Today in Politics: PM मोदी आज करेंगे भारत की पहली अंडरवाटर मेट्रो सुरंग का उद्घाटन, किसानों का दिल्ली कूच फिर से होगा शुरू
Today in Politics यहां पढ़िए वो खबरें जिस पर आज रहेगी देश-दुनिया की नजरें। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज (6 मार्च को) कोलकाता में निर्मित भारत की पहली अंडरवाटर मेट्रो सुरंग का उद्घाटन करेंगे। वहीं आज किसान राष्ट्रीय राजधानी तक अपना मार्च फिर से शुरू करेंगे। यहां एक नजर में पढ़िए आज देश और दुनिया में क्या- क्या हैं बड़े इवेंट्स।
Breakfast With News में पढ़िए दिन भर की बड़ी खबरें
- प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज (6 मार्च को) कोलकाता में निर्मित भारत की पहली अंडरवाटर मेट्रो सुरंग का उद्घाटन करेंगे। हुगली नदी के नीचे बनी मेट्रो सुरंग कोलकाता मेट्रो के पूर्व-पश्चिम कॉरिडोर का हिस्सा है, जो 16.6 किलोमीटर की दूरी तक फैली हुई है और हावड़ा मैदान को एस्प्लेनेड से जोड़ती है।
- किसान नेता सरवन सिंह पंढेर ने रविवार को घोषणा की कि वे 6 मार्च (बुधवार) को राष्ट्रीय राजधानी तक अपना मार्च फिर से शुरू करेंगे। प्रदर्शनकारी किसान 10 मार्च (रविवार) को देशभर में रेल पटरियों को भी अवरुद्ध करेंगे।
- H-1B वीजा रजिस्ट्रेशन आज से शुरू हो जाएगा।
दिल्ली में लौटी सर्दी!
पश्चिमी विक्षोभ और सर्द हवाओं के असर से दिल्ली में अभी अगले चार दिनों तक और ठंड बनी रहेगी। इस दौरान दिल्ली में अधिकतम तापमान 25 से 28 डिग्री, जबकि न्यूनतम तापमान नौ से 11 डिग्री के आसपास रहेगा। 10 मार्च के बाद से दिल्ली के तापमान में बढ़ोत्तरी देखने को मिलेगी।
यहां पढ़ें पूरी खबर- दिल्ली में सर्दी रिटर्न! अगले 4 दिन कैसा रहेगा मौसम, IMD का आया अपडेट
PM Modi की फिर बढ़ी लोकप्रियता
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी वैश्विक नेताओं की लोकप्रियता सूची में शीर्ष पर बने हुए हैं। उन्हें 75 प्रतिशत की अप्रूवल रेटिंग मिली है। अप्रूवल रेटिंग सर्वे करने वाली एजेंसी इप्सोस इंडियाबस के अनुसार, पीएम मोदी ने फरवरी 2024 में 75 प्रतिशत की अप्रूवल रेटिंग हासिल की है।यहां पढ़ें पूरी खबर- PM Modi की फिर बढ़ी लोकप्रियता, 75 प्रतिशत हुई अप्रूवल रेटिंग; 2023 की तुलना में 10 फीसदी हुआ इजाफा