Move to Jagran APP

तुर्की और अर्जेंटीना ने भारत से मधुर होते संबंधों पर जताई खुशी, G20 की सफल अध्यक्षता पर तारीफ के बांधे पुल

भारत में तुर्की के राजदूत फिरत सुनेल ने कहा है कि दोनों देशों के बीच संबंध मधुर हैं और अच्छी दिशा में आगे बढ़ रहे हैं। उन्होंने भारत की जी20 अध्यक्षता की तारीफ करते हुए इसे सफल बताया। सुनेल ने कहा कि तुर्की से उच्च स्तरीय प्रतिनिधिमंडल हर दो हफ्ते में जी20 बैठकों में भाग लेने के लिए भारत आते हैं।

By Jagran NewsEdited By: Abhinav AtreyUpdated: Wed, 13 Dec 2023 07:01 AM (IST)
Hero Image
तुर्की और अर्जेंटीना ने भारत से मधुर होते संबंधों पर जताई खुशी (फाइल फोटो)
एएनआई, नई दिल्ली। भारत में तुर्की के राजदूत फिरत सुनेल ने कहा है कि दोनों देशों के बीच संबंध "मधुर हैं और अच्छी दिशा में आगे बढ़ रहे हैं। उन्होंने भारत की जी20 अध्यक्षता की तारीफ करते हुए इसे सफल बताया।

समाचार एजेंसी एएनआई से बात करते हुए सुनेल ने कहा कि तुर्की से उच्च स्तरीय प्रतिनिधिमंडल हर दो हफ्ते में जी20 बैठकों में भाग लेने के लिए भारत आते हैं। उन्होंने दिल्ली में जी20 शिखर सम्मेलन में भाग लेने के लिए तुर्की के राष्ट्रपति रेसेप तैयप एर्दोगन की भारत की यात्रा को याद किया।

हमारे संबंध ऐतिहासिक हैं- तुर्की

भारत के तुर्की से संबंधों पर फिरत सुनेल ने कहा, "हमारे संबंध ऐतिहासिक हैं। आप जानते हैं कि हमारे संबंधों की जड़ें इतिहास में हैं और यह पिछले वर्षों में और मजबूत हुई है। मैं इस बात पर जोर देना चाहूंगा कि भारत के नेतृत्व में जी20 प्रेसेडेंसी बहुत सफल रहा। लगभग हर दो हफ्ते में हमारे मंत्रियों और उपमंत्रियों के साथ में तुर्की से उच्च-स्तरीय प्रतिनिधिमंडल आता रहा है।

बैठक का मतलब तुर्की-भारत का एक साथ आना है

जी20 कार्यक्रम में "हमारे राष्ट्रपति एर्दोगन, विदेश मंत्री और संसद के अध्यक्ष भारत में मौजूद थे, इसलिए यह बहुपक्षीय कार्यक्रम था, लेकिन यह सिर्फ बहुपक्षीय कार्यक्रम नहीं है। हर बैठक का मतलब तुर्की और भारत सरकार का एक साथ आना है। हमारे संबंध बहुत मधुर और अच्छी दिशा में जा रहे हैं।"

बुनियादी ढांचे को मजबूत करने के तरीकों पर चर्चा

बता दें कि एर्दोगन सितंबर में भारत की अध्यक्षता में आयोजित जी20 शिखर सम्मेलन में भाग लेने के लिए दिल्ली आए थे। जी20 शिखर सम्मेलन से इतर उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ द्विपक्षीय बैठक भी की थी और बुनियादी ढांचे को मजबूत करने के तरीकों पर चर्चा की।

अर्जेंटीना ने भारत से अपने रिश्तों को गहरा बताया

उधर, भारत में अर्जेंटीना के राजदूत ह्यूगो जेवियर गोब्बी ने भी भारत से अपने रिश्तों को गहरा और मधुर बताया है। उन्होंने कहा कि वह इससे बहुत संतुष्ट हैं कि पिछले कुछ सालों में दोनों देशों के बीच संबंध बढ़े हैं और आर्थिक, व्यापार, रक्षा, विज्ञान और प्रौद्योगिकी जैसे सभी क्षेत्रों में विकास हुआ है।

एएनआई के साथ एक साक्षात्कार में, ह्यूगो जेवियर गोब्बी ने कहा कि यह एक प्रक्रिया के तहत कई साल साल पहले शुरू हुई थी, लेकिन दोनों देशों के संबंध पिछले पांच सालों में बढ़ी है।

ये भी पढ़ें: 'गाजा-लेबनान से लेकर समुद्री यातायात की सुरक्षा पर चर्चा', एस जयशंकर ने इजरायली विदेश मंत्री एली कोहेन से बात की