'यह कोई हिंदू-मुस्लिम का मुद्दा नहीं है' UCC पर मनोज झा और कपिल सिब्बल ने मोदी सरकार पर उठाए सवाल
समान नागरिक संहिता पर पीएम मोदी के बयान के बाद ये अटकलें लगाई जा रही है कि आगामी मानसून सत्र में यूसीसी बिल को सरकार संसद में पेश कर सकती है। एक तरफ जहां भाजपा शिवसेन (उद्धव) और आम आदमी पार्टी इस कानून को देशभर में लागू करने की वकलात कर रहे हैं वहीं कांग्रेस समेत कई विपक्षी पार्टियां यूसीसी का विरोध कर रही है।
विपक्षी नेताओं ने यूसीसी का किया विरोध
शनिवार को समाचार एजेंसी पीटीआइ से बातचीत करते हुए राज्यसभा सांसद मनोज झा ने इस विषय पर अपनी प्रतिक्रिया दी। उन्होंने कहा, यह कोई हिंदू-मुस्लिम मुद्दा नहीं है, कई लोग इसे वैसा दिखाने की कोशिश कर रहे हैं।' उन्होंने आगे कहा,वे (भाजपा) हिंदुओं में विविधता के बारे में क्या करेंगे?।VIDEO | "This is not a Hindu-Muslim issue, many are trying to portray it as that. What will they (BJP) do about the diversity in Hindus?" says RJD leader Manoj Jha on Uniform Civil Code. pic.twitter.com/5tiU6Cs5wp
— Press Trust of India (@PTI_News) July 1, 2023
VIDEO | "What does the prime minister mean by UCC? He must first articulate what it means. We still don't know what's on the table," says Rajya Sabha MP Kapil Sibal on PM Modi's Uniform Civil Code remark. pic.twitter.com/SCjia1PBpZ
— Press Trust of India (@PTI_News) July 1, 2023
यूसीसी पर पीएम मोदी ने क्या कहा?
पीएम मोदी ने समान नागरिक संहिता (UCC) की भी वकालत करते हुए कहा कि विपक्षी दल समान नागरिक संहिता का राजनीतिक फायदे के लिए इस्तेमाल कर रहे हैं।उन्होंने आगे कहा है,देश भी समान अधिकारों की बात करता है। सुप्रीम कोर्ट ने भी यूसीसी लागू करने को कहा है। इसके अलावा उन्होंने ये भी कहा कि भाजपा,मुस्लिम समुदाय के लोगों से संपर्क करते हुए उनके भ्रमको दूर करेगी।"