Move to Jagran APP

Hindi News Today: PM मोदी आज करेंगे NCC रैली को संबोधित, BJP केरल में करेगी पदयात्रा

Todays Hindi News में पढ़िए वो खबरें जिस पर आज रहेगी देश-दुनिया की नजरें। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी आज एनसीसी रैली को संबोधित करेंगे। 24 देशों के 2200 से अधिक एनसीसी कैडेट इस वर्ष की एनसीसी रैली में हिस्सा लेंगे। आगामी लोकसभा चुनावों से पहले भाजपा के नेतृत्व वाला राजग केरल में 27 जनवरी से एक महीने की राज्यव्यापी पदयात्रा शुरू कर रहा है।

By Versha Singh Edited By: Versha Singh Updated: Sat, 27 Jan 2024 08:05 AM (IST)
Hero Image
Breakfast With News में पढ़िए दिन भर की बड़ी खबरें

Breakfast With News में पढ़िए दिन भर की बड़ी खबरें

  • प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी आज एनसीसी रैली को संबोधित करेंगे। 24 देशों के 2,200 से अधिक एनसीसी कैडेट इस वर्ष की एनसीसी रैली में हिस्सा लेंगे। प्रधानमंत्री कार्यालय (पीएमओ) के अनुसार शाम 4:30 बजे दिल्ली के करियप्पा परेड ग्राउंड में रैली का आयोजन किया जाएगा।
  • आगामी लोकसभा चुनावों से पहले भाजपा के नेतृत्व वाला राजग केरल में 27 जनवरी से एक महीने की राज्यव्यापी पदयात्रा शुरू कर रहा है। भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा कासरगौड़ जिले में यात्रा को हरी झंडी दिखाएंगे। प्रदेश में राजग के चेयरमैन के. सुरेंद्रन पदयात्रा की शुरुआत करेंगे और इस दौरान वह धार्मिक व सामाजिक नेताओं व सांस्कृतिक हस्तियों से मुलाकात करेंगे। वह विभिन्न केंद्रीय योजनाओं के लाभार्थियों से संवाद भी करेंगे।
इन खबरों पर सबकी नजरें टिकी रहेंगी; उससे पहले आज का राशिफल, मौसम और हमारा संपादकीय आलेख यहां पढ़ें:

दिल्ली में बना ठंड और सूखे का रिकॉर्ड

वर्ष 2024 की जनवरी पहले ही दिन से ठिठुरन भरी सर्दी का एहसास तो करा ही रही है, ठंड एवं सूखे के भी नए रिकॉर्ड बना रही है। एक से डेढ़ दशक के दौरान इस माह में शीत लहर एवं शीत दिवस सर्वाधिक रहे हैं तो दिसंबर के बाद जनवरी में भी वर्षा ने दिल्ली से पूरी तरह मुंह मोड़ रखा है।

यहां पढ़ें पूरी खबर- जनवरी ने बनाया दिल्ली में ठंड और सूखे का रिकॉर्ड, 16 साल में दूसरा मौका जब एक भी दिन नहीं हुई बारिश

नीतीश कुमार पर भड़के कांग्रेस नेता आचार्य प्रमोद कृष्णम

बिहार में वर्तमान राजनीतिक स्थिति पर कांग्रेस नेता आचार्य प्रमोद कृष्णम का बयान सामने आया है। उन्‍होंने कहा, "नीतीश कुमार अपनी विश्वसनीयता खो चुके हैं। इसके लिए उनके फैसले और वो खुद जिम्मेदार हैं। जेडीयू और उसके नेताओं की करतूतों के कारण विपक्ष के लिए नई उम्मीद बना I.N.D.I.A खतरे में नजर आ रहा है। कांग्रेस को पूरे देश में अकेले चुनाव लड़ने पर विचार करना चाहिए, इन बैसाखियों के सहारे इतनी बड़ी लड़ाई नहीं लड़ी जा सकती।"

यहां पढ़ें पूरी खबर- नीतीश कुमार पर भड़के कांग्रेस नेता आचार्य प्रमोद कृष्णम, कहा- उनकी हरकतों से...

दिल्ली में सांस लेना हुआ मुश्किल

एक बार फिर दिल्ली का एक्यूआई 400 से ऊपर यानी गंभीर श्रेणी में पहुंच गया। आठ इलाकों का एक्यूआई तो 450 से ऊपर बेहद गंभीर श्रेणी में दर्ज किया गया। हवा की बिगड़ती गुणवत्ता के बीच, वायु गुणवत्ता प्रबंधन आयोग (सीएक्यूएम) ने दिल्ली-एनसीआर में प्रदूषण पर अंकुश लगाने के लिए शुक्रवार को ग्रेप तीन की पाबंदियां अभी लागू नहीं करने का फैसला किया।

यहां पढ़ें पूरी खबर- दिल्ली में फिर लगेंगे ग्रेप-3 के प्रतिबंध? कई इलाकों में सांस लेना हुआ मुश्किल

फ्रांस के राष्ट्रपति मैक्रों को परोसा गया सरसों का साग

राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु ने शुक्रवार को 75वें गणतंत्र दिवस के अवसर पर राष्ट्रपति भवन में रात्रिभोज समारोह का आयोजन किया। जिसमें प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी, गणतंत्र दिवस समारोह के मुख्य अतिथि फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों के अलावा कई गणमान्य व्यक्ति शामिल हुए। समारोह में उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ और उनकी पत्नी सुदेश धनखड़ भी उपस्थित थे।

यहां पढ़ें पूरी खबर- राष्ट्रपति भवन में मैक्रों को परोसा गया सरसों का साग और केसर बादाम शोरबा, ये लोग रहे मौजूद; आप भी देखें तस्वीरें

