Move to Jagran APP

Chennai News: पुलिस के साथ मुठभेड़ में दो हिस्ट्रीशीटर की मौत, कई अपराधों में वांछित थे दोनों अपराधी

Chennai Newsएआईएडीएमके के एक पदाधिकारी की हत्या में कथित तौर पर शामिल लंबे आपराधिक रिकॉर्ड वाले दो लोगों को पुलिस ने गुरुवार को उपनगरीय शोलावरम के पास मार गिराया। यह दोनों ही अपराधी कई अपराधों में वांछित थे। इन दोनों अपराधियों को पकड़ने के लिए पुलिस ने चार विशेष टीमों का गठन किया था। पुलिस टीम ने भागने की उनकी कोशिश को विफल करते हुए दोनों पर गोली चला दी।

By AgencyEdited By: Babli KumariUpdated: Thu, 12 Oct 2023 11:08 AM (IST)
Hero Image
चेन्नई में दो हिस्ट्रीशीटरों की हुई मौत (प्रतिकात्मक फोटो)
पीटीआई, चेन्नई। ऑल इंडिया अन्ना द्रविड़ मुनेत्र कषगम (अन्नाद्रमुक) के एक पदाधिकारी की हत्या में कथित तौर पर शामिल दो हिस्ट्रीशीटर बृहस्पतिवार को चेन्नई के शोलावरम के पास पुलिस पर हमला कर भागने की कोशिश के दौरान मारे गए। इस मुठभेड़ में दोनों अपराधियों की मौत हो गई। 

पुलिस ने बताया कि एक विशेष पुलिस दल मुथु सर्वनन और ‘संडे’ सतीश को नयी दिल्ली से गिरफ्तार कर यहां लाया। स्थानीय पुलिस उन्हें पुलिस थाने ले जा रही थी लेकिन रास्ते में उन्होंने पुलिस दल पर हमला कर दिया। यह हमला शोलावरम के पास किया गया जिसके बाद मुथु सर्वनन और ‘संडे’ सतीश ने भागने की कोशिश की।

पुलिस दल ने भागने की उनकी कथित कोशिश को नाकाम कर दिया और दोनों पर गोली चलाई। दोनों हिस्ट्रीशीटर कई आपराधिक मामलों में वांछित थे। दोनों अगस्त में रेड हिल्स के पास पदियानल्लूर में अन्नाद्रमुक के एक पूर्व पदाधिकारी पार्थिबन (54 साल) की हत्या में भी शामिल थे।

दोनों अपराधियों को पकड़ने के लिए बनाई गई थी चार विशेष टीमें 

इस मामले में आवडी पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज का विश्लेषण किया और अपराधियों का पता लगाने और उन्हें पकड़ने के लिए चार विशेष टीमें बनाई गईं।

एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया कि एक टीम गोपनीय सूचना के आधार पर राष्ट्रीय राजधानी गई और बुधवार को दोनों वांछित बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया। उन्हें यहां लाया गया। आगे की पूछताछ के लिए उन्हें स्थानीय पुलिस थाने ला रही थी, तभी दोनों ने पुलिस पर हमला कर भागने की कोशिश की।

यह भी पढ़ें- Israeli Palestinian: शशि थरूर के बयान पर पूर्व इजरायली दूत ने दी अपनी प्रतिक्रिया, कांग्रेस नेता ने दी सफाई

यह भी पढ़ें- 'किसी राजनेता के लिए जनता का इतना प्यार नहीं देखा', ऑस्ट्रेलिया की संसद के स्पीकर ने PM मोदी की तुलना रॉकस्टार से की