Train and Flight Delay: लो विजिबिलिटी ने रोक दी इन ट्रेनों की रफ्तार, कई फ्लाइट्स भी डायवर्ट; घर से निकलने से पहले देखें लिस्ट
Train and Flight Delay कोहरे की वजह से देश के कई ट्रेन और फ्लाइट के संचालन असर पड़ा है। विजिबिलिटी कम होने की वजह से कई ट्रेनें लेट से चल रही है। लो विडिबिलिटी की वजह से दिल्ली आने वाली की ट्रेनें लेट से पहुंच रही है। वहीं दिल्ली एयरपोर्ट की ओर से जानकारी दी गई कि अब तक 12 उड़ानें जयपुर लखनऊ की ओर डायवर्ट की गईं।।
एएनआई, नई दिल्ली। Trains and Flights delayed due to dense fog। दिल्ली समेत पूरा उत्तर भारत में सर्दी का सितम जारी है। दिल्ली, हरियाणा, पंजाब,उत्तर प्रदेश, बिहार समेत कई राज्यों में बुधवार सुबह घना कोहरा देखने को मिला। कोहरे की वजह से ट्रेन और फ्लाइट के संचालन भी असर पड़ा है। विजिबिलिटी कम होने की वजह से कई ट्रेनें लेट से चल रही है।
उत्तर रेलवे ने जानकारी दी कि घने कोहरे की वजह से मंगलवार को दिल्ली आने वाली अब तक 14 ट्रेनें प्रभावित हुए हैं।
दिल्ली में देरी से पहुंचने वाली ट्रेन
- पुरी-नई दिल्ली पुरुषोत्तम एक्सप्रेस
- हावड़ा-नई दिल्ली पूर्वा एक्सप्रेस
- कानपुर-नई दिल्ली श्रम शक्ति
- इलाहाबाद-नई दिल्ली प्रयागराज
- आजमगढ़-दिल्ली कैफियत एक्सप्रेस
- भागलपुर-आनंद विहार विक्रमशिला
- गया-नई दिल्ली मगध एक्सप्रेस
- डिब्रूगढ़-नई दिल्ली राजधानी
- दुर्ग-निजामुद्दीन संपर्क क्रांति
- चेन्नई-नई दिल्ली जीटी एक्सप्रेस
- हैदराबाद-नई दिल्ली तेलंगाना एक्सप्रेस
- हबीबगंज-नई दिल्ली भोपाल एक्सप्रेस
- खजुराहो-कुरुक्षेत्र एक्सप्रेस
- वास्को-निजामुद्दीन गोवा एक्सप्रेस
#WATCH | Delhi: Some trains delayed due to fog and low visibility in the national capital; Visuals from New Delhi Railway Station pic.twitter.com/V6V3QU4hIq
— ANI (@ANI) December 27, 2023
विमानों के संचालन में भी देरी
दिल्ली एयरपोर्ट पर कम विजिबिलिटी की वजह से 30 विमानों को लैंडिंग और टेक ऑफ में देरी हुई है। हवाई अड्डे के अधिकारियों ने बताया कि कम विजिबिलिटी की वजह से कुछ विमानों को डायवर्ट किए जाने की संभावना है। दिल्ली एयरपोर्ट की ओर से जानकारी दी गई कि अब तक 12 उड़ानें जयपुर, लखनऊ की ओर डायवर्ट की गईं।।भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने कई राज्यों में घने कोहरे को लेकर ऑरेंज और येलो अलर्ट (IMD Alert for Fog) जारी किया है।