तमिलनाडु के डिप्टी सीएम बनाए जा सकते हैं उदयनिधि स्टालिन, विधानसभा सत्र में घोषणा होने की संभावना
तमिलनाडु के युवा कल्याण और खेल विकास मंत्री उदयनिधि स्टालिन को राज्य का उप मुख्यमंत्री नियुक्त किए जाने की संभावना है। DMK जून के दूसरे सप्ताह में आयोजित विधानसभा सत्र के दौरान इसकी घोषणा कर सकती है। इसके साथ ही अन्नाद्रमुक के मजबूत गढ़ सलेम जिले से एकमात्र द्रमुक विधायक पनामाराथुपट्टी राजेंद्रन को मंत्रिमंडल में स्थान दिया जा सकता है।
आईएएनएस, चेन्नई। तमिलनाडु के युवा कल्याण और खेल विकास मंत्री उदयनिधि स्टालिन को जून के दूसरे सप्ताह में आयोजित विधानसभा सत्र के दौरान राज्य का उप मुख्यमंत्री नियुक्त किए जाने की संभावना है। इसके साथ ही अन्नाद्रमुक के मजबूत गढ़ सलेम जिले से एकमात्र द्रमुक विधायक पनामाराथुपट्टी राजेंद्रन को मंत्रिमंडल में स्थान दिया जा सकता है।
विधानसभा सत्र में विभिन्न विभागों की अनुदान मांगों पर बहस प्रमुख एजेंडा होगी। यह लोकसभा चुनावों की घोषणा और आदर्श आचार संहिता लागू होने के कारण अटक गई हैं। द्रमुक के वरिष्ठ नेता ने बताया कि अनुदान की मांगों पर बहस के दौरान कुछ बड़ी घोषणाएं की जाएंगी।