Move to Jagran APP

Hindi News Today: PM मोदी आज राज्यसभा में देंगे राष्ट्रपति के अभिभाषण पर धन्यवाद प्रस्ताव का जवाब, मणिपुर के आदिवासी नेता करेंगे अमित शाह से मुलाकात

Todays Hindi News Breakfast With News में पढ़िए वो खबरें जिस पर आज रहेगी देश-दुनिया की नजरें। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज दूसरे भाग में राज्यसभा में राष्ट्रपति के अभिभाषण के धन्यवाद प्रस्ताव का जवाब देंगे। वहीं आम आदमी पार्टी प्रदेश के युवाओं के साथ बुधवार यानी 7 फरवरी को करनाल में मुख्यमंत्री आवास का घेराव करेगी और युवाओं के रोजगार की मांग को लेकर प्रदर्शन करेंगे।

By Versha Singh Edited By: Versha Singh Updated: Wed, 07 Feb 2024 08:01 AM (IST)
Hero Image
Breakfast With News में पढ़िए दिन भर की बड़ी खबरें

Breakfast With News में पढ़िए दिन भर की बड़ी खबरें

  • प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज दूसरे भाग में राज्यसभा में राष्ट्रपति के अभिभाषण के धन्यवाद प्रस्ताव का जवाब देंगे।
  • आम आदमी पार्टी के जिला अध्यक्ष करणवीर लौट ने प्रदेश में बढ़ती बेरोजगारी को लेकर राज्य सरकार पर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि आम आदमी पार्टी प्रदेश के युवाओं के साथ बुधवार यानी 7 फरवरी को करनाल में मुख्यमंत्री आवास का घेराव करेगी और युवाओं के रोजगार की मांग को लेकर प्रदर्शन करेंगे।
  • यूपी ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट (UP Global Investors Summit) में प्राप्त हुए निवेश प्रस्तावों को धरातल पर उतारने के लिए प्रस्तावित ग्राउंड ब्रेकिंग सेरेमनी (जीबीसी) 19 फरवरी को राजधानी के इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान में आयोजित होगी। ग्राउंड ब्रेकिंग सेरेमनी के मुख्य अतिथि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी होंगे। इसके माध्यम से 10 लाख करोड़ रुपये की निवेश परियोजनाओं का शिलान्यास कराने की तैयारी है।
  • बांग्लादेश के विदेश मंत्री हसन महमूद भारत के दौरे पर हैं। वो आज (07 फरवरी) दिल्ली पहुंचे। विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रणधीर जयसवाल ने सोशल मीडिया एक्स पर लिखा, बांग्लादेश के विदेश मंत्री डॉ. हसन महमूद का भारत की पहली आधिकारिक यात्रा पर हार्दिक स्वागत। इस महत्वपूर्ण यात्रा से भारत और बांग्लादेश की मजबूत साझेदारी को और गति मिलेगी।
  • हिंसा प्रभावित मणिपुर के आदिवासी नेता बुधवार को गृह मंत्रालय के अधिकारियों से मुलाकात करेंगे। मिजो यूनाइटेड के बैनर तले मणिपुर के विभिन्न आदिवासी संगठनों का नौ सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल अधिकारियों से मिलने के लिए दिल्ली पहुंच गया है।
इन खबरों पर सबकी नजरें टिकी रहेंगी; उससे पहले आज का राशिफल, मौसम और हमारा संपादकीय आलेख यहां पढ़ें:

बर्फीली हवाओं से अभी नहीं मिलेगी राहत

पहाड़ों पर हो रही बर्फबारी के कारण सर्द हवाओं से मैदानी इलाकों में अभी भी सुबह के वक्त ठंडक महसूस की जा रही है। वहीं दिन में खिली धूप रहने के बावजूद भी इन सर्द हवाओं से राहत नहीं मिल पा रही है। इस सर्द हवाओं के आगे धूप भी पस्त होती नजर आ रही है। राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली समेत एनसीआर में भी दिन में धूप और सुबह सर्द हवाएं चलने के कारण मौसम का मिजाज घटता-बढ़ता दिखता है।

यहां पढ़ें पूरी खबर- Weather Update: बर्फीली हवाओं से अभी नहीं मिलेगी राहत, दिल्ली के अलावा इन राज्यों में बारिश का अलर्ट; पढ़ें अन्य राज्य का हाल

