Hindi News Today: संसद का बजट सत्र आज से होगा शरू, ज्ञानवापी केस में जिला अदालत सुनाएगी फैसला; पढ़ें प्रमुख खबरें
Todays Hindi News Breakfast With News में पढ़िए वो खबरें जिस पर आज रहेगी देश-दुनिया की नजरें। संसद का बजट सत्र आज से शुरू हो रहा है। संसद का यह सत्र 10 दिनों का होगा जो नौ फरवरी तक चलेगा। ज्ञानवापी केस में आज अदालत अहम आदेश देगी। एक नजर में पढ़िए आज देश और दुनिया में क्या-क्या हैं बड़े इवेंट्स।
पढ़िए दिन भर के ताजा अपडेट:
- संसद का बजट सत्र आज से शुरू हो रहा है। संसद का यह सत्र 10 दिनों का होगा जो नौ फरवरी तक चलेगा। इसमें कुल आठ बैठकें प्रस्तावित हैं। आज राष्ट्रपति का अभिभाषण होगा, जो दोनों सदनों के संयुक्त सत्र को संबोधित करेंगी।
- बजट सत्र से पहले सरकार के अनुरोध पर दोनों सदनों के 14 सदस्यों का निलंबन रद्द करने का फैसला लिया गया है। जिन्हें अनिश्चितकाल के लिए निलंबित करते हुए उनके विरुद्ध कार्रवाई का प्रस्ताव विशेषाधिकार समिति को भेज दिया गया था।
- ज्ञानवापी केस में आज अदालत अहम आदेश देगी। मंदिर पक्ष को व्यास जी के तहखाने में पूजा-अर्चना करने की अनुमति दी जाए या नहीं इस पर आज आदेश आएगा।
- देश की सरकारी तेल कंपनियों ने जनवरी के आखिरी दिन के लिए पेट्रोल- डीजल की ताजा कीमतें जारी कर दी हैं। लंबे समय से पेट्रोल और डीजल की कीमतें स्थिर बनी हुई हैं।
- केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के अनुसार, इस साल जनवरी में दो दिन दिल्ली का एक्यूआई 400 से ऊपर यानी गंभीर श्रेणी में रहा। 27 दिन 300 से 400 के बीच यानी बहुत खराब जबकि एक दिन 200 से 300 के बीच यानी खराब श्रेणी में दर्ज हुआ।
- उत्तर कोरिया ने सामरिक क्रूज मिसाइल का सफलतापूर्वक परीक्षण किया। ये परीक्षण हाल ही में लॉन्च किए गए हथियारों के चयन का हिस्सा है।
इन खबरों पर सबकी नजरें टिकी रहेंगी; उससे पहले आज का राशिफल, मौसम और हमारा संपादकीय आलेख यहां पढ़ें:
कैसा रहेगा आज का राशिफल
राशिफल के अनुसार, आज यानी 31 जनवरी 2024, बुधवार का दिन का सभी राशियों के लिए मिलाजुला परिणाम देने वाला रहेगा। आज कुछ राशियों के परिवार में मांगलिक कार्य के योग बनेंगे, तो वहीं, कुछ राशि के जातकों को यात्रा पर जाना पड़ सकता है।
संसद का बजट सत्र आज से होगा शुरू
संसद का बजट सत्र आज से शुरू हो रहा है। इससे पहले सरकार ने विपक्षी दलों के साथ पिछले सत्र में पैदा हुई खटास को खत्म करने की दिशा में बड़ी पहल की है। उन 14 विपक्षी सदस्यों की सदस्यता बहाल करने का एलान किया है, जिन्हें अनिश्चितकाल के लिए निलंबित कर दिया गया था। बता दें कि आज राष्ट्रपति मुर्मु अभिभाषण होगा।