Top News: खरगे की बैठक से TMC-BRS और सपा ने बनाई दूरी, WPL में दिल्ली ने लगाया जीत का चौका
सुप्रीम कोर्ट ने केंद्र सरकार से वन रैंक वन पेंशन के बकाया भुगतान का रोडमैप मांगा है। वहीं खेल खबरों में 13 मार्च को नवी मुंबई के डीवाई पाटिल स्टेडियम में खेले गए मुकाबले में दिल्ली कैपिटल्स ने रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर को 6 विकेट से करारी शिकस्त दी। फाइल फोटो।
By Sonu GuptaEdited By: Sonu GuptaUpdated: Mon, 13 Mar 2023 11:32 PM (IST)
नई दिल्ली, ऑनलाइन डेस्क। देश और दुनिया में सोमवार को कई ऐसी घटनाएं घटी, जिसने सुर्खियां बटोरी। आइए, आज दिन-भर की पांच बड़ी खबरों पर नजर डालते हैं।
कांग्रेस के साथ असहज रिश्तों के चलते विपक्षी बैठक से दूरी बनाने का तृणमूल कांग्रेस का रूख तो अब जगजाहिर है, मगर बजट सत्र के दूसरे चरण के पहले दिन समाजवादी पार्टी और भारत राष्ट्र समिति जैसे दलों ने भी विपक्ष की बैठक में शामिल न होकर विपक्षी खेमे में सब कुछ दुरूस्त नहीं होने के फिर पुख्ता संकेत दिए।
वही, सुप्रीम कोर्ट ने केंद्र सरकार से वन रैंक वन पेंशन (ओआरओपी) के बकाया भुगतान का रोडमैप मांगा है। कोर्ट ने केंद्र सरकार की ओर से पेश अटार्नी जनरल आर वेंकटरमणी से कहा कि वह अगले सप्ताह तक कोर्ट में एक नोट दाखिल कर बताएं कि बकाया भुगतान का क्या तौर तरीका होगा और किस प्राथमिकता से भुगतान किया जाएगा।
इधर, खेल खबरों में 13 मार्च को नवी मुंबई के डीवाई पाटिल स्टेडियम में खेले गए मुकाबले में दिल्ली कैपिटल्स ने रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर को 6 विकेट से करारी शिकस्त दी।
Top News 13 March 2023: आज की 5 प्रमुख खबरें-
1. विपक्षी दलों में दिख रही तालमेल की कमी, खरगे की बैठक से TMC-BRS और सपा ने बनाई दूरीकांग्रेस के साथ असहज रिश्तों के चलते विपक्षी बैठक से दूरी बनाने का तृणमूल कांग्रेस का रूख तो अब जगजाहिर है, मगर बजट सत्र के दूसरे चरण के पहले दिन समाजवादी पार्टी और भारत राष्ट्र समिति जैसे दलों ने भी विपक्ष की बैठक में शामिल न होकर विपक्षी खेमे में सब कुछ दुरूस्त नहीं होने के फिर पुख्ता संकेत दिए। वहीं, आम आदमी पार्टी का संसद में विपक्ष की साझा रणनीति की बैठक में शामिल होना भी इस बात के संकेत हैं कि तमाम क्षेत्रीय दलों के बीच भी आपसी तालमेल का अभाव है। यहां पढ़ें पूरी खबर
2. सुप्रीम कोर्ट ने OROP के बकाया भुगतान का सरकार से मांगा रोडमैप
सुप्रीम कोर्ट ने केंद्र सरकार से वन रैंक वन पेंशन (ओआरओपी) के बकाया भुगतान का रोडमैप मांगा है। कोर्ट ने केंद्र सरकार की ओर से पेश अटार्नी जनरल आर वेंकटरमणी से कहा कि वह अगले सप्ताह तक कोर्ट में एक नोट दाखिल कर बताएं कि बकाया भुगतान का क्या तौर तरीका होगा और किस प्राथमिकता से भुगतान किया जाएगा। क्या ज्यादा बुर्जगों को भुगतान में प्राथमिकता दी जाएगी। यहां पढ़ें पूरी खबर
3. अमेरिकी दौरे पर सुनक, ब्रिटिश रक्षा खर्च में की वृद्धि की पुष्टिब्रिटेन के प्रधानमंत्री ऋषि सुनक अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन और आस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्री एंथनी अलबनीज के साथ त्रिपक्षीय बैठक के लिए सोमवार से अमेरिका के दौरे पर हैं। सुनक ने इस दौरान ब्रिटेन के रक्षा बजट में अगले दो वर्षों में पांच अरब पाउंड (497 अरब रुपये से अधिक) की अतिरिक्त वृद्धि की पुष्टि की। यहां पढ़ें पूरी खबर
4. NCLT के समक्ष कुल 21,205 मामले लंबित सरकार ने सोमवार को जानकारी दी कि देश में राष्ट्रीय कंपनी विधि अधिकरण (एनसीएलटी) के समक्ष कुल 21,205 मामले लंबित हैं, इनमें से 12,963 मामले दिवालिया कानून से संबंधित हैं। वर्तमान में एनसीएलटी की एक प्रधान पीठ और 15 अन्य पीठ कार्यरत हैं। यहां पढ़ें पूरी खबर
5. काप-जेस की तूफानी पारी के दम पर दिल्ली ने लगाया जीत का चौका 13 मार्च को नवी मुंबई के डीवाई पाटिल स्टेडियम में खेले गए मुकाबले में दिल्ली कैपिटल्स ने रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर को 6 विकेट से करारी शिकस्त दी। इस मैच में दिल्ली टीम ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया। यहां पढ़ें पूरी खबर