त्रिपुरा में अपराधियों के खिलाफ एक्शन के मूड में राज्य सरकार, संगठित अपराध पर नकेल के लिए एसटीएफ का गठन
त्रिपुरा के मुख्यमंत्री माणिक साहा ने शनिवार को कहा कि संगठित आपराधिक समूहों से निपटने के लिए एक विशेष कार्यबल (एसटीएफ) का गठन किया गया है। उन्होंने कहा कि एसटीएफ का राज्यव्यापी क्षेत्राधिकार होगा और यह राज्य पुलिस की अपराध शाखा के अधीन कार्य करेगा। File Photo
By Jagran NewsEdited By: Devshanker ChovdharyUpdated: Sun, 30 Apr 2023 06:00 AM (IST)
अगरतला, पीटीआई। त्रिपुरा के मुख्यमंत्री माणिक साहा ने शनिवार को कहा कि संगठित आपराधिक समूहों से निपटने के लिए एक विशेष कार्यबल (एसटीएफ) का गठन किया गया है। उन्होंने कहा कि एसटीएफ का राज्यव्यापी क्षेत्राधिकार होगा और यह राज्य पुलिस की अपराध शाखा के अधीन कार्य करेगा।
अपराधों के खिलाफ होगी तत्परता से कार्रवाई
साहा ने अपने इंटरनेट मीडिया पोस्ट में कहा कि संगठित आपराधिक गिरोहों और ऐसे अन्य अपराधों के खिलाफ पूरी तत्परता से कार्रवाई की जाएगी। एसटीएफ के गठन का राज्य सरकार का फैसला साहा की दिल्ली में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से मुलाकात के कुछ दिनों बाद आया है।