Hindi News Today: पीएम मोदी देंगे झाबुआ को करोड़ों की सौगात, सीएम योगी आज मंत्री व विधायकों संग करेंगे रामलला के दर्शन; पढ़ें प्रमुख खबरें
Todays Hindi News Breakfast With News में पढ़िए वो खबरें जिस पर आज रहेगी देश-दुनिया की नजरें। पीएम मोदी आज मध्य प्रदेश के झाबुआ में कई परियोजनाओं का शिलान्यास व लोकार्पण करेंगे। उत्तर प्रदेश की सरकार आज रामलला के समक्ष नतमस्तक होगी। सीएम योगी के साथ विधायक और मंत्री भी भगवान राम के दर्शन करेंगे। एक नजर में पढ़िए आज देश और दुनिया में क्या-क्या हैं बड़े इवेंट्स।
Breakfast With News में पढ़िए दिन भर की बड़ी खबरें
- प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रविवार को मध्य प्रदेश के झाबुआ में जनजातीय सम्मेलन से आदिवासी मतदाताओं को संदेश देंगे। साथ ही वह कई परियोजनाओं का शिलान्यास व लोकार्पण भी करेंगे।
- उत्तर प्रदेश की सरकार रामलला के समक्ष नतमस्तक होगी। सीएम योगी के साथ विधायक और मंत्री भी भगवान राम के दर्शन करेंगे।
- रामलला की प्राण प्रतिष्ठा के बाद उनके दर्शन के लिए प्रतिदिन देश के विभिन्न हिस्सों से दो से ढाई लाख श्रद्धालु पहुंच रहे हैं।
- हल्द्वानी के बनभूलपुरा बवाल के बाद लगे कर्फ्यू में शनिवार को ढील दे दी गई। आज 11 फरवरी से बनभूलपुरा क्षेत्र को छोड़कर बाकी क्षेत्र में पूरी तरह प्रतिबंध हटा दिया गया है।
पढ़ें आज का राशिफल
राशिफल के अनुसार, आज यानी 11 फरवरी 2024, रविवार का दिन का सभी राशियों के लिए शानदार रह सकता है। आज कुछ राशियों के जातकों का रुका हुआ कार्य पूर्ण होगा, तो वहीं कुछ राशि के जातक परिवार के साथ कहीं बाहर घूमने फिरने की प्लानिंग बना सकते हैं।
इन राशिवालों के लिए लाभकारी रहेगा आज का दिन
आज झाबुआ दौरे पर पीएम मोदी
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रविवार को मध्य प्रदेश के झाबुआ में जनजातीय सम्मेलन से आदिवासी मतदाताओं को संदेश देंगे। क्रांतिसूर्य टंट्या भील विश्वविद्यालय की आधारशिला रखने के साथ कई परियोजनाओं का शिलान्यास व लोकार्पण भी करेंगे।पीएम मोदी कई विकास परियोजनाओं का करेंगे शिलान्यास और लोकार्पण