Move to Jagran APP

Hindi News Today: राजस्थान में कौन बनेगा CM? BJP विधायक दल की बैठक आज; PM मोदी करेंगे 'GPAI शिखर सम्मेलन' का उद्घाटन

Todays Hindi News Breakfast With News में पढ़िए वो खबरें जिस पर आज रहेगी देश-दुनिया की नजरें। राजस्थान में नए मुख्यमंत्री की घोषणा आज हो सकती है। वहीं पीएम मोदी आज जीपीएआई शिखर सम्मेलन का उद्घाटन करेंगे। ED ने आज हेमंत सोरेन को पूछताछ के लिए बुलाया है। एक नजर में पढ़िए आज देश और दुनिया में क्या-क्या हैं बड़े इवेंट्स।

By Jagran NewsEdited By: Mohd FaisalUpdated: Tue, 12 Dec 2023 08:01 AM (IST)
Hero Image
Hindi News Today: राजस्थान में कौन बनेगा CM? BJP विधायक दल की बैठक आज (फोटो जागरण ग्राफिक्स)
पढ़िए दिन भर के ताजा अपडेट:

  • राजस्थान में नए मुख्यमंत्री की घोषणा आज हो सकती है। शाम चार बजे भाजपा विधायक दल की बैठक जयपुर स्थित प्रदेश मुख्यालय में होगी।
  • पीएम नरेंद्र मोदी आज शाम लगभग 5 बजे नई दिल्ली में भारत मंडपम में ग्लोबल पार्टनरशिप ऑन आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (जीपीएआई) शिखर सम्मेलन का उद्घाटन करेंगे।
  • ईडी ने झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को रांची में जमीन खरीद में अनियमितता को लेकर आज पूछताछ के लिए बुलाया है।
  • प्रवर्तन निदेशालय ने 9 दिसंबर को राउज एवेन्यू कोर्ट में सुनवाई के दौरान आप सांसद संजय सिंह की जमानत याचिका का विरोध किया। मामले को लेकर आज फिर सुनवाई होगी।
  • दिल्ली में प्रदूषण के हालात अभी भी बेकाबू हैं। पिछले दो दिनों से राजधानी और एनसीआर के इलाकों में धुंध से राहत भी मिली, लेकिन आज सुबह फिर से दिल्ली के प्रदूषण में इजाफा देखा गया।
इन खबरों पर सबकी नजरें टिकी रहेंगी; उससे पहले आज का राशिफल, मौसम और हमारा संपादकीय आलेख यहां पढ़ें:

पढ़ें आज का दैनिक राशिफल

राशिफल के अनुसार, आज यानी 12 दिसंबर, मंगलवार का दिन का सभी राशियों के लिए मिलाजुला रहने वाला है। जहां कुछ राशियों के लिए आज का दिन भागदौड़ से भरा रहेगा, तो वहीं कुछ राशियों को स्वास्थ्य संबंधी समस्याओं का सामना करना पड़ेगा।

आज होगी भाजपा विधायक दल की बैठक

राजस्थान में नए मुख्यमंत्री की घोषणा आज हो सकती है। भाजपा विधायक दल की बैठक जयपुर स्थित प्रदेश मुख्यालय में होगी। विधायकों को सुबह ग्यारह बजे के बाद प्रदेश मुख्यालय बुलाया गया है।

GPAI शिखर सम्मेलन का होगा आगाज

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज नई दिल्ली में भारत मंडपम में ग्लोबल पार्टनरशिप ऑन आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस शिखर सम्मेलन का उद्घाटन करेंगे। जीपीएआई 29 सदस्य देशों के साथ एक बहु-हितधारक पहल है। बता दें भारत जीपीएआई शिखर सम्मेलन की मेजबानी कर रहा है।

सीएम हेमंत को भेजा छठा समन

ईडी ने झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को रांची में जमीन खरीद में अनियमितता को लेकर समन भेजकर आज पूछताछ के लिए बुलाया है। इस मामले में हेमंत को ईडी की ओर से भेजा गया छठा समन है।

क्या संजय सिंह को मिलेगी राहत?

