Move to Jagran APP
5/5शेष फ्री लेख

Ukraine Russia Conflict: यूक्रेन के राष्ट्रपति जेलेंस्की ने PM मोदी को लिखा पत्र, की मानवीय सहायता की मांग

यूक्रेन के राष्ट्रपति वलोडिमिर जेलेंस्की ने प्रधानमंत्री को एक पत्र लिखा है। इस पत्र में जेलेंस्की ने पीएम मोदी से दवाओं और चिकित्सा उपकरणों की आपूर्ति करने का अनुरोध किया है। यूक्रेन के प्रथम उप विदेश मंत्री एमीन दजापरोवा ने ये पत्र मीनाक्षी लेखी को सौंपा है।

By AgencyEdited By: Versha SinghUpdated: Wed, 12 Apr 2023 11:55 AM (IST)
Hero Image
यूक्रेन के राष्ट्रपति जेलेंस्की ने PM मोदी को लिखा पत्र

नई दिल्ली, एजेंसी। यूक्रेन के राष्ट्रपति वलोडिमिर जेलेंस्की ने प्रधानमंत्री को एक पत्र लिखा है। इस पत्र में जेलेंस्की ने पीएम मोदी से दवाओं और चिकित्सा उपकरणों की आपूर्ति करने का अनुरोध किया है।

जेलेंस्की ने लिखा PM मोदी को लिखा पत्र

बता दें कि यूक्रेन के प्रथम उप विदेश मंत्री एमीन दजापरोवा ने राष्ट्रपति वलोडिमिर जेलेंस्की द्वारा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के लिए लिखा गया एक पत्र भारत सरकार को सौंपा है, जिसमें दवाओं और चिकित्सा उपकरणों सहित अतिरिक्त मानवीय आपूर्ति का अनुरोध किया गया है।

मंत्री, जो 10 से 12 अप्रैल के बीच भारत की आधिकारिक यात्रा पर थे, ने मंगलवार को यूक्रेन के राष्ट्रपति द्वारा प्रधानमंत्री मोदी को संबोधित पत्र, विदेश राज्य मंत्री मीनाक्षी लेखी को सौंपा। इसकी जानकारी विदेश मंत्रालय की ओर से बुधवार को जारी एक बयान में दी गई है।

फॉरेन मेडिकल छात्रों को परीक्षा की मिलेगी अनुमति

भारतीय मेडिकल छात्रों के मुद्दे पर, झापरोवा ने उल्लेख किया कि यूक्रेन विदेशी मेडिकल छात्रों (foreign medical students) को अपने देश के अधिवास में एकीकृत राज्य योग्यता परीक्षा (Unified State Qualification Exam) देने की अनुमति देगा।

विदेश मंत्रालय में सचिव (पश्चिम) संजय वर्मा (Secretary Sanjay Verma) के साथ मुलाकात के दौरान झापरोवा ने उन्हें यूक्रेन की मौजूदा स्थिति के बारे में जानकारी दी।

यूक्रेन में पुनर्निर्माण भारतीय कंपनियों के लिए अवसर

आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि यूक्रेनी मंत्री ने यह भी प्रस्ताव दिया कि यूक्रेन में बुनियादी ढांचे का पुनर्निर्माण भारतीय कंपनियों के लिए एक अवसर हो सकता है।

विदेश मंत्रालय में सचिव (पश्चिम) संजय वर्मा ने बताया कि भारत ने यूक्रेन को दवाएं, चिकित्सा उपकरण प्रदान किए हैं और स्कूल बसें प्रदान करेगा।दोनों पक्ष परस्पर सुविधाजनक तारीख पर कीव में विदेश कार्यालय परामर्श के अगले दौर के आयोजन पर सहमत हुए हैं।

संजय वर्मा ने की झापरोवा से बातचीत

सूत्रों ने कहा कि वर्मा के साथ द्विपक्षीय वार्ता के दौरान झापरोवा ने आर्थिक, रक्षा, मानवीय सहायता के साथ-साथ आपसी हित के वैश्विक मुद्दों पर चर्चा की।

विदेश मंत्रालय ने कहा कि दोनों पक्षों के बीच अंतर-सरकारी आयोग की अगली बैठक (meeting of the Inter-governmental commission) भारत में होगी।

विदेश मंत्रालय ने कहा कि भारतीय मेडिकल छात्रों के मुद्दे पर, उप विदेश मंत्री ने उल्लेख किया कि यूक्रेन विदेशी मेडिकल छात्रों को उनके देश में एकीकृत राज्य योग्यता परीक्षा देने की अनुमति देगा।

कोई सैन्य समाधान नहीं हो सकता- PM मोदी

यूक्रेन और रूस के बीच युद्ध पिछले साल फरवरी में शुरू हुआ था, प्रधानमंत्री मोदी ने रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के साथ-साथ यूक्रेनी नेता जेलेंस्की से भी फोन पर कई बार बातचीत की है।

पिछले साल 4 अक्टूबर को राष्ट्रपति जेलेंस्की के साथ फोन पर हुई बातचीत में मोदी ने कहा था कि कोई सैन्य समाधान नहीं हो सकता है और भारत किसी भी शांति प्रयासों में योगदान देने के लिए तैयार है।