Hindi News Today: राजस्थान में कौन बनेगा CM? BJP विधायक दल की बैठक आज; PM मोदी करेंगे 'GPAI शिखर सम्मेलन' का उद्घाटन
Todays Hindi News Breakfast With News में पढ़िए वो खबरें जिस पर आज रहेगी देश-दुनिया की नजरें। राजस्थान में नए मुख्यमंत्री की घोषणा आज हो सकती है। वहीं पीएम मोदी आज जीपीएआई शिखर सम्मेलन का उद्घाटन करेंगे। ED ने आज हेमंत सोरेन को पूछताछ के लिए बुलाया है। एक नजर में पढ़िए आज देश और दुनिया में क्या-क्या हैं बड़े इवेंट्स।
By Jagran NewsEdited By: Mohd FaisalUpdated: Tue, 12 Dec 2023 08:01 AM (IST)
पढ़िए दिन भर के ताजा अपडेट:
- राजस्थान में नए मुख्यमंत्री की घोषणा आज हो सकती है। शाम चार बजे भाजपा विधायक दल की बैठक जयपुर स्थित प्रदेश मुख्यालय में होगी।
- पीएम नरेंद्र मोदी आज शाम लगभग 5 बजे नई दिल्ली में भारत मंडपम में ग्लोबल पार्टनरशिप ऑन आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (जीपीएआई) शिखर सम्मेलन का उद्घाटन करेंगे।
- ईडी ने झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को रांची में जमीन खरीद में अनियमितता को लेकर आज पूछताछ के लिए बुलाया है।
- प्रवर्तन निदेशालय ने 9 दिसंबर को राउज एवेन्यू कोर्ट में सुनवाई के दौरान आप सांसद संजय सिंह की जमानत याचिका का विरोध किया। मामले को लेकर आज फिर सुनवाई होगी।
- दिल्ली में प्रदूषण के हालात अभी भी बेकाबू हैं। पिछले दो दिनों से राजधानी और एनसीआर के इलाकों में धुंध से राहत भी मिली, लेकिन आज सुबह फिर से दिल्ली के प्रदूषण में इजाफा देखा गया।
इन खबरों पर सबकी नजरें टिकी रहेंगी; उससे पहले आज का राशिफल, मौसम और हमारा संपादकीय आलेख यहां पढ़ें:
पढ़ें आज का दैनिक राशिफल
राशिफल के अनुसार, आज यानी 12 दिसंबर, मंगलवार का दिन का सभी राशियों के लिए मिलाजुला रहने वाला है। जहां कुछ राशियों के लिए आज का दिन भागदौड़ से भरा रहेगा, तो वहीं कुछ राशियों को स्वास्थ्य संबंधी समस्याओं का सामना करना पड़ेगा।
आज होगी भाजपा विधायक दल की बैठक
राजस्थान में नए मुख्यमंत्री की घोषणा आज हो सकती है। भाजपा विधायक दल की बैठक जयपुर स्थित प्रदेश मुख्यालय में होगी। विधायकों को सुबह ग्यारह बजे के बाद प्रदेश मुख्यालय बुलाया गया है।