Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Train Live Running Status: कहां पहुंची आपकी ट्रेन? लाइव रनिंग स्टेटस से लेकर टाइमिंग तक सबकुछ; जानिए कैसे करें चेक

    Train Live Running Status ट्रेन यात्रा भारत में सुगम और सबसे सस्ता माध्यम है लेकिन ट्रेन लेट होने पर अनुभव खराब हो सकता है। आप ऑनलाइन ऐप और वेबसाइट से ट्रेन का लाइव रनिंग स्टेटस जान सकते हैं। NTES वेबसाइट और ऐप RailOne ऐप और SMS के जरिए ट्रेन की रीयल टाइमिंग और सिचुएशन पता चल सकती है।

    By Digital Desk Edited By: Deepak Gupta Updated: Sun, 24 Aug 2025 07:51 PM (IST)
    Hero Image
    Train Live Running Status: कहां पहुंची आपकी ट्रेन? जानें सबकुछ

    डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। भारत में ट्रेन यात्रा के सुगम और सबसे सस्ता साधन है। ट्रेन के जरिए आप कम बजट में लंबी दूरी की यात्रा आसानी से कर पाते हैं। हालांकि कभी-कभी ट्रेन की यात्रा का अनुभव उतना अच्छा भी नहीं होता है, वो भी तब, जब ट्रेन लेट चल रही हों।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अगर आप भी अपनी यात्रा को सुगम और बिना लेट-लतीफी के साथ पूरी करना चाहते हैं तो आप ट्रेन के लाइव रनिंग स्टेटस पर नजर रखने के लिए ऑनलाइन ऐप और वेबसाइट का इस्तेमाल कर सकते हैं। जिसकी सहायता से आपको ट्रेन की रीयल टाइमिंग और सिचुएशन के बारे में जानकारी मिल जाती है और परेशानी से बच जाते हैं।

    आइए जानते हैं कि कैसे पता करें आपकी ट्रेन कहां है?

    NTES की वेबसाइट के जरिए

    राष्ट्रीय रेल पूछताछ प्रणाली यानी एनटीईएस, भारतीय रेलवे का आधिकारिक पोर्टल है जहां ट्रेन से संबंधित प्रश्नों का उत्तर दिए जाते हैं। इस पोर्टल का उपयोग करके अपनी ट्रेन की लाइव स्थिति जान सकते हैं। इसके लिए...

    • सबसे पहले NTES आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं
    • बाएं पैनल में विकल्पों की सूची से 'अपनी ट्रेन खोजें' चुनें
    • दिए गए विकल्प में ट्रेन का नाम या नंबर लिखें करें और ड्रॉपडाउन सूची से संबंधित विकल्प चुनें
    • अब, अपनी यात्रा की तारीख चुनें, और ट्रेन का लाइव रनिंग स्टेटस नीचे दिखाई देगा, साथ ही एक रूट मैप भी।

    NTES मोबाइल ऐप के जरिए

    • Android और iOS दोनों के लिए एक आधिकारिक NTES ऐप भी है, जिसका उपयोग ट्रेन के लाइव रनिंग स्टेटस को ट्रैक करने के लिए किया जा सकता है।
    • ऐप स्टोर या Google Play Store से NTES ऐप इंस्टॉल करें।
    • ऐप खोलें और 'अपनी ट्रेन खोजें' चुनें
    • अपनी ट्रेन का नाम या नंबर टाइप करें, और 'इंस्टेंस दिखाए' पर टैप करें।
    • अब आपकी ट्रेन स्क्रीन पर दिखाई देगी।

    RailOne ऐप के जरिए

    रेलवे सूचना प्रणाली केंद्र (CRIS) ने हाल ही में Android और iOS के लिए RailOne ऐप लॉन्च किया है। यह एक सुपर ऐप है जो रेल मंत्रालय की सार्वजनिक सेवाओं को एक ही प्लेटफॉर्म पर दर्शाता है। आप इस ऐप के जरिए ट्रेन का लाइव रनिंग स्टेटस भी देख सकते हैं। इसके लिए...

    • ऐप स्टोर या Google Play Store से RailOne ऐप इंस्टॉल करें।
    • अपने मोबाइल नंबर का उपयोग करके वन-टाइम रजिस्ट्रेशन पूरा करें या अपने मौजूदा क्रेडेंशियल्स से लॉग इन करें।
    • अब, होम स्क्रीन पर 'अपनी ट्रेन ट्रैक करें विकल्प चुनें।
    • ट्रेन का नाम या नंबर दर्ज करें। आप यात्रा की तारीख और यात्रा स्टेशन भी चुन सकते हैं।
    • ट्रेन का विवरण स्क्रीन पर दिखेगा। रूट मैप को रीयल-टाइम में देखने के लिए 'करंट मूवमेंट' चुनें।

    SMS के जरिए

    ऐप के जरिए अपनी ट्रेन के लाइव रनिंग स्टेटस को ट्रैक करना एक आसान तरीका है, लेकिन इसके अलावा कुछ पारंपरिक तरीके भी हैं जो कि ना केवल स्मार्टफोन बल्कि फीचर फोन पर भी SMS के जरिए स्टेटस ट्रैक कर सकते हैं।

    • अपने फोन पर मैसेज ऐप खोलें
    • एक नया मैसेज लिखें: 'SPOT',
    • उसके बाद एक स्पेस और अपना पांच अंकों का ट्रेन नंबर (उदाहरण के लिए, SPOT 10101) लिखें।
    • संदेश 139 पर भेजें।
    • आपको अपनी ट्रेन की लाइव स्थिति वाला एक SMS मिल जाएगा।

    IVRS के जरिए

    IVRS (इंटरैक्टिव वॉयस रिस्पांस सिस्टम) ट्रेन की लाइव लोकोशन जानने के सबसे पुराने और सबसे विश्वसनीय तरीकों में से एक है। इसके लिए आपको बस एक नंबर पर कॉल करना है, संबंधित उत्तर वाला नंबर डायल करना है और ट्रेन की जानकारी प्राप्त करनी है। IVRS का इस्तेमाल करके अपनी ट्रेन की लाइव लोकेशन जानने के लिए...

    • अपने फोन से 139 डायल करें।
    • वॉयस प्रॉम्प्ट सुनें और ट्रेन के लाइव रनिंग स्टेटस जानने के लिए विकल्प चुनें।
    • अपने फोन के कीपैड का उपयोग करके ट्रेन नंबर दर्ज करें।
    • इसके बाद IVRS आपको आपकी ट्रेन की रीयल टाइमिंग और रनिंग स्टेटस बता देगा।

    यह भी पढ़ें- यात्रीगण ध्यान दें! 10 से 16 सितंबर तक समय देखकर ही करें सफर, इन रूटों पर देर से चलेंगी कई ट्रेनें