शर्मिष्ठा मुखर्जी ने राहुल गांधी पर उठाए सवाल

पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी की बेटी शर्मिष्ठा मुखर्जी ने कहा कि कांग्रेस पार्टी को अपनी लीडरशिप के लिए नेहरू-गांधी परिवार से बाहर सोचने की जरूरत है। 17वें जयपुर लिटरेचर फेस्टिवल से इतर समाचार एजेंसी पीटीआई से बातचीत करते हुए उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी की समर्थक और एक जिम्मेदार नागरिक के नाते मुझे पार्टी को लेकर चिंता है।

यहां पढ़ें पूरी खबर- 'कांग्रेस को गांधी परिवार से बाहर देखने की जरूरत', पूर्व राष्ट्रपति की बेटी ने Rahul Gandhi की लीडरशिप पर उठाए सवाल

यात्रा से पहले 'एकजुटता' का संदेश देने में जुटी कांग्रेस

राहुल गांधी की भारत जोड़ो न्याय यात्रा के दौरान कांग्रेस की एकजुटता की भी परीक्षा होगी। इस चुनौती से पार पाने के लिए कांग्रेस नए-पुराने कार्यकर्ताओं को जोड़ने के प्रयासों में जुटी है। प्रदेश प्रभारी अविनाश पांडेय भी इसके लिए अपनी सक्रियता बनाए हुए हैं।

यहां पढ़ें पूरी खबर- UP Politics: यात्रा से पहले 'एकजुटता' का संदेश देने में जुटी कांग्रेस, 16 को प्रदेश में प्रवेश करेगी राहुल गांधी की यात्रा

किसानों को लग सकता है झटका

केंद्र सरकार साल 2019 में प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के तहत साल में तीन बार हर चार माह के बाद मौसमी खेती के लिए 2000 रुपये देने के लिए महत्वाकांक्षी योजना लेकर आयी। यानि एक किसान को साल भर में 6000 रुपये खेती के लिए मिलता है।

यहां पढ़ें पूरी खबर- PM Kisan Yojana: हजारों किसानों को लग सकता है बड़ा झटका! अब ये शर्त पूरी करने पर ही मिलेंगे सम्मान निधि के 2000 रुपये

चिली के पूर्व राष्ट्रपति Sebastian Pinera की विमान दुर्घटना में मौत

चिली के पूर्व राष्ट्रपति सेबेस्टियन पिनेरा की विमान दुर्घटना में मौत हो गई। मंगलवार को एक हेलीकॉप्टर दुर्घटना में उनकी मौत हो गई। पूर्व राष्ट्रपति और एक अरबपति टाइकून के कार्यालय की ओर यह जानकारी सामने आई है।

यहां पढ़ें पूरी खबर- चिली के पूर्व राष्ट्रपति Sebastian Pinera की विमान दुर्घटना में निधन, लागो रैंको में हुआ हेलीकॉप्टर क्रैश

क्या कहता है आज का राशिफल?

राशिफल के अनुसार, आज यानी 07 फरवरी 2024, बुधवार का दिन का सभी राशियों के लिए शानदार रह सकता है। जहां कुछ राशियों के जातक किसी नए कार्य की शुरुआत कर सकते हैं, तो वहीं कुछ राशि के जातकों को कार्यक्षेत्र में कुछ समस्याओं का सामनाकरना पड़ेगा। 

यहां पढ़ें पूरी खबर- Aaj Ka Rashifal 07 February 2024: सोचे हुए कार्य होंगे पूर्ण, आर्थिक स्थिति में होगा सुधार, पढ़ें दैनिक राशिफल

सीरिया में इजरायल ने किए हवाई हमले

सीरिया के होम्स शहर पर इजरायली हमलों में बुधवार को तीन नागरिकों सहित पांच लोगों की मौत हो गई। एक युद्ध निगरानीकर्ता ने कहा, सीरिया के रक्षा मंत्रालय ने कई नागरिकों के मारे जाने की सूचना दी है।

यहां पढ़ें पूरी खबर- Israel Hamas War: सीरिया में इजरायल ने हवाई हमले को दिया अंजाम, पांच लोगों की मौत; सात घायल

राजभवन में एक मार्च से आयोजित होगा 'वसंतोत्सव'

राजभवन में वसंतोत्सव एक से तीन मार्च तक होगा। मंगलवार को राजभवन में इस संबंध में बैठक में राज्यपाल लेफ्टिनेंट जनरल गुरमीत सिंह (सेनि) ने वसंतोत्सव को पूरे उमंग और उत्साह के साथ आयोजित करने के निर्देश दिए।

यहां पढ़ें पूरी खबर- Spring Festival: राजभवन में एक मार्च से आयोजित होगा 'वसंतोत्सव', पुष्प प्रदर्शनी की 15 श्रेणियों में होंगी प्रतियोगिताएं