Hindi News Today: रूप चतुर्दशी आज, 24 लाख दीयों की रोशनी से सराबोर होगी रामनगरी; धार और इंदौर में अमित शाह की चुनावी रैली
Todays Hindi News Breakfast With News में पढ़िए वो खबरें जिस पर आज रहेगी देश-दुनिया की नजरें। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह शनिवार को धार और इंदौर जिलों के प्रवास पर रहेंगे। वहीं अयोध्या में 24 लाख दीए जलाकर दीपोत्सव मनााया जाएगा। वहीं विधानसभा चुनाव को लेकर हर खबर पर रहेगी नजर लेकिन उससे पहले यहां एक नजर में पढ़िए आज देश और दुनिया में क्या-क्या हैं इवेंट्स।
By Jagran NewsEdited By: Mohd FaisalUpdated: Sat, 11 Nov 2023 09:14 AM (IST)
पढ़िए दिन भर के ताजा अपडेट:
- भारत दौरे पर आए अमेरिकी विदेश मंत्री एंटनी ब्लिंकन ने आज पीएम मोदी से मुलाकात की। अपनी यात्रा के दूसरे दिन पीएम मोदी से मुलाकात के बाद ब्लिंकन ने पोस्ट कर इस वार्ता को दोनों देशों के लिए फायदेमंद बताया।
- केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह शनिवार को धार एवं इंदौर जिलों के प्रवास पर रहेंगे। शाह चार जनसभाएं और एक रथसभा को संबोधित करेंगे।
- मध्य प्रदेश के विधानसभा चुनाव के लिए भाजपा अपने संकल्प पत्र में 'खुशहाल मध्य प्रदेश' देने के वादे के साथ कांग्रेस के वचन पत्र का जवाब भी देगी। भोपाल में भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा भाजपा का यह संकल्प पत्र जारी करेंगे।
- भाजपा के पूर्व अध्यक्ष व देश के रक्षामंत्री राजनाथ सिंह 11 नवंबर को छत्तीसगढ़ के चुनावी दौरे पर आ रहे हैं। वह दुर्ग की पाटन विधानसभा में जनसभा को संबोधित करेंगे। पाटन से मुख्यमंत्री भूपेश बघेल स्वयं चुनाव लड़ रहे हैं।
- योगी आदित्यानाथ ने इस बार दिवाली को ऐतिहासिक बनाने के लिए बड़ा निर्णय लिया है। आज यानी 11 तारीख को होने वाले अयोध्या दीपोत्सव में 21 लाख दीयों को सफलतापूर्वक प्रज्ज्वलन करने का वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया जाएगा।
इन इवेंट्स पर जहां सबकी नजरें टिकी रहेंगी; उससे पहले आज का राशिफल, मौसम और हमारा संपादकीय आलेख यहां पढ़ें:
आज इन राशियों वालों को मिलेगी नई जिम्मेदारी
आज यानी 11 नवंबर, शनिवार का दिन का सभी राशियों के लिए खास रहने वाला है। जहां कुछ राशियों को स्वास्थ्य संबंधी समस्याओं का सामना करना पड़ेगा, तो वहीं, कुछ राशियों के परिवार में मांगलिक कार्य के योग बनेंगे।
PM Modi से मिले अमेरिकी विदेश मंत्री एंटनी ब्लिंकन
अमेरिकी विदेश मंत्री एंटनी ब्लिंकन ने आज पीएम मोदी से मुलाकात की। ब्लिंकन ने कहा कि मैंने भारतीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ चर्चा की कि कैसे अमेरिका और भारत एक खुले और सुरक्षित इंडो-पैसिफिक क्षेत्र को बढ़ावा देने के लिए काम कर रहे हैं।