Hindi News Today: PM मोदी आज करेंगे कोल इंडिया की दो परियोजनाओं का उद्घाटन, दिल्ली में होगी बीजेपी CEC की बैठक
Todays Hindi News Breakfast With News में पढ़िए वो खबरें जिस पर आज रहेगी देश-दुनिया की नजरें। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज कोल इंडिया की 1393.69 करोड़ रुपये की दो प्रथम-मील कनेक्टिविटी परियोजनाओं का उद्घाटन करेंगे। वहीं दूसरी ओर भारतीय जनता पार्टी के केंद्रीय चुनाव कमेटी की पहली बैठक गुरुवार आज दिल्ली में होगी। यहां एक नजर में पढ़िए आज देश और दुनिया में क्या- क्या हैं बड़े इवेंट्स।
Breakfast With News में पढ़िए दिन भर की बड़ी खबरें
- प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज कोल इंडिया की 1,393.69 करोड़ रुपये की दो प्रथम-मील कनेक्टिविटी परियोजनाओं का उद्घाटन करेंगे। इस बारे में जानकारी पीएमओ की ओर से दी गई है। इस परियोजनाओं के उद्घाटन के बाद कोयले की आपूर्ति में भारी संख्या में इजाफा होगा।
- भारतीय जनता पार्टी के केंद्रीय चुनाव कमेटी की पहली बैठक गुरुवार आज दिल्ली में होगी। इसमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृह मंत्री अमित शाह और रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह समेत शीर्ष नेता शामिल होंगें। बैठक की अध्यक्षता पार्टी अध्यक्ष जेपी नड्डा करेंगे। इस मीटिंग में लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर मंथन किया जाएगा, उम्मीद की जा रही है कि इस बैठक के बाद बीजेपी लोकसभा चुनाव की पहली लिस्ट आज जारी कर सकती है।
- पिछले 16 दिनों से हरियाणा की सीमाओं पर जुटे पंजाब के किसान संगठनों ने दिल्ली कूच को लेकर नई रणनीति बनानी शुरू कर दी है। हरियाणा पुलिस के आंसू गैस के गोले दागने से बचने के लिए गायों को ढाल बनाने की तैयारी है।
- राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के सरसंघचालक डॉ. मोहन भागवत अपने प्रवास के क्रम में चार दिवसीय दौरे पर गुरुवार को पटना पहुंच रहे हैं। पटना में सरसंघचालक 29 फरवरी से तीन मार्च तक रहेंगे। यह जानकारी संघ के प्रांत प्रचार प्रमुख अभिषेक ओझा ने दी।
दिल्ली में येलो अलर्ट जारी
राजधानी में बुधवार को आकाश साफ रहा। मौसम भी काफी हद तक खुशनुमा रहा, लेकिन बृहस्पतिवार दोपहर के बाद मौसम एक बार फिर बदलेगा। इस वजह से एक व दो मार्च को दिल्ली में कई जगहों पर गरज के साथ हल्की वर्षा हो सकती है।
यहां पढ़ें पूरी खबर- Weather Update: दिल्ली में क्या फिर से लौटेंगे सर्दी वाले दिन? IMD ने बारिश को लेकर जारी किया येलो अलर्ट
संदेशखाली केस का मुख्य आरोपी शाहजहां शेख गिरफ्तार
टीएमसी नेता शेख शाहजहां को पश्चिम बंगाल पुलिस ने उत्तर 24 परगना के मिनाखान इलाके से गिरफ्तार किया गया। मिनाखान के एसडीपीओ अमीनुल इस्लाम खान ने जानकारी देते हुए बाताया कि शेख शाहजहां को बशीरहाट कोर्ट ले जाया गया है। मिनाखान के एस.डी.पी.ओ ने बताया कि शेख शाहजहां को आज दोपहर 2 बजे बशीरहाट कोर्ट में पेश किया जाएगा।