Move to Jagran APP

केरल में एसडीपीआइ नेता की हत्या में दो गिरफ्तार, भाजपा नेता रंजीत श्रीनिवास की हत्या के मामले में भी मिले अहम सुराग

एक के बाद एक दो नेताओं की हत्या के एक दिन बाद केरल पुलिस ने इस मामले में दो लोगों को गिरफ्तार किया है। केरल के डीजीपी अनिल कांत ने दोनों हत्याओं के मद्देनजर पुलिस को एहतियाती कदम उठाने के निर्देश दिए हैं।

By Krishna Bihari SinghEdited By: Updated: Mon, 20 Dec 2021 08:31 PM (IST)
Hero Image
दो नेताओं की हत्या के एक दिन बाद केरल पुलिस ने इस मामले में दो लोगों को गिरफ्तार किया है।
अलपुझा/कोच्चि, पीटीआइ। एक के बाद एक दो नेताओं की हत्या के एक दिन बाद केरल पुलिस ने इस मामले में दो लोगों को गिरफ्तार किया है। केरल पुलिस ने सोमवार को बताया कि एसडीपीआइ नेता केएस शान की हत्या के सिलसिले में दो लोगों प्रसाद और रतीश को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने दावा किया कि भाजपा नेता रंजीत श्रीनिवास की हत्या के मामले में उसे अहम सुराग मिले हैं। इन दोनों मामलों की जांच के लिए गठित विशेष जांच दल का नेतृत्व एडीजी (कानून-व्यवस्था) विजय सखारे कर रहे हैं।

केरल के डीजीपी अनिल कांत ने दोनों हत्याओं के मद्देनजर पुलिस को एहतियाती कदम उठाने के निर्देश दिए हैं। साथ ही पुलिस अधिकारियों को अभी सिर्फ आपात स्थिति में छुट्टी लेने की अनुमति दी गई है। वहीं, मुख्यमंत्री पी. विजयन ने दोनों अपराधों में शामिल लोगों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई का आश्वासन दिया है।

वहीं केंद्रीय गृह राज्यमंत्री नित्यानंद राय ने कहा है कि केरल में कानून और व्यवस्था खत्म हो गई है इसीलिए राजनीतिक मतभेदों पर भी राज्य में हत्याएं हो रही हैं। उन्होंने राज्य की एलडीएफ सरकार से यह सुनिश्चित करने को कहा कि भाजपा नेताओं और कार्यकर्ताओं पर आगे से कोई हमला न हो।

दिवंगत भाजपा नेता श्रीनिवास को श्रद्धांजलि अर्पित करने पहुंचे नित्यानंद ने सोमवार को कहा, लोकतंत्र के लिए यह बिल्कुल ठीक नहीं है कि अपराधी सड़कों पर खुलेआम घूम रहे हैं और लोगों की उनके घरों के भीतर हत्या की जा रही है जैसे भाजपा के ओबीसी मोर्चा के प्रदेश सचिव रंजीत श्रीनिवास की हुई है। उन्होंने कहा कि दक्षिण के इस राज्य में जो कुछ हो रहा है वह शर्मनाक है और राज्य सरकार को कानून-व्यवस्था की स्थिति में सुधार करना चाहिए। श्रीनिवास की हत्या राज्य सरकार की तुष्टिकरण की राजनीति और भाजपा नेताओं व कार्यकर्ताओं के जीवन की रक्षा करने में विफलता को दर्शाती है। पिछले कुछ वर्षो में केरल में 200 से ज्यादा भाजपा नेताओं व कार्यकर्ताओं की हत्या हो चुकी है।

इससे पहले सुबह केरल पहुंचने पर उन्होंने कहा कि केरल सरकार किसी भी तरीके से राज्य में भाजपा की बढ़ती लोकप्रियता को कुचलने की कोशिश कर रही है। इनमें श्रीनिवास और अन्य पार्टी कार्यकर्ताओं की हत्या में शामिल लोगों को बचाना शामिल है। हमलावरों के एक समूह ने रविवार सुबह अलपुझा में श्रीनिवास की उनके घर में परिवार के सामने फंदे पर लटकाकर हत्या कर दी थी। पुलिस के मुताबिक उसे संदेह है कि यह हत्या सोशल डेमोक्रेटिक पार्टी आफ इंडिया (एसडीपीआइ) के प्रदेश सचिव केएस शान की शनिवार रात हुई हत्या का बदला लेने के लिए की गई है। इस बीच, केंद्रीय मंत्री वी. मुरलीधरन ने श्रीनिवास की हत्या को इस्लामी आतंकी समूहों का काम बताया है।