West Bengal Train Accident: पीड़ितों को मदद पहुंचाने के लिए टीम भेजेगी त्रिपुरा सरकार, मुख्यमंत्री ने रेल मंत्री से की बात
पश्चिम बंगाल में हुए रेल हादसे को लेकर त्रिपुरा के मुख्यमंत्री माणिक साहा ने रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव से बात की है। उन्होंने बताया कि यात्रियों को हर संभव मदद प्रदान करने के लिए पश्चिम बंगाल में कंचनजंगा ट्रेन दुर्घटना स्थल पर एक टीम भेज रही है। साथ ही रेलवे प्राधिकरण से राज्य में घायल हुए यात्रियों का डाटा भी मांगा जाएगा
पीटीआई, अगरतला। पश्चिम बंगाल में हुए भीषण रेल हादसे में 15 लोगों की मौत हो गई और 60 घायल हुए हैं। अब त्रिपुरा सरकार राज्य के यात्रियों को हर संभव मदद प्रदान करने के लिए पश्चिम बंगाल में कंचनजंगा ट्रेन दुर्घटना स्थल पर एक टीम भेज रही है। अधिकारी ने इस बारे में जानकारी दी है।
वहीं राज्य के गृह सचिव प्रदीप कुमार चक्रवर्ती ने कहा कि त्रिपुरा के मुख्यमंत्री माणिक साहा ने दुर्घटना पर रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव से बात की है और व्यक्तिगत रूप से स्थिति पर नजर रख रहे हैं। चक्रवर्ती ने कहा, 'कंचनजंगा एक्सप्रेस रविवार को अगरतला स्टेशन से रवाना हुई। हमने यह जांचने के लिए रेलवे प्राधिकरण से यात्री डेटा मांगा है कि क्या हमारे राज्य से कोई हताहत हुआ है।'
पीड़ितों को दिए जाएं 2 लाख रुपए
त्रिपुरा के गृह सचिव ने कहा कि कोलकाता के त्रिपुरा भवन से दो सदस्यीय टीम राज्य के संभावित पीड़ितों को हर संभव मदद देने के लिए रंगपानी में दुर्घटना स्थल के लिए रवाना होगी। टीम के आज शाम तक बागडोगरा हवाई अड्डे से घटनास्थल पर पहुंचने की उम्मीद है। राज्य सरकार ने दुर्घटना में किसी भी व्यक्ति की मृत्यु होने पर उसके निकटतम परिजन को 2 लाख रुपये और घायलों को चिकित्सा व्यय प्रदान करने का भी ऐलान किया है।अधिकारियों ने इस घटना की जानकारी देते हुए बताया कि पश्चिम बंगाल के दार्जिलिंग जिले में आज सुबह खड़ी अगरतला-सियालदह कंचनजंगा एक्सप्रेस के तीन पीछे के डिब्बे एक मालगाड़ी से टकरा जाने के कारण पटरी से उतर गए, जिससे कम से कम 15 यात्रियों की मौत हो गई और 60 अन्य घायल हो गए। बता दें कि भीषण रेल हादसे के मद्देनजर, कम से कम 19 ट्रेनें रद्द कर दी गईं हैं। वहीं, कुछ ट्रेनों का रूट डायवर्ट कर दिया गया है।
यह भी पढ़ें: West Bengal Train Accident Live Updates: सिलीगुड़ी में बागडोगरा एयरपोर्ट पर पहुंचे रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव, कुछ ही देर में घटनास्थल का करेंगे दौरा