Asad Ahmed Encounter: ये हैं देश के 5 सबसे बड़े एनकाउंटर, हैदराबाद मुठभेड़ की कहानी तो फर्जी हो गई थी साबित
यूपी एसटीएफ ने गुरुवार को उमेश पाल हत्याकांड के मुख्य आरोपित माफिया अतीक अहमद के बेटे असद अहमद (Asad Ahmed) और गुलाम को एनकाउंटर में मार दिया। पुलिस ने कई कुख्यात अपराधियों का एनकाउंटर किया है जिनसे कभी लोग डरते थे। ये हैं देश के कुछ चर्चित एनकाउंटर। Jagran Photo
By Devshanker ChovdharyEdited By: Devshanker ChovdharyUpdated: Thu, 13 Apr 2023 05:45 PM (IST)
नई दिल्ली, ऑनलाइन डेस्क। यूपी एसटीएफ ने गुरुवार को उमेश पाल हत्याकांड के मुख्य आरोपित माफिया अतीक अहमद के बेटे असद अहमद (Asad Ahmed) और गुलाम (Ghulam) को एनकाउंटर में मार दिया। एनकाउंटर में मारे गए दोनों अपराधी प्रयागराज के उमेश पाल हत्याकांड में वांछित थे। बता दें कि दोनों अपराधियों पर पांच-पांच लाख रुपये का इनाम रखा था।
इससे पहले, उमेश पाल की हत्या के तीसरे रोज पुलिस ने शूटरों की कार के ड्राइवर अरबाज को एनकाउंटर में मार गिराया था। वहीं, इसके कुछ दिन बाद ही एक और शूटर विजय चौधरी उर्फ उस्मान कौंधियारा इलाके में एसओजी के साथ एनकाउंटर में मारा गया था। इसके साथ ही विभिन्न राज्यों की पुलिस ने कई कुख्यात अपराधियों का एनकाउंटर किया है, जिनसे कभी लोग डरते थे। ये हैं देश के कुछ चर्चित एनकाउंटर।
अतीक अहमद के बेटे असद अहमद का एनकाउंटर
13 अप्रैल 2023 को उमेश पाल हत्याकांड के मुख्य आरोपित माफिया अतीक अहमद के बेटे असद अहमद (Asad Ahmed) को यूपी एसटीएफ ने झांसी में मुठभेड़ के दौरान मार गिराया। असद के साथ उसका साथी गुलाम (Ghulam) भी एनकाउंटर में मारा गया। दोनों प्रयागराज के उमेश पाल हत्याकांड में वांछित थे और दोनों पर पांच-पांच लाख रुपये का इनाम था। इस दौरान पुलिस ने दोनों के पास से अत्याधुनिक विदेशी हथियार बरामद किए।विकास दुबे का एनकाउंटर
10 जुलाई 2021 को यूपी के हिस्ट्री शीटर और गैंगस्टर विकास दुबे का एनकाउंटर किया गया था। विकास दुबे के नाम पर पहले से कई आपराधिक मामले दर्ज थे, लेकिन एनकाउंटर से महज एक सप्ताह पहले तीन जुलाई 2021 को उसने आठ पुलिसकर्मी को मार दिया था। दरअसल, तीन जुलाई को कानपुर के बिकरू गांव में यूपी पुलिस की टीम विकास दुबे को पकड़ने के लिए गई थी, जिस दौरान मुठभेड़ शुरू हो गई। इस मुठभेड़ में एक सीओ समेत आठ पुलिसकर्मी शहीद हो गए थे। इसके बाद, यूपी पुलिस ने विकास दुबे को तलाशने के लिए एड़ी-चोटी एक कर दी।9 जुलाई 2020 को वह मध्य प्रदेश के उज्जैन में महाकालेश्वर ज्योतिर्लिंग मंदिर में पकड़ा जाता। विकास दुबे की गिरफ्तारी के बाद उसे यूपी लाने की तैयारी शुरू होती है और इसी क्रम में 10 जुलाई की सुबह खबर मिलती है कि यूपी आते वक्त कानपुर के पास रास्ते में उसकी कार पलट गई। कार पलटने के बाद विकास दुबे ने भागने की कोशिश की, जिसके बाद पुलिस ने उसका एनकाउंटर कर दिया और विकास दुबे का अंत हो गया।