Move to Jagran APP

जम्मू में 200 और कठुआ में 337 बंकर बनकर तैयार; 569 का निर्माण कार्य जारी

जम्मू जिले में 300 से अधिक बंकर बनकर तैयार हो गए हैं, जबकि 200 बंकरों का निर्माण कार्य तेजी से जारी है।

By Nancy BajpaiEdited By: Updated: Sun, 10 Feb 2019 08:04 AM (IST)
Hero Image
जम्मू में 200 और कठुआ में 337 बंकर बनकर तैयार; 569 का निर्माण कार्य जारी
जम्मू, राज्य ब्यूरो। जम्मू जिले में 300 से अधिक बंकर बनकर तैयार हो गए हैं, जबकि 200 बंकरों का निर्माण कार्य तेजी से जारी है। कठुआ जिला में 337 बंकर बनकर तैयार हो गए हैं और 569 का निर्माण कार्य जारी है। यह जानकारियां डिप्टी कमिश्नर और कठुआ के अधिकारी ने डिवीजनल कमिश्नर जम्मू को दी।

डिवीजनल कमिश्नर संजीव वर्मा ने डिप्टी कमिश्नरों के साथ बैठक में बंकरों के कामकाज की समीक्षा की। सांबा, पुंछ और राजौरी के अधिकारियों ने अपने अपने सीमांत इलाकों में बनाए जा रहे बंकरों के कामकाज की प्रगति बताई।

डिवीजनल कमिश्नर ने कहा कि बंकरों का निर्माण कार्य तेजी के साथ पूरा किया जाए। निर्धारित समय में बंकर पूरे किए जाएं। इससे पहले संजीव वर्मा ने पटनीटॉप, बटोत, सनासर व उसके साथ जुड़े पर्यटन के इलाकों में विकास कार्यों का जायजा लिया। उन्होंने मेडिसिटी के लिए जगह की पहचान करने के लिए कहा। बटोत में इंटरनेशनल स्तर का स्टेडियम बनाने के लिए जगह की पहचान करने के लिए कहा। कमेटी बनाने के निर्देश दिए गए।