Vikram Kirloskar: टोयोटा किर्लोस्कर मोटर के वाइस चेयरपर्सन का निधन, राजनीतिक और बिजनेस हस्तियों ने जताया दुख
Vikram Kirloskar Death कंपनी ने ट्वीट कर कहा कि 29 नवंबर 2022 को टोयोटा किर्लोस्कर मोटर के वाइस चेयरमैन विक्रम एस. किर्लोस्कर (Vikram S. Kirloskar) के असामयिक निधन की सूचना देते हुए हमें बेहद दुख हो रहा है।
By AgencyEdited By: Dhyanendra Singh ChauhanUpdated: Wed, 30 Nov 2022 11:03 AM (IST)
बेंगलुरु/नई दिल्ली, पीटीआइ। Vikram Kirloskar Passes Away: भारत के ऑटोमोटिव उद्योग के दिग्गज और टोयोटा किर्लोस्कर मोटर के वाइस चेयरपर्सन विक्रम एस. किर्लोस्कर (Vikram S. Kirloskar) का मंगलवार को निधन हो गया। वह 64 वर्ष के थे। प्रारंभिक रिपोर्टों के अनुसार विक्रम किर्लोस्कर का दिल का दौरा पड़ने से निधन हुआ है।
मंगलवार देर रात कंपनी ने ट्वीट कर कहा कि 29 नवंबर 2022 को टोयोटा किर्लोस्कर मोटर के वाइस चेयरमैन विक्रम एस. किर्लोस्कर के असामयिक निधन की सूचना देते हुए हमें बेहद दुख हो रहा है। दुख की इस घड़ी में हम सभी से प्रार्थना करते हैं कि उनकी आत्मा को शांति मिले।
कंपनी ने बयान में कहा कि हम उनके परिवार और दोस्तों के प्रति गहरी संवेदना व्यक्त करते हैं। अंतिम सम्मान 30 नवंबर 2022 को दोपहर 1 बजे बेंगलुरु के हेब्बल श्मशान घाट में किया जा सकता है।
किरण मजूमदार-शॉ ने व्यक्त किया दुख
वहीं, बेंगलुरु मुख्यालय वाली बायोफार्मास्यूटिकल्स कंपनी बायोकॉन की कार्यकारी अध्यक्ष किरण मजूमदार-शॉ ने कहा कि विक्रम के निधन की चौंकानी वाली खबर से दिल टूट गया। वह एक ऐसे प्रिय मित्र थे जिन्हें मैं बहुत याद करूंगी। मैं गीतांजलि मानसी और परिवार के दर्द और असहनीय दुख को साझा करती हूं।यह भी पढ़ें: Fact Check : FIFA World Cup 2022 में अजान की वजह से नहीं रोका गया मैच, वायरल वीडियो चार साल पुराना