Hindi News Today: PM मोदी करेंगे सूरत डायमंड बोर्स का उद्घाटन, वाराणसी को भी देंगे सौगात; इजरायली हमले में तबाह हुआ अस्पताल
Todays Hindi News Breakfast With News में पढ़िए वो खबरें जिस पर आज रहेगी देश-दुनिया की नजरें। पीएम मोदी आज सूरत डायमंड बोर्स का उद्घाटन करेंगे। गुजरात दौरे के बाद वह वाराणसी पहुंचेगे जहां वह विकसित भारत संकल्प यात्रा में भाग लेंगे। उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ आज अंबाला छावनी आएंगे। एक नजर में पढ़िए आज देश और दुनिया में क्या-क्या हैं बड़े इवेंट्स।
By Jagran NewsEdited By: Mohd FaisalUpdated: Sun, 17 Dec 2023 08:09 AM (IST)
पढ़िए दिन भर के ताजा अपडेट:
- प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी आज सूरत एयरपोर्ट पर नई एकीकृत टर्मिनल भवन का उद्घाटन करेंगे। इसके अलावा पीएम मोदी सूरत डायमंड बोर्स का उद्घाटन करेंगे।
- प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी आज उत्तर प्रदेश के वाराणसी का दौरा करेंगे। वह गुजरात दौरे के बाद आज दोपहर करीब तीन बजे वाराणसी पहुंचेगे, जहां वह विकसित भारत संकल्प यात्रा में भाग लेंगे।
- छत्तीसगढ़ में मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय के मंत्रिमंडल का विस्तार रविवार को हो सकता है। मुख्यमंत्री साय दिल्ली में राष्ट्रीय नेताओं के साथ बैठक में इसके संबंध में चर्चा करेंगे।
- उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ आज अंबाला छावनी आएंगे और वे यहां से हवाई मार्ग से कुरूक्षेत्र में आयोजित अंतरराष्ट्रीय गीता जयंती महोत्सव में पहुंचेंगे। उपराष्ट्रपति के आगमन को लेकर सभी तैयारियां कर ली गई हैं।
- नगर निगम और इंदौर एनआईआर फोरम ने रविवार को एनआरआई समिट का आयोजन किया है। 40 देशों में बसे 250 से ज्यादा इंदौरी समिट का हिस्सा बनेंगे।
इन खबरों पर सबकी नजरें टिकी रहेंगी; उससे पहले आज का राशिफल, मौसम और हमारा संपादकीय आलेख यहां पढ़ें:
कैसा रहेगा राशिफल
लव राशिफल के अनुसार, 17 दिसंबर 2023 रविवार का दिन सभी राशियों की लव लाइफ के लिए खास रहने वाला है। राशिफल के अनुसार, आज के दिन कुछ राशियों के जातक अपने साथी के साथ अच्छा समय बिताएंगे, वहीं कुछ राशियों की अपने पार्टनर से थोड़ी बहुत लड़ाई हो सकती है।
दुनिया के सबसे बड़ा कॉरपोरेट ऑफिस का उद्घाटन आज
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी आज सूरत एयरपोर्ट पर नई एकीकृत टर्मिनल भवन का उद्घाटन करेंगे। इसी के साथ प्रधानमंत्री सुबह सूरत डायमंड बोर्स का उद्घाटन करेंगे। यह अंतरराष्ट्रीय हीरे और आभूषण कारोबार के लिए दुनिया का सबसे बड़ा और आधुनिक केंद्र होगा।