प्रवर्तन निदेशालय ने 9 दिसंबर को राउज एवेन्यू कोर्ट में सुनवाई के दौरान आप सांसद संजय सिंह की जमानत याचिका का विरोध किया। मामले को लेकर आज फिर सुनवाई होगी।

देशभर में बदला मौसम का मिजाज

दिल्ली में मंगलवार को अधिकतम तापमान 24 और न्यूनतम तापमान 6 डिग्री रहने की उम्मीद है। पहाड़ी इलाकों की बात करें तो आज हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड के कई जिलों में बारिश और बर्फबारी की उम्मीद जताई जा रही है। मौसम विभाग केंद्र शिमला के मुताबिक 13 से लेकर 17 दिसंबर तक हिमाचल में मौसम साफ रहने का अनुमान है।

छत्तीसगढ़ में अलर्ट पर पुलिस

छत्तीसगढ़ के नए मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय समेत मंत्रियों के 13 दिसंबर को साइंस कॉलेज मैदान में होने जा रहे शपथ ग्रहण समारोह को ध्यान में रखकर रायपुर पुलिस अलर्ट है। पुलिस ने शपथ ग्रहण समारोह को लेकर जगह-जगह छापेमारी की।

खराब श्रेणी में AQI

दिल्ली में प्रदूषण के हालात अभी भी बेकाबू हैं। पिछले दो दिनों से राजधानी और एनसीआर के इलाकों में धुंध से राहत भी मिली, लेकिन आज सुबह राजधानी के इलाकों में एक्यूआई 390 दर्ज किया गया। यह स्तर बेहद खराब श्रेणी में आंका जाता है।

भूस्खलन से ढह गए मकान

कांगो में बुकावू शहर में रात भर हुई मूसलाधार बारिश का कहर जारी है। इस बारिश के चलते कम से कम 14 लोगों की मौत हो गई हैं। भारी बारिश से कई जगहों पर भूस्खलन जैसी स्थिति भी बनी हुई है।

हाई कोर्ट में पांच हजार भर्तियों को लेकर होगी सुनवाई

पंजाब सरकार ने 14 नवंबर को 5994 शिक्षकों की भर्ती मामले की सुनवाई के दौरान पंजाब एवं हरियाणा हाईकोर्ट से भर्ती प्रक्रिया जल्द पूरी करने का आग्रह किया। इस मामले में आज फिर सुनवाई होगी।

युवाओं के लिए गोल्डन चांस

वाराणसी में आज बृहद काशी सांसद रोजगार मेला का आयोजन किया जाएगा। सेवायोजन विभाग द्वारा आयोजित इस मेले में वाराणसी के अधिक से अधिक बेरोजगार युवाओं को रोजगार देने की योजना है।

आखिर कब पूरा होगा प्रोजेक्ट?

सिलक्यारा सुरंग में भूस्खलन की घटना को आज एक माह पूरा हो गया। तब सुरंग में फंसे 41 श्रमिकों की जिंदगी बचाने को विभिन्न एजेंसियां 17 दिन तक दिन-रात एक किए रहीं। सुरंग में खुली कैविटी का उपचार कब से शुरू होगा, इसमें कितना समय लगेगा कौन-सी एजेंसी उपचार करेगी और कैविटी उपचार के लिए बजट का प्रविधान क्या होगा। इन सवालों के जवाब फिलहाल किसी के पास नहीं हैं।

पांच जिलों के पुरुष और महिला उम्मीदवार लेंगे भाग

आर्मी अग्निवीर भर्ती रैली मंगलवार से जालंधर में शुरू हो जाएगी। 12 से 20 दिसंबर तक चलने वाली इस रैली में जालंधर समेत कपूरथला, होशियारपुर, तरनतारन और एसबीएस नगर जिलों के पुरुष उम्मीदवार 12 से 18 दिसंबर तक और महिला उम्मीदवार 19 से 20 दिसंबर तक भर्ती रैली में भाग लेंगे।

निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी का प्रशिक्षण कल से शुरू

मध्य प्रदेश में विधानसभा चुनाव हो चुके हैं। अब प्रदेश में लोकसभा चुनाव की तैयारी जोरों पर हैं। चुनाव आयोग के निर्देश के बाद जिला प्रशासन ने लोकसभा चुनाव की तैयारी शुरू कर दी है।

और आखिर में पढ़िए हमारा संपादकीय

सर्वोच्च न्यायालय ने अनुच्छेद-370 और 35-ए को निरस्त करने पर ऐतिहासिक फैसला सुनाया। उसने अपने फैसले में भारत की संप्रभुता और अखंडता को बरकरार रखा, जिसे प्रत्येक भारतीय द्वारा सदैव संजोया जाता रहा है। सुप्रीम कोर्ट का यह कहना पूरी तरह उचित है कि 5 अगस्त 2019 को हुआ निर्णय संवैधानिक एकीकरण को बढ़ाने के उद्देश्य से लिया गया था, न कि विघटन के उद्देश्य से। उसने यह भी माना कि अनुच्छेद-370 का स्वरूप स्थायी नहीं था।