Breakfast With News: PM मोदी दुर्ग में तो राहुल गांधी जगदलपुर में करेंगे जनसभा को संबोधित, शाह और खरगे समेत इन बड़ी खबरों पर रहेगी नजर
Todays Hindi News Breakfast With News में पढ़िए वो खबरें जिस पर आज रहेगी देश-दुनिया की नजरें। प्रधानमंत्री दुर्ग शहर में सभा को संबोधित करेंगे वहीं उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ कांकेर में राहुल गांधी जगदलपुर में जनसभा को संबोधित करेंगे। वहीं विधानसभा चुनाव को लेकर मध्यप्रदेश राजस्थान छत्तीसगढ़ मिजोरम और तेलंगाना की हर छोटी-बड़ी खबर पर रहेगी नजर लेकिन उससे पहले यहां एक नजर में पढ़िए आज देश और दुनिया में क्या- क्या हैं बड़े इवेंट्स।
By Versha SinghEdited By: Versha SinghUpdated: Sat, 04 Nov 2023 08:42 AM (IST)
पढ़िए दिन भर के ताजा अपडेट:
- प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी छत्तीसगढ़ के दुर्ग शहर में सभा को संबोधित करेंगे।
- उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ छत्तीसगढ़ के कांकेर में जनसभा को संबोधित करेंगे।
- कांग्रेस नेता राहुल गांधी जगदलपुर में जनसभा को संबोधित करेंगे।
- रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह भिंड जिले में रथ सभा और आमसभा करेंगे।
- कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे और प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमल नाथ बालाघाट जिले के कटंगी और डिंडौरी जिले के शहपुरा में सभा को संबोधित करेंगे।
- केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ग्वालियर-चंबल में कार्यक्रम करेंगे।
इन खबरों पर सबकी नजरें टिकी रहेंगी; उससे पहले आज का राशिफल, मौसम और हमारा संपादकीय आलेख यहां पढ़ें:
Delhi Metro Update: दिल्लीवाले ध्यान दें!..
नियमित रखरखाव के कारण रविवार सुबह छह बजे तक ब्लू लाइन पर करोल बाग और राजीव चौक के बीच मेट्रो सेवा बंद रहेगी। इन दोनों स्टेशनों के बीच स्थित झंडेवालान और राम कृष्णा आश्रम मार्ग मेट्रो स्टेशन भी छह बजे तक बंद रहेगा, लेकिन द्वारका सेक्टर 21 से करोल बाग और नोएडा सिटी सेंटर/वैशाली से राजीव चौक के बीच प्रतिदिन की तरह निर्धारित समय से मेट्रो का संचालन होगा।
यहां पढ़ें पूरी खबर- आज ब्लू लाइन पर इन स्टेशनों के बीच मेट्रो सेवा रहेगी ठप
Weather Update Today: केरल, तमिलनाडु सहित देश के कई हिस्सों में बारिश की संभावना
भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने दक्षिण प्रायद्वीपीय भारत में हल्की से मध्यम तेज बारिश की भविष्यवाणी की है। आईएमडी ने केरल, तमिलनाडु, पुदुचेरी आदि सहित कई राज्यों में अलग-अलग स्थानों पर भारी होने की भी भविष्यवाणी की है। वहीं, शनिवार को अंडमान और निकोबार द्वीप समूह में हल्की या मध्यम बारिश होने की संभावना है।यहां पढ़ें पूरी खबर- केरल, तमिलनाडु सहित देश के कई हिस्सों में बारिश की संभावना