Turkiye Earthquake: भारत के जूली, रोमियो, हनी और रैम्बो... NDRF के साथ मिलकर बचाव अभियान में जुटा डॉग स्क्वॉयड
Turkiye Earthquake NDRF की टीम के साथ चार सदस्यीय डॉग स्क्वाड को भी तुर्किये में भूकंप प्रभावित क्षेत्रों में बचाव अभियान के लिए भेजा गया है। चार सदस्यीय डॉग स्क्वाड में शामिल जूली रोमियो हनी और रैम्बो भूकंप प्रभावित तुर्किये में बचाव अभियान में लगे हुए हैं।
By AgencyEdited By: Mohd FaisalUpdated: Wed, 08 Feb 2023 01:06 PM (IST)
नई दिल्ली, एजेंसी। तुर्किये और सीरिया में आए विनाशकारी भूकंप में अब तक 8 हजार लोगों की मौत हो गई है और ये आंकड़ा लगातार बढ़ता ही जा रहा है। ऐसे में दुनियाभर के देशों से तुर्किये व सीरिया में मदद के लिए टीमें भेजी गई है। भारत की ओर से भी NDRF व मेडिकल टीमें तुर्किये भेजी गई है, जिनमें चार सदस्यीय डॉग स्क्वायड भी शामिल है।
चार सदस्यीय डॉग स्क्वाड भी बचाव अभियान में जुटे
चार सदस्यीय डॉग स्क्वाड में शामिल जूली, रोमियो, हनी और रैम्बो भूकंप प्रभावित तुर्किये में बचाव अभियान में लगे हुए हैं। बता दें कि आपदा प्रभावित क्षेत्रों में बचाव अभियानों के दौरान सूंघने और अन्य महत्वपूर्ण कौशल के विशेषज्ञ विशेष रूप से प्रशिक्षित लैब्राडोर नस्ल के डॉग स्क्वाड को मंगलवार को भारत से 101 सदस्यीय टीम के साथ तुर्किये के लिए रवाना किया गया था।
भूकंप प्रभावित क्षेत्र में बचाव अभियान है जारी
ये डॉग स्क्वायड तुर्किये के उन भूकंप प्रभावित क्षेत्रों में खोज और बचाव अभियान में लगे हुए हैं, जो सोमवार को बड़े पैमाने पर भूकंप से तबाह हो गए थे। एनडीआरएफ के महानिदेशक अतुल करवाल ने समाचार एजेंसी एएनआई को बताया कि डॉग स्क्वायड और 101 टीम के सदस्य हर तरह से आत्मनिर्भर हैं और सभी आवश्यक अत्याधुनिक खोज व बचाव और व्यक्तिगत सुरक्षा उपकरणों से लैस हैं। अधिकारी ने कहा कि एनडीआरएफ की टीम तुर्किये के स्थानीय अधिकारियों को जरूरत के मुताबिक राहत और बचाव कार्यों में मदद करेगी।