Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    तमिलनाडु में अभिनेता विजय की रैली में भगदड़ से 36 की मौत, 8 बच्चों और 16 महिलाओं की गई जान

    Updated: Sat, 27 Sep 2025 11:57 PM (IST)

    तमिलनाडु के करूर में एक अभिनेता-राजनेता की रैली में भगदड़ जैसी स्थिति उत्पन्न होने से दुखद घटना घटी। इस दुर्घटना में 8 बच्चे और 16 महिलाओं समेत 36 लोगों की जान चली गई। स्थानीय अस्पताल के अधिकारियों ने मृतकों की पुष्टि की है। घटना के कारणों की जांच जारी है। अनुमान लगाया जा रहा कि भीड़ काफी ज्यादा होने के कारण घटना हुई है।

    Hero Image
    तमिलनाडु में अभिनेता से नेता बने विजय की रैली में मची भगदड़ (फाइल फोटो)

    डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। अभिनेता से नेता बने और तमिलगा वेत्री कझगम (टीवीके) के प्रमुख विजय की करूर रैली में शनिवार को भगदड़ मच गई। इसमें कम से कम 36 लोगों की मौत हो गई जबकि कई लोग जख्मी हो गए। मृतकों में 8 बच्चे और 16 महिलाएं भी शामिल हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    भगदड़ उस समय मची जब विजय जनसभा को संबोधित कर रहे थे। भीड़ लगातार बढ़ती गई और बेकाबू हो गई। भगदड़ मचने के बाद विजय ने अपना भाषण बीच में ही रोक दिया। घायलों को नजदीकी अस्पतालों में भर्ती कराया गया है।

    पीएम मोदी ने जताया दुख

    प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस घटना को लेकर ट्वीट किया और दुख जताया है। उन्होंने कहा, "तमिलनाडु के करूर में एक राजनीतिक रैली के दौरान हुई दुर्भाग्यपूर्ण घटना बेहद दुखद है। मेरी संवेदनाएं उन परिवारों के साथ हैं जिन्होंने अपने प्रियजनों को खो दिया। मैं इस कठिन समय में उन्हें शक्ति प्रदान करने का कामना करता हूं। सभी घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की प्रार्थना करता हूं।"

    हालात पर सीएम स्टालिन की नजर

    इस बीच मुख्यमत्री एमके स्टालिन खुद पर हालात पर बारीकी से नजर रखे हुए हैं। उन्होंने एक्स पर पोस्ट में कहा, "मैंने स्वास्थ्य मंत्री सुब्रमण्यम, पूर्व मंत्री सेंथिल बालाजी और जिला कलेक्टर से संपर्क किया है ताकि भीड़ के कारण बेहोश हुए लोगों को तुरंत उपचार प्रदान किया जा सके।"

    यह भी पढ़ें:- Tamil Nadu Stampede: विजय की रैली में भगदड़, देर से पहुंचे नेता या पानी की बोतल बांटने से हुई घटना? क्या है मुख्य कारण

    राज्य के स्वास्थ्य मंत्री सुब्रमण्यम भी करूर पहुंच गए हैं और उन्होंने कहा कि नजदीक जिलों तिरुचि और सलेम से भी करीब 45 चिकित्सकों को करूर भेजा गया है ताकि घायलों को समुचित उपचार मिले सके। इस बीच प्रधानमंत्री मोदी ने रैली के दौरान कई लोगों की मौत पर गहरा दुख व्यक्त किया।

    कैसे हुई घटना?

    विजय जो तमिलगा वेत्रि कझगम (TVK) के अध्यक्ष हैं, वे शनिवार को दोपहर करीब 12 बजे रैली में पहुंचने वाले थे। लेकिन वे कम से कम 6 घंटे की देरी से पहुंचे। इस दौरान भीड़ लगातार बढ़ती रही और गर्मी के कारण कई लोग बेहोश हो गए। जैसे ही विजय पहुंचे उन्होंने अपनी स्पीच रोककर भीड़ को पानी की बोतलें बांटनी शुरू की। हालांकि, इस दौरान हालात और बिगड़ गए।

    पानी की बोतल बांटने के दौरान बिगड़े हालात

    अधिकारियों के मुताबिक, जब विजय ने अपने खास अभियान बस से पानी की बोतलें फेंककर भीड़ को बांटनी शुरू की तो लोग पास अपने की कोशिश में गिर पड़े। इसी वजह से भगदड़ मच गई और कई लोग दबकर घायल हो गए। भीड़ इतनी ज्यादा थी कि एंबुलेंस को भी रास्ता बनाने में मुश्किल हुई और मरीजों को अस्पताल ले जाने में देर लग गई।

    'ये सीएम बनना चाहते हैं, कितनी शर्म की बात है', तमिलनाडु भगदड़ के लिए DMK ने विजय को ठहराया जिम्मेदार