दिल्ली की निजामुद्दीन दरगाह पहुंचे फ्रांस के राष्ट्रपति

फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रां ने शुक्रवार को हजरत निजामुद्दीन औलिया दरगाह का दौरा किया। जानकारी के मुताबिक मैक्रां लगभग आधे घंटे तक दरगाह में रुके। वो यहां रात करीब 9बजकर 45 मिनट पर पहुंचे थे। मैक्रों देश के 75वें गणतंत्र दिवस समारोह के मुख्य अतिथी हैं।

यहां पढ़ें पूरी खबर- फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रां ने दिल्ली की निजामुद्दीन दरगाह का दौरा किया, उठाया सूफी गानों का लुत्फ

अमेरिका ने रोकी यूएन एजेंसी के लिए फंडिंग

अमेरिका ने फिलिस्तीन शरणार्थियों के लिए संयुक्त राष्ट्र राहत और कार्य एजेंसी (यूएनआरडब्ल्यूए) के लिए अतिरिक्त फंडिंग को अस्थायी रूप से रोक दिया है। साथ ही अमेरिका ने 12 यूएनआरडब्ल्यूए स्टाफ सदस्यों पर सात अक्टूबर को इजरायल पर हमास के आतंकवादी हमले में शामिल होने का आरोप लगा है। वहीं अमेरिका ने इस मामले पर जांच की मांग की है।

यहां पढ़ें पूरी खबर- अमेरिका ने रोकी यूएन एजेंसी के लिए अतिरिक्त फंडिंग, इजरायल पर हमले में संस्था के सदस्यों के शामिल होने का आरोप

रक्षा उत्पादन का रोडमैप बनाएंगे भारत व फ्रांस

यह तो पहले से ही स्पष्ट था कि भारत और फ्रांस अपनी रणनीतिक साझेदारी को नये चरण में ले जाने की तैयारी में है। पीएम नरेन्द्र मोदी और राष्ट्रपति मैनुएल मैक्रो के बीच गुरुवार को हुई द्विपक्षीय वार्ता में इसकी पुष्टि भी हो गई। फ्रांस उन देशों में शामिल है जो अपनी अत्याधुनिक रक्षा प्रौद्योगिकी पूरी तरह से भारत को देने और भारतीय कंपनियों के साथ मिल कर मेक इन इंडिया कार्यक्रम के तहत बनाने को तैयार है।

यहां पढ़ें पूरी खबर- रक्षा उत्पादन का रोडमैप बनाएंगे भारत व फ्रांस, रणनीतिक साझेदारी को नए चरण में ले जाने की तैयारी टाटा और एयरबस हेलीकॉप्टर के बीच एच125 श्रेणी

केरल के वायनाड से चुनाव लड़ेंगे राहुल गांधी

कांग्रेस सांसद के मुरलीधरन ने शुक्रवार को कहा कि पार्टी के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी आगामी लोकसभा चुनाव वायनाड निर्वाचन क्षेत्र से लड़ेंगे। मुरलीधरन ने कहा, मेरा मानना है कि राहुल गांधी वायनाड से चुनाव लड़ेंगे। राहुल 2019 के लोकसभा चुनाव में वायनाड से सांसद चुने गए थे।

यहां पढ़ें पूरी खबर- केरल के वायनाड से चुनाव लड़ेंगे राहुल गांधी, कांग्रेस सांसद मुरलीधरन ने कर दी बड़ी घोषणा

कैसा रहेगा आज का दिन? पढ़ें राशिफल

राशिफल के अनुसार, आज यानी 27 जनवरी 2024, शनिवार का दिन का सभी राशियों के लिए मिलजुला परिणाम देने वाला रहेगा। आज कुछ राशियों के परिवार में मांगिलक कार्य के योग बनेंगे, तो वहीं, कुछ राशि के जातकों को यात्रा पर जाना पढ़ सकता है। आइए पढ़ते हैं आज का राशिफल और जानते हैं कैसा रहेगा सभी राशियों के लिए आज का दिन।

यहां पढ़ें पूरी खबर- दिन रहेगा अच्छा, पूरे होंगे रुके हुए काम, पढ़िए दैनिक राशिफल

कांग्रेस प्रमुख खरगे ने केंद्र सरकार पर साधा निशाना

कांग्रेस प्रमुख मल्लिकार्जुन खरगे ने शुक्रवार को आरोप लगाया कि संविधान द्वारा प्रत्येक भारतीय को दिए गए मौलिक और बुनियादी अधिकारों को धीरे-धीरे खत्म किया जा रहा है। सरकार इससे ध्यान भटकाने और नागरिकों से सच्चाई छिपाने के लिए भावनात्मक मुद्दों का इस्तेमाल कर रही है।

यहां पढ़ें पूरी खबर- 'भाजपा सरकार में लोगों के अधिकार खत्म हो रहे', कांग्रेस प्रमुख मल्लिकार्जुन खरगे ने केंद्र पर बोला हमला

मणिपुर में अनुच्छेद 355 लागू, CM ने साधी चुप्पी

मणिपुर के मुख्यमंत्री एन. बीरेन सिंह शुक्रवार को संघर्षग्रस्त राज्य में अनुच्छेद 355 लागू करने की खबरों पर चुप्पी साधे रहे। हालांकि एक वरिष्ठ अधिकारी ने राज्य में अनुच्छेद-355 लगाने की बात से इनकार किया। अभी हाल ही में प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कीशम मेघचंद्र ने दावा किया था कि बैठक में मुख्यमंत्री ने उन्हें बताया कि राज्य में धारा 355 लागू कर दी गई है।

यहां पढ़ें पूरी खबर- मणिपुर में अनुच्छेद 355 लागू किए जाने पर मुख्यमंत्री ने साधी चुप्पी, लोगों से शांति-एकता का किया आह्वान