी समुदाय ने किया हाई कोर्ट के फैसले का स्वागत, न्यायालय ने रद किया था मैतेई को ST में शामिल करने का आदेश
NCP शरदचंद्र पवार को मिला नया चुनाव चिह्न
लोकसभा चुनाव से पहले शरद पवार गुट को चुनाव आयोग से नई पहचान मिल गई है। भारत निर्वाचन आयोग ने गुरुवार को राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी-शरदचंद्र पवार को नया चुनाव चिह्न आवंटित कर दिया।
पढ़ें पूरी खबर- NCP शरदचंद्र पवार को मिला नया चुनाव चिह्न 'तुतारी', निर्वाचन आयोग ने किया आवंटित