देश और दुनिया में बढ़ गए हैं Tuberculosis के मरीज! WHO की रिपोर्ट में बताया- बन सकता है बड़ा खतरा
WHO की एक रिपोर्ट में कहा गया है कि 2020-2021 में विश्व में टीबी के मरीजों की संख्या और इससे होने वाली मौतों का आंकड़ा बढ़ गया है। भारत समेत कई देशों में इसके मरीज और मौतों के आंकड़े में तेजी आई है।
By Kamal VermaEdited By: Updated: Mon, 31 Oct 2022 11:09 AM (IST)
नई दिल्ली (आनलाइन डेस्क)। देश और दुनिया में एक बार फिर से टीबी के मामले बढ़ गए हैं। संयुक्त राष्ट्र की रिपोर्ट में इस और चिंता व्यक्त करते हुए इसके पीछे कोरोना महामारी को एक बड़ी वजह माना है। विश्व स्वास्थ्य संगठन की रिपोर्ट में कहा गया है कि वर्ष 2021 में इससे करीब 16 लाख मौत हुई हैं। रिपोर्ट की मानें तो इसमें दो वर्षों के दौरान करीब 14 फीसद की तेजी आई है। वर्ष 2019 में टीबी से मरने वालों का आंकड़ा 14 लाख था। विश्व स्वास्थ्य संगठन के अंतर्गत चलाए जा रहे ग्लोबल टीबी प्रेग्राम की डायरेक्टर टेरेजा कसाएवा का कहना है कि दो दशक में पहली बार इसे होन वाली मौतों के आंकड़ों में इतनी तेजी देखी गई है।
बढ़ गए टीबी के मरीज
डब्ल्यूएचओ की रिपोर्ट बताती है कि वर्ष 2021 में करीब एक करोड़ लोग इसकी चपेट में आए थे जो कि वर्ष 2020 के मुकाबले 4.5 फीसद अधिक हैं। बीते वर्ष इसके सबसे अधिक मरीब दक्षिण पूर्व एशिया में थे, जो करीब 45 फीसद तक थे। इसके बाद अफ्रीका में 23 पश्चिमी प्रशांत क्षेत्र में 18 फीसद लोग इस बीमारी से ग्रसित थे। डब्ल्यूएचओ का कहना है कोरोना महामारी ने दूसरी बीमारियों के इलाज पर जिस तरह से पाबंदी लगाई उसकी बदौलत इसमें ये बढ़ातरी देखने को मिली है। इसकी वजह से इस बीमारी को खत्म करने की मुहीम पर 2019 के बाद नकारात्मक असर पड़ा है। इसको खत्म करने की प्रगति धीमी पड़ गई और कोरोना महामारी की वजह से इसके लक्ष्य से पीछे रह गए।