Hindi News Today: तीन राज्यों की 15 राज्यसभा सीटों के लिए वोटिंग आज, दिल्ली-NCR में बारिश ने बढ़ाई ठंड; पढ़ें प्रमुख खबरें
Todays Hindi News Breakfast With News में पढ़िए वो खबरें जिस पर आज रहेगी देश-दुनिया की नजरें। देश के तीन राज्यों की 15 राज्यसभा सीटों के लिए आज चुनाव होने हैं। दिल्ली-NCR के मौसम ने एक बार फिर करवट ली है। दिल्ली-NCR में सुबह से हल्की बूंदाबांदी हो रही है। एक नजर में पढ़िए आज देश और दुनिया में क्या-क्या हैं बड़े इवेंट्स।
पढ़िए दिन भर के ताजा अपडेट:
- देश के तीन राज्यों की 15 राज्यसभा सीटों के लिए आज चुनाव होने हैं। इनमें उत्तर प्रदेश की 10, कर्नाटक की 4 और हिमाचल प्रदेश की एक सीट पर वोटिंग होगी।
- दिल्ली-NCR के मौसम ने एक बार फिर करवट ली है। दिल्ली-NCR में सुबह से हल्की बूंदाबांदी हो रही है। मौसम विभाग, दिल्ली-NCR का मौसम अगले दो दिनों तक ऐसा ही रहेगा।
- सरकारी तेल कंपनियों ने आज के लिए पेट्रोल और डीजल के दाम को रिवाइज कर दिया है। आज भी राष्ट्रीय स्तर पर फ्यूल की कीमतों में कोई बदलाव नहीं हुआ है।
- दिल्ली के लोक नायक जय प्रकाश अस्पताल (एलएनजेपी) में सोमवार देर रात आग लग गई। चिकित्सा निदेशक सुरेश कुमार ने बताया कि आग लगने का कारण शॉर्ट सर्किट रहा।
- यूपी में राज्यसभा की दस सीटों से लिए होने वाले चुनाव से पहले प्रदेश की राजनीति में सरगर्मी आ गई। सोमवार शाम को सपा के प्रदेश कार्यालय में पार्टी सुप्रीमो अखिलेश यादव की ओर से बुलाई गई बैठक में पार्टी के आठ विधायक नहीं पहुंचे।
इन खबरों पर सबकी नजरें टिकी रहेंगी; उससे पहले आज का राशिफल, मौसम और हमारा संपादकीय आलेख यहां पढ़ें:
कैसा रहेगा आज का राशिफल?
राशिफल के अनुसार, आज यानी 27 फरवरी 2024, मंगलवार का दिन का सभी राशियों के लिए मिश्रित फल देने वाला रहेगा। कुछ राशियों का दिन व्यर्थ की भागदौड़ से भरा रहेगा, तो वहीं कुछ राशियों के परिवार में कोई नया मेहमान आएगा।
PM मोदी जारी करेंगे किसान सम्मान निधि की 16वीं किस्त
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी मंगलवार और बुधवार को केरल, तमिलनाडु और महाराष्ट्र के दौरे पर रहेंगे। वे 28 फरवरी को महाराष्ट्र के यवतमाल में आयोजित एक समारोह के दौरान किसानों को प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि (पीएम-किसान) के तहत 21,000 करोड़ रुपये से अधिक की 16वीं किस्त जारी करेंगे।
दिल्ली-एनसीआर में बदला मौसम का मिजाज
देशभर में मौसम का मिजाज बदल रहा है। मैदानी इलाकों में सुबह और देर रात थोड़ी ठंड महसूस होती है। हालांकि, दोपहर में धूप की वजह से लोगों को ठंड से राहत मिल रही है। इसी बीच मंगलवार की सुबह दिल्ली-एनसीआर के कई इलाकों में हल्की बारिश हुई, जिसकी वजह से तापमान में गिरावट दर्ज किया गया है। वहीं, कुछ जगहों पर अभी भी तेज हवाओं के साथ बूंदाबांदी हो रही है।दिल्ली के एलएनजेपी अस्पताल में लगी आग
दिल्ली के लोक नायक जय प्रकाश अस्पताल (एलएनजेपी) में सोमवार देर रात आग लग गई। चिकित्सा निदेशक सुरेश कुमार ने बताया कि आग लगने का कारण शॉर्ट सर्किट रहा। अस्पताल के चिकित्सा निदेशक सुरेश कुमार ने कहा कि आपातकालीन ब्लॉक में एक इलेक्ट्रिक शॉर्ट सर्किट हुआ था। सभी मरीज सुरक्षित हैं।अखिलेश की बैठक में नहीं पहुंचे पार्टी के आठ विधायक
यूपी में राज्यसभा की दस सीटों से लिए होने वाले चुनाव से पहले प्रदेश की राजनीति में सरगर्मी आ गई। सोमवार शाम को सपा के प्रदेश कार्यालय में पार्टी सुप्रीमो अखिलेश यादव की ओर से बुलाई गई बैठक में पार्टी के आठ विधायक नहीं पहुंचे। इससे सपा में टूट की अटकलें तेज हो गईं।फरवरी के बाद भी क्या सर्दी रहेगी बरकरार?
लगातार बदल रहे मौसम के बीच दिल्ली में मार्च की शुरुआत हल्की वर्षा के साथ हो सकती है। मौसम विभाग का पूर्वानुमान है कि एक व दो मार्च को दिल्ली में हल्की वर्षा होगी। इसके चलते अधिकतम तापमान में भी दो से तीन डिग्री की गिरावट देखने को मिलेगी।