Move to Jagran APP

तेलंगाना YouTuber ने अपने चैनल पर शेयर की मोर करी की रेसिपी, वीडियो वायरल होने के बाद भड़के लोग

Telangana YouTuber Arrested तेलंगाना के एक यूट्यूबर कोडम प्रणय कुमार ने अपने चैनल पर पारंपरिक मोर करी की रेसिपी अपलोड की। इस वीडियो ( peacock curry ) के वायरल होने के बाद उनकी खूब आलोचना हुई। पशु अधिकार कार्यकर्ताओं ने प्रणय के खिलाफ मामला दर्ज कराया है। पशु अधिकार कार्यकर्ताओं ने कुमार के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है।

By Jagran News Edited By: Nidhi Avinash Updated: Sun, 11 Aug 2024 05:42 PM (IST)
Hero Image
तेलंगाना YouTuber ने अपने चैनल पर शेयर की मोर करी की रेसिपी, (Image: X/@sudhakarudumula)
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। तेलंगाना के एक यूट्यूबर को खाने की एक वीडियो शेयर करना भारी पड़ गया है। दरअसल, यूट्यूबर कोडम प्रणय कुमार ने अपने चैनल पर 'पारंपरिक मोर करी' की रेसिपी अपलोड की थी, जो इंटरनेट पर खूब वायरल हुई।

हालांकि, इस वीडियो के वायरल होने के कुछ देर बाद ही उन्हें आलोचना का सामना करना पड़ा। नौबत ये आई कि अब प्रणय के खिलाफ भारत के राष्ट्रीय पक्षी की अवैध हत्या को बढ़ावा देने के आरोप में मामला दर्ज कर दिया गया है। बता दें कि प्रणय सिरिसिला जिले के तंगल्लापल्ली के मूल निवासी है। 

कुमार के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग 

हालांकि अब वीडियो को चैनल से हटा लिया गया है, लेकिन पशु अधिकार कार्यकर्ताओं ने कुमार के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है। इससे पहले भी उन्होंने जंगली सूअर की करी पकाने के वीडियो अपने चैनल शेयर किए थे।

मोर पकड़ने पर हो सकती है सजा

राजन्ना सिरिसिला जिले के एसपी अखिल महाजन ने एक्स पर लिखा, 'संबंधित कानून के तहत मामला दर्ज किया गया है और उनके और ऐसी हरकतें करने वाले किसी भी अन्य व्यक्ति के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।' उन्होंने एक अलग पोस्ट में कहा, 'कुमार को रिमांड पर भी भेजा जाएगा।' पुलिस फिलहाल कुमार की तलाश में है। भारतीय कानून के अनुसार, भारत में मोरों का स्वामित्व रखना या उन्हें पकड़ना अवैध है और उल्लंघन करने पर कठोर दंड हो सकता है।

यह भी पढ़ें: मानव तस्करी के आरोप में यूट्यूबर बॉबी कटारिया गिरफ्तार, नौकरी देने के नाम पर युवाओं को भेजता था विदेश

यह भी पढ़ें:  Elvish Yadav: यूट्यूबर एल्विश यादव गिरफ्तार, नोएडा पुलिस ने इस मामले में पूछताछ के बाद की कार्रवाई