Move to Jagran APP

Top News 17 Sept: PM Modi ने की 'प्रधानमंत्री विश्वकर्मा योजना' की शुरुआत, Asia Cup में भारत ने दर्ज की जीत

Todays Top News Headlines देश में रविवार को कई ऐसी बड़ी घटनाएं घटी जिसने सुर्खियां बटोरी। विश्वकर्मा जयंती और अपने जन्मदिन के अवसर पर पीएम मोदी ने पारंपरिक कौशल से जुड़े देश के लाखों परिवारों को प्रधानमंत्री विश्वकर्मा योजना का उपहार दिया। वहीं कांग्रेस ने पांच राज्यों के आगामी विधानसभा चुनाव एवं 2024 के लोकसभा चुनाव में दृढ़ इरादों के साथ मैदान में उतरने का एलान कर दिया।

By Jagran NewsEdited By: Sonu GuptaUpdated: Sun, 17 Sep 2023 10:17 PM (IST)
Hero Image
आज की प्रमुख खबरों पर एक नजर।
नई दिल्ली, ऑनलाइन डेस्क। देश में रविवार को कई ऐसी बड़ी घटनाएं घटी, जिसने सुर्खियां बटोरी। आइए, आज दिन-भर की पांच बड़ी खबरों पर नजर डालते हैं। विश्वकर्मा जयंती और अपने जन्मदिन के अवसर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पारंपरिक कौशल से जुड़े देश के लाखों परिवारों को प्रधानमंत्री विश्वकर्मा योजना का उपहार दिया।

वहीं, कांग्रेस ने पांच राज्यों के आगामी विधानसभा चुनाव एवं 2024 के लोकसभा चुनाव में दृढ़ इरादों के साथ मैदान में उतरने का एलान करते हुए कहा है कि देश की जनता बदलाव चाहती है और पार्टी इस लड़ाई के लिए तैयार है। इधर, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को द्वारका में स्थित इंडिया इंटरनेशनल कन्वेंशन एंड एक्सपो सेंटर (IICC) के पहले चरण का लोकार्पण किया।

आज की प्रमुख खबरों पर एक नजर

1. पीएम मोदी ने की प्रधानमंत्री विश्वकर्मा योजना की शुरुआत

विश्वकर्मा जयंती और अपने जन्मदिन के अवसर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पारंपरिक कौशल से जुड़े देश के लाखों परिवारों को प्रधानमंत्री विश्वकर्मा योजना का उपहार दिया। पीएम स्वनिधि सहित अन्य गरीब हितकारी योजनाओं का उल्लेख करते हुए उन्होंने कहा कि जिसको कोई नहीं पूछता उसका सेवक बनकर गरीब का बेटा मोदी आया है। यहां पढ़ें पूरी खबर

2. कांग्रेस कार्यसमिति ने बैठक में चुनावी तैयारी को गति देने का संकल्प

कांग्रेस ने पांच राज्यों के आगामी विधानसभा चुनाव एवं 2024 के लोकसभा चुनाव में दृढ़ इरादों के साथ मैदान में उतरने का एलान करते हुए कहा है कि देश की जनता बदलाव चाहती है और पार्टी इस लड़ाई के लिए तैयार है। खरगे ने रविवार की बैठक के अपने शुरुआती और समापन दोनों संबोधनों में कहा कि जनता केंद्र की भाजपा सरकार के विकल्प की ओर देख रही है। यहां पढ़ें पूरी खबर

3. PM मोदी ने राष्ट्र को समर्पित किया 'यशोभूमि'

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने रविवार को द्वारका में स्थित इंडिया इंटरनेशनल कन्वेंशन एंड एक्सपो सेंटर (IICC) के पहले चरण का लोकार्पण किया। आईआईसीसी समृद्ध भारत की तस्वीर पेश कर रहा है। इसकी भव्यता देखते ही बनती है। यशोभूमि को तकरीबन 5,400 करोड़ रुपये की लागत से तैयार किया गया है। इस केंद्र में विश्‍व-स्‍तरीय बैठक, सम्मेलन और प्रदर्शनियों की मेजबानी की जा सकती है। यहां पढ़ें पूरी खबर

4. मणिपुर में छुट्टी पर गए भारतीय सेना के जवान की हत्या

भारतीय सेना के एक जवान सिपाही सर्टो थांगथांग कोम का 3 अज्ञात बदमाशों ने अपहरण किया था जिन्होंने बाद में उनकी हत्या कर दी। सर्टो थांगथांग कोम की उम्र 41 वर्ष थी। यह घटना उनके साथ उस दौरान घटी जब वे इंफाल पश्चिम के तरुंग स्थित अपने घर छुट्टी पर थे। कोम को डीएससी प्लाटून लीमाखोंग मणिपुर में तैनात किया गया था। यहां पढ़ें पूरी खबर

5. भारत के सिर सजा जीत का सेहरा, Asia Cup में team India ने रचा इतिहास

भारत ने एशिया कप 2023 के फाइनल में सबसे बड़ी जीत हासिल की है। भारत एशिया कप में सबसे ज्यादा आठवीं बार इस टूर्नामेंट को जीतने वाली टीम बन गई है। भारत ने एशिया कप का उद्घाटन सीजन भी अपने नाम किया था। ऐसे में अब भारत ने इतिहास रच दिया है।भारत ने अपने गेंदबाजों के सुपरहिट शो से एशिया कप की आठवीं जीत अपने नाम की है। भारतीय गेंदबाजों ने श्रीलंका की पूरी टीम को 15वें ओवर में 50 रन पर पवेलियन भेजा। यहां पढ़ें पूरी खबर

6. भारी बारिश से जालंधर शहर पानी-पानी

जालंधर शहर में रविवार को जमकर बारिश हुई। कई इलाकों में मूसलाधार बारिश के बाद जलभराव हो गया। शाम तक पूरा शहर ही पानी-पानी नजर आने लगा। नेशनल हाईवे पर तीन किलोमीटर लंबा जाम लग गया। जलभराव की वजह से आवाजाही भी प्रभावित रही। वहीं लम्मा पिंड चौक रामामंडी दकोहा के पास जलभराव ने परेशान किया। यहां पढ़ें पूरी